Indian police force review : कमजोर कहानी, घिसा पीटा एक्शन, दिमाग का दही कर देने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक और एक्टर्स की घटिया एक्टिंग वाली बकवास सीरीज

ऐसा लगता है जैसे रोहित शेट्टी साल 2011 से आगे कभी बढ़ ही नही पाए. क्योकि एक समय था जब हम भी खूब मोज लिया करते थे रोहित शेट्टी की फिल्मो की. उनकी फिल्मो के एक्शनस और कॉमेडी की. मगर जैसे जैसे समय आगे बढ़ा. हम भी आगे बढे. सिनेमा आगे बढ़ा. मगर रोहित शेट्टी का सिनेमा वहीं का वहीं रह गया. क्योकि हाल ही में अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई रोहित शेट्टी की पहली वेबसीरीज ” Indian Police Force ” को देखकर तो ऐसा ही लगा.

ऐसा लगता है जैसे ” Indian Police Force Web Series ” 100 करोड़ कमाने वाली पहली वेबसीरीज बन जायेगी. क्योकि जिस तरह से एक बेहद कमजोर कहानी को खींच खींच कर एक वेबसीरीज बना दिया गया. जिसमे एक्शन है, इमोशन है, कॉमेडी है, ड्रामा है, दिमाग का दही कर देने वाला पुलिस सायरन वाला बैकग्राउंड म्यूजिक है, कई स्लो मोशन सीन्स है और हाँ रोमांटिक गाना भी है. और जो नही है वो है इसके एक्टर्स की एक्टिंग. इन सबको मिलकर तो रोहित शेट्टी अपनी फिल्मो को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी सफलता दिला ही देते थे. मगर अफ़सोस यह वेबसीरीज की दुनिया है. यहाँ टिकट खिड़की नही चलती. यहाँ चलता है कंटेंट. असली कंटेंट. जो शायद रोहित शेट्टी साहब को समझ नही आया.

चलो आओ दोस्तों और बात करते है ” Indian Police Force Series ” के बारे में. और मजे लेते है आओ. क्योकि यह रिव्यु नही. यह भड़ास है. इस कदर की घटिया सीरीज के ऊपर भड़ास है.

Indian police force review

पुलिस Vs आतंकवादी – रोहित शेट्टी का पुराना फार्मूला कहानी

यह अगर फिल्म होती तो जरुर ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करती. क्योकि आजकल जिस तरह से देशभक्ति के सहारे कमजोर फिल्मे भी चल जा रही है. उस हिसाब से तो इस कहानी को लेकर रोहित शेट्टी एक 100 करोड़ क्लब की फिल्म तो बना ही सकते थे. आखिर रोहित शेट्टी ने क्या सोच कर इस कहानी पर वेबसीरीज बना दी. उनको पता होना चाहिए की वेबसीरीज की दुनिया में एक से एक बेहतरीन कहानी वाली सीरीज आ चुकी है.

सीरीज का नाम है ” इंडियन पुलिस फ़ोर्स “. तो सीधी सी बात है कहानी में काल्पनिक पुलिस फ़ोर्स होगी. जो काल्पनिक आतंकवादियों को पकड़ेगी. काल्पनिक इसलिए की ना तो पुलिस इंडियन लगती है और ना आतंकवादी आतंकवादी लगते है. इससे घटिया रूप से पुलिस और आतंवादियों को शायद बॉलीवुड सिनेमा की बड़ी बजट की फिल्मो या वेबसीरीज में आजतक नही दिखाया है.

” Indian Police Force Series ” की कहानी है दिल्ली पुलिस के बारे में. जो देश को बर्बाद कर देने वाले आतंकवादियों को पकड़ रही है. और बस यही है इसकी कहानी. इससे ज्यादा कुछ भी नही है. जो इसके ट्रेलर में दिखाई दे रही थी उतनी ही इसकी कहानी है.

हाँ बाकी कहानी में इमोशन है, ड्रामा है, रोमांस है और देश भक्ति है. मतलब की रोहित शेट्टी की ही Cop Universe की तीन फिल्मो ” सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी ” की कहानियों का मिश्रण है. इस सीरीज को देखते समय आप अनुमान लगा पाते हो की आगे कहानी में क्या होगा. इतनी प्रेडिक्टेबल कहानी है इसकी.

