gadar ek prem katha review : तारा सिंह की गूँज, उदित नारायण के गाये गाने और एक धाँसू फिल्म जो आज भी लोगो को उतनी ही पसंद है जितनी उस वक़्त थी.

तारीख थी 15 June 2001. दिन था शुक्रवार का. उस वक़्त यह मामूली शुक्रवार था. क्योंकि जैसे कई बार कई फ़िल्में आपस में कई शुक्रवारों को भीड़ी थी, तो इसमें शायद कोई नयी बात नहीं थी.

मामूली बात इसीलिए भी थी की इससे पहले अक्सर देखा गया था की जैसे पहले भी कई शुक्रवार को दो फ़िल्में आपस में भीड़ी है और दोनों में से कोई एक ही सफल हो पाई है. तो इस बार भी कुछ अलग की उम्मीद लोगो को नहीं थी.

LAGAAN आमिर खान की फ़िल्म. जो आजादी की जंग और अंग्रेजो से लड़ने की जंग इस बार क्रिकेट के स्वरुप से दिखा रही थी. जिसमे A. R. रेहमान का बड़ा ही खूबसूरत म्यूजिक था. फ़िल्म तीन घंटे लम्बी थी.

Gadar :Ek Prem Katha इसमें SUNNY DEOL थे. यह आजादी के बाद हुए दोनों देशो के नुकसान के बीच एक प्यार की कहानी बता रही थी. इसमें संगीत दिया था उत्तम सिंह ने. जो ऐ आर रेहमान जितने प्रसिद्ध तो नहीं थे मगर उनका इस फ़िल्म में म्यूजिक और उदित नारायण के गाये गाने आज भी लोगो को याद है.

दोनों फ़िल्में रिलीज़ हुई. Gadar :Ek Prem Katha ने ग़दर मचा दिया. आमिर खान की फ़िल्म Lagaan को पहले दिन के कलेक्शन में पछाड़ दिया. मगर फिर भी संशय यह था की क्या यह ग़दर आगे भी ऐसा ही तहलका मचा पाएगी ?.

दूसरी ओर लगान को मिल रही लगातार तारीफों के कारण थोड़ा संशय होने लगा की कहीं ग़दर लगातार बढ़ रही सफलता से गिर ना जाए. मगर ऐसा नही हुआ. फिल्म बहुत तगड़ी सुपरहिट साबित हुई. तो आइये जानते है की वो कौनसे कारण थे जिससे यह फिल्म इतनी तगड़ी हिट हुई.

gadar ek prem katha review

कहानी/डायलॉग

जैसा की हम सब जानते है. बेहतरीन स्टोरी. जिसमे कहानी के दो फेज थे. पहला आजदी से पहले का. जहाँ तारा और सकीना का प्यार पनपते दिखाया.

तो दूसरे फेज में आज़ादी के बाद भारत पाकिस्तान का विभाजन और इससे बने रोष, दंगों, लड़ाई के बीच तारा और सकीना के प्यार का मजबूत नींव की तरह ठीके रहना दिखाया गया था.

Gadar : Ek Prem Katha की बेहतरीन कहानी के साथ साथ इसके बड़े ही धाँसू डायलॉग आज भी लोगो को याद है. जिसमे मशहूर डायलॉग ” हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है और ज़िंदाबाद रहेगा ” जैसे कई देशभक्ति और रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग थे.

इस फिल्म की कहानी लिखी थी शक्तिमान ने. सुपर हीरो शक्तिमान ने नही. शक्तिमान नाम के लेखक जो इस फिल्म के लिए सच में शकिमान साबित हुए.

संगीत

जहाँ एक ओर यह फुल मारधाड़ वाली फ़िल्म थी तो इसे थोड़ा नरम बनाने में सहायक का काम किया इस फ़िल्म के खूबसूरत मधुर संगीत ने . उदित नारायण के बड़े ही मेलोडियस गाने ” मुसाफिर जाने वाले “, ” उडजा काले कावा ” आज भी जब कानो में पड़ते है तो लगता है बस हो गया मेरा. बस यही स्वर्ग है. ये गाने ही स्वर्ग है.

फिल्म में संगीत दिया था उत्तम सिंह ने. जिन्होंने इसके अलावा फिल्म ” दिल तो पागल है में ” संगीत दिया था. इस गुमनाम म्यूजिक डायरेक्टर ने इस फिल्म के लिए ऐसे गाने बनाए जो काफी प्रचलित हो गए.

एक्टिंग

Sunny पाजी ने इस फ़िल्म में एक्टिंग नहीं की. उन्होंने इस किरदार को जीया था. हलकी फुल्की कॉमेडी करते हुए, हल्का फुल्का डांस करते हुए जहां एक ओर उनकी मासूमियत हमें दिखाई पड़ी. वही दूसरी ओर भारी भरकम आवाज़ से जब वो चिल्लाते थे अशरफ अली. तो सिनेमाहाल गूँज जाता था.

Sunny Deol के एक्शन सीन्स देखकर लगता था की सच में कोई ऐसा इंसान स्क्रीन पर लड़ाई कर रहा है जो जात से जाट है. देश के प्रति ईमानदार है और अपने प्यार के प्रति सच्चे है.

Sunny पाजी फ़िल्म के शुरुआत में मासूम थे मगर जब उनके सामने अशरफ अली जैसा किरदार हो. जिसे अमरीश पुरी साहब ने बड़े ही शानदार तरीके से निभाया हो तो तारा सिंह को भी खूखार होना पड़ा.

ग़दर फ़िल्म में सन्नी देओल और अमरीश पूरी के सीन बहुत ही धाँसू थे. साथ ही अमीशा पटेल का काम अच्छा था. मगर जब स्क्रीन पर सन्नी पाजी और अमरीश पूरी जैसे दिग्गज हो तो बाकी सब फीके पड़ जाते है.

ओवरआल – Gadar : Ek Prem Katha Review

ग़दर एक प्रेम कथा उस साल बहुत तगडी हिट रही थी. कारण इसकी धाँसू कहानी, सीट से ना उठने देने वाला स्क्रीनप्ले, तगड़े डायलॉग, तगड़े एक्शन सीन, खूबसूरत म्यूजिक. इन सबके मेल ने Gadar :Ek Prem Katha को बना दिया बॉलीवुड की एक कल्ट फ़िल्म.

जल्द ही ग़दर फ़िल्म का दूसरा पार्ट रिलीज़ होने वाला है. तो उम्मीद है की ग़दर 2 भी ग़दर 1 की तरह एक कल्ट फ़िल्म बन जाए. ग़दर 2 का टीज़र हाल ही में लांच हुआ है.

Gadar : Ek Prem Katha Re-Release collection ?

Gadar फिल्म को एक बार फिर से 9 जून को रिलीज़ किया. इसके कलेक्शन पहले दिन करीब 30 लाख थे तो दुसरे दिन कुछ उछाल के साथ 45 लाख तक पहुच गए और वीकेंड के बाद तक इसने करीब 1.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. तो इस हिसाब से लगता है की आज भी ग़दर फिल्म को चाहने वालो में कमी नही आई.

Gadar 2 Release date ?

Gadar 2 देशभर में 11 अगस्त 2023 में रिलीज़ होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.