Amazon Prime पर हाल ही में एक सीरीज रिलीज़ हुई है. जिसका नाम है Gen V. जो अमेज़न प्राइम की ही वन ऑफ़ द बेस्ट सीरीज ” द बॉयज ” का स्पिनॉफ है.
मगर यह सीरीज भी द बॉयज सीरीज की तरह खूब सारा सेक्स, नग्नता, खून खराबा और शानदार कंटेंट प्रस्तुत करती है. कौन सा सुपर ह्यूमन पता नही कौनसी ताकत लिए हुए है. और पता नही कौन सी सुपर पॉवर इस्तेमाल करके अचंभित कर दे. इसका संदेह लगातार सीरीज में बना रहता है.
तो आइये दोस्तों बात करते है Gen V के बारे में Gen V सीरीज के हिंदी Review में.
Gen V Review Hindi
Table of Contents
आपके दिमाग में सबसे पहला सवाल आ रहा होगा की आखिरी इस सीरीज का नाम GEN V क्यों है ?
Gen का मतलब है जनरेशन. क्योंकि इस सीरीज मे दिखाया है की अमेरिका मे एक स्पेशल किस्म का लिक्विड, जिसे कंपाउंड V कहा जाता है, शरीर मे डाला जाता है. जिससे इंसान सुपर ह्यूमन बन जाता है. तो इस कंपाउंड V के द्वारा साधारण इंसानों से इतर एक अलग किस्म की इंसानी किस्म बनाई जा रही है. जो एक तरह से अलग तरह की जनरेशन है.
द बॉयज मे भी इस कंपाउंड V को ही कारण बताया है सुपरह्यूमन के उत्पन्न के पीछे. तो इसी कारण इस सीरीज का नाम रखा गया है GEN V.
तो Gen V आखिरी कैसी सीरीज है ? देखी जा सकती है या नहीं ?
इसका सीधा जवाब है बेशक़. जरूर. अगर आपने द बॉयज सीरीज देखी है तो इस सीरीज का कनेक्शन द बॉयज से है. मगर यह द बॉयज से भी खतरनाक और हिंसक है. इसकी बेहतरीन कहानी, स्क्रीनप्ले, एक्शन सीन्स, हिंसा ( जो द बॉयज के वर्ल्ड की एक चिन्नात्म विशेषता बन गयी है ) इसे अलग लेवल पर पहुंचा देते है.
Gen V की कहानी
जेन V दरअसल द बॉयज के संसार का एक भाग है. और द बॉयज कॉमिक बुक पर आधारित है. जिसे लिखा है गार्थ इंनिस और डेरिक रॉबर्ट्सन ने.
इसकी कहानी है अमेरिका मे स्थित एक स्कूल की. जहाँ सिर्फ उन्हीं बच्चों को प्रवेश मिलता है. जो सुपर ह्यूमन हो. मेरी मुरोउ को भी अपनी ख़ास पावर के कारण यहाँ एडमिशन मिलता है. जहाँ उसकी पहचान उसकी रूम पार्टनर एम्मा मेयर और कॉलेज के दोस्त ल्यूक, आन्द्रे, केट, जॉर्डन से होती है.
जल्द ही कहानी अपनी बेहतरीन स्क्रीनप्ले को ध्यान मे रखते हुए आगे बढ़ती है. मेरी मुरोउ और उसके दोस्तों को उस स्कूल या कॉलेज के कुछ राज पता चलते है. जिसमे मुख्य है ल्यूक के भाई को कैद कर पड़ताड़ित किया का जाना.
GEN V की कहानी मे कॉमेडी है, सस्पेंस भी है, सेक्स है और खूब हिंसा है. जो इसकी कहानी मे एक पकड़ बनाये रखती है. इसे मजेदार बनाये रखती है.
Gen V कास्ट
Gen V सीरीज में Jaz Sinclair ने मेरी मुरोउ की भूमिका निभाई है. उनका काम बेहतरीन है. साथ ही उनकी रूममेट का किरदार निभाने वाली Lizze Broadway का काम शानदार है. उन्होंने एम्मा का किरदार निभाया है. जो सीरीज के शुरुआत मे एक साइड किरदार लगता है. मगर सीरीज की बेहतरीन राइटिंग की बदौलत मुख्य किरदारों की श्रेणी मे आ जाता है.
इनके अलावा भी बहुत सारे किरदार है. सभी एक्टर्स के बारे मे ज़्यादा जानकारी ले लिए विकिपीडिया पढ़ लो यार.
ओवरआल – Gen V Review Hindi
तो अगर सार मे देखा जाए तो GEN V एक बेहतरीन सीरीज है. जो आपको परिवार के साथ तो कतई नहीं देखनी चाहिए. मगर देखनी जरूर चाहिए.
अगर आपने द बॉयज देखी है. और आपको द बॉयज पसंद आयी है. ( मुमकिन है की पसंद आई ही होंगी ) तो बेशक़ आपको यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए.
इसके मजबूत लेखन के लिए. जो कहानी मे कॉमेडी, सीरियसनेस, नुडिटी और हिंसा मे बेहतरीन तालमेल बैठाता है.
जेन वी आपको जरूर देखनी चाहिए इसके बेहतरीन निर्देशन के लिए.
और द बॉयज और gen V मे इतनी हिंसा दिखा दी जाती है. की आपको वो हिंसा ही पसंद आने लगती है.
इसको IMDB पर 7.9 रेटिंग दी गयी है. साथ ही रॉटन टोमेटो ने इसे 97% पॉजिटिव रिव्यु दिया है.
तो ओवरआल देखा जाए तो Gen V एक Worth Watch सीरीज है.