वेबसीरीज लोगो को इसलिए पसंद आती है क्योकि उनमे थोड़ी सी वास्तविकता होती है मगर फिल्म इंडियन पुलिस खासकर दिल्ली पुलिस को जिस तरह दिखाती है वो तो कतई relatable नही लगती. आखिर ऐसी कहानी को अमेज़न प्राइम ने कैसे हाँ कर दिया. यह मेरी समझ के बाहर है.

Sidharth Malhotra in Indian Police Force

ये नकली नकली क्या है ये नकली नकली

दिल्ली पुलिस नकली. उनका लहजा नकली. इंडिया गेट नकली. डबिंग नकली. कलाकारों की एक्टिंग नकली. उनका मेकअप नकली. डायलॉग नकली. भेंचो आतंकवादी भी बेढंगे तरीके से नकली, उनके बम नकली, आदिपुरुष को टक्कर देता नकली और घटिया VFX . रोहित शेट्टी की ” Indian Police Force ” इतनी नकली है की लगता है जैसे किसी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के सॉफ्टवेर के द्वारा डीप फेक विडियो बनाया गया है.

यह सीरीज इतनी नकली लगती है की सिद्धार्थ मल्होत्रा के मुह से निकलती गाली भी बेअसर लगती है. और विवेक ओबेराय और शिल्पा शेट्टी की ” तू ” ” तड़ाक ” वाली बोलचाल भी नकली लगती है. और हाँ उनकी एक्टिंग भी.

वेबसीरीज कंटेंट की यही खासियत होती है की वो रियल लोकेशन पर शूट होती है. मगर इस सीरीज को देखकर साफ़ पता चलता है की किस कदर भसड मचाया गया है इस सीरीज में. दिल्ली भी नकली.

रोहित शेट्टी का बेहतरीन क्राफ्ट ऐसा लगता है ऑस्कर ले जाएगा

किस बहन के भाई ने बोला था की रोहित भाई आप सीरीज बनाओ. जनता सिनेमाघरों में खिंची चली आएगी. वो सीरियस ले गए इस बात को. और एक फिल्म को खींच खींच कर वेबसीरीज में बदल दिए.

रोहित शेट्टी के 100 करोड़ कमाई वाले फार्मूला पर बनी इस सीरीज में इमोशन है, ड्रामा है, एक्शन है, कॉमेडी है, पुलिस का सायरन वाला बेहद घटिया बैकग्राउंड म्यूजिक है जो एक समय बाद एम्बुलेंस का सायरन सुनाई देने लगता है, विवेक ओबराय की ऑस्कर लेवल की एक्टिंग है, शिल्पा शेट्टी का साइज़ जीरो फिगर है ( एक्टिंग तो उन्होंने की ही नही तो उनके फिगर पर ही बात करनी पड़ेगी ), ओह्हो भाई गजब की साउंड रिकॉर्डिंग है किरदारों के होंट बोल कुछ रहे है सुनाई कुछ और दे रहा है ( शायद बोल रहे होंगे की रोहित भाई रुक जाओ मत बनाओ यह सीरीज मगर उनको सुनाई दे रहा होगा रोहित तुम बनाओ हम तुम्हारे साथ है ).

हन्नी सिंह ग्रेमी ले आएगा यह तो पता नही. मगर रोहित शेट्टी इस सीरीज के साथ एमी जरुर ले आएगा.

ऑस्कर लेवल एक्टिंग

जब सिद्धार्थ मल्होत्रा सीरीज में गाली देते है तो ऐसा लगता है जैसे यह ” दो हाथो से दो तो ताली अच्छी लगती है और हिंदी में दो तो गाली भी अच्छी लगती है ” वाला कोट इसी प्रकार की गाली के लिए कहा गया था.

जब विवेक ओबेराय और सेक्सी शिल्पा शेट्टी एक दूसरे से ” तू ” करके बात करते है तो लगता है जैसे वो एक दूसरे को तू नही थू बोल रहे है. इतनी घटिया केसूअल ” तू तड़ाक ” मेने अपनी ज़िन्दगी में नही सुनी.

जिस तरह अनुराग कश्यप चुन चुन कर अपनी फिल्म Gangs of Wasseypur के लिए एक्टर्स दूंढ कर लाये थे. उसी तरह रोहित शेट्टी भी इस सीरीज के लिए उन खो गए एक्टर को अपनी सीरीज में लाये है जिनका शायद खो जाना ही सही था.

बाकी तो मैं कहता हूँ की आप खुद देखो यह सीरