Golden globe awards 2024 winners list in hindi | Full analysis of golden globe awards 2024 in hindi

साल 2023 बीत चुका है. और अब इस नए साल की शुरुआत में पिछले साल आई फिल्मो के पुरुस्कार वितरण के बारे में बात की जायेगी. और इस अवार्डस की श्रंखला में हाल ही में वे Golden Globe Awards 2024 की घोषणा हुई. जिसमे क्रिस्टोफर नोलन की ओप्पेन्हेइमेर ने सबसे ज्यादा अवार्ड जीते.

Golden Globe awards 2024 के विनर्स की बात तो कई सारी जगह हो रही है. मगर क्यों उन फिल्मो, एक्टर्स, एक्ट्रेस या अन्य लोगो को विजेता घोषित किया गया यह कहीं बात नही हो रही है. तो आइये दोस्तों ekarwaan के इस आर्टिकल में हम बात करते है की है जिन फिल्मो, एक्टर, एक्ट्रेस ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 के विजेताओ की लिस्ट में अपनी जगह बनाई .आखिर उनको क्यों यह अवार्ड्स से नवाजा गया. J.

Golden globe awards 2024 winner full list and anaylsis of golden globe awards 2024

Golden globe awards 2024 – best picture

Golden Globe Awards 2024 में बेस्ट पिक्चर का अवार्ड्स दिया गया क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ” Oppenheimer ” को . परमाणु बम के जनक J.Robert Oppenheimer के जीवन पर आधारित यह फिल्म इस साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में छाई रही. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शको के द्वारा भरपूर प्यार मिला था. क्योकि ओप्पेन्हेइमेर फिल्म अपनी कहानी पर ज्यादा फोकस करती है ना की फिल्म को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए किस एक्शन या शोर शराबे पर.

वैसे भी हम में से कई लोग क्रिस्टोफर नोलन की फिल्मो के फैन है. अगर यह फिल्म तीन घंटे से लम्बी थी और बहुत सारे संवादों से भरी थी. मगर फिर भी यह फिल्म दर्शको और क्रिटिक्स का प्यार जीत पाई.

Golden Globe Awards 2024 – best male actor

Golden Globe Awards 2024 best male actor का अवार्ड मिला Cillian Murphy को. जी हाँ सिल्लियन मर्फी वही एक्टर है जिनको हम Peaky Blinders के एक्शन दर्शयो, स्लो मो वाले दर्शयो वाली रील्स में देखते है. इस फिल्म में सिल्लियन मर्फी ने जे. रोबर्ट ओप्पेन्हेइमेर का किरदार निभाया है. इस किरदार के दुःख, पीड़ा, मानसिक उथल पुथल को सिल्लियन मर्फी ने बहुत ही बखूबी से दिखाया है. हम में से बहुत लोगो ने पहले भी सिल्लियन मर्फी की एक्टिंग देखी होगी. मगर इस फिल्म में उनके द्वारा की गयी एक्टिंग बहुत शानदार थी. यही कारण था की ब्रेडली कूपर और leonardo Dcaprio जैसे मशहूर एक्टर्स को पछाड़ कर सिल्लियन मर्फी ने बेस्ट मेल एक्टर का गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2024 जीता.

Golden Globe Awards 2024 – Best Actress

Golden Globe Awards 2024 – Best Actress का अवार्ड जीता है लिली ग्लैडस्टोन ने. हॉलीवुड सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्देशक मार्टिन स्कोरसेसे की बनाई फिल्म ” किलर ऑफ़ द फ्लावर मून ” के लिए Lily Gladstone को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 का बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है.

Golden Globe Awards 2024 – Best Supporting Male Actor

Golden Globe Awards 2024 – Best Supporting Male Actor का अवार्ड दिया गया है मशहूर हॉलीवुड एक्टर Robert Downey Jr को. इससे पहले हम इन्हें मार्वल के मशहूर सुपर हीरो किरदार “आयरन मेन ” के रूप में देख चुके है. फिल्म ओप्पेन्हेइमेर में निभाया उनका किरदार लेविस स्ट्रास के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया है. फिल्म में उनका किरदार एक नेगेटिव किरदार है. रोबर्ट डाऊनि जूनियर को इस तरह का किरदार निभाते देखकर बहुत अच्छा लगा.

Golden Globe Awards 2024 – Best Supporting Actress

Golden Globe Awards 2024 – Best Supporting Actress का अवार्ड जीता है Da’Vine Joy Randolph नें. साल 2023 में आई कॉमेडी फिल्म ” द होल्डओवेर्स ” में उनके द्वारा निभाये मदर के किरदार के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया है. उनके अवार्ड जीतने से एक बार फिर यह साबित हो जाता है की टैलेंट के आगे खूबसूरती का झूठा दिखावा फीका पड़ जाता है. एक अश्वेत और शारीरिक रूप से वजन में ज्यादा मगर टैलेंट में जबरदस्त और टैलेंट के दम पर यह अवार्ड पाते देख अच्छा लगता है.

Golden Globe Awards 2024 – Best Motion Picture : Non english

Golden Globe Awards 2024 – Best Motion Picture : Non english केटेगरी में फ्रेंच फिल्म ” Anatomy Of a Fall ” ने अवार्ड जीता है. फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के बारे में है जो अपने पति की मौत के बाद उसे निर्दोष साबित करने के लिए कोर्ट केस लड़ रही है. एक बेहतरीन इमोशनल फिल्म. जिसमे बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा है.

Golden Globe Awards 2024 – Best Motion Picture : Animation

Golden Globe Awards 2024 – Best Motion Picture : Animation केटेगरी में ” द बॉय एंड द हेरॉन ” ने यह अवार्ड जीता है. जापान के एनीमे सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्देशक ” Hayao Miyazaki ” ने यह फिल्म बनाई है. इस फिल्म के अलावा इस केटेगरी में एक और जापान की एनीमे फिल्म थी जिसका नाम है ” suzume “. साथ ही पिछले साल खूब तारीफ बटोरने वाली फिल्म ” Spiderman : Across the spider verse ” भी इस फिल्म के सामने थी. मगर इन बाकी बेहतरीन एनीमेशन फिल्मो को पछाड़ते हुए ” The Boy and The Heron ” ने यह अवार्ड जीता.

यह थी गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 के विजेताओ की लिस्ट. अब देखने वाली बात यह होगी की इनमे से कितने विजेता इस साल के ऑस्कर अवार्ड्स में भी यह जीत दोहरा सकेंगे. तब तक के लिए टा-ड़ा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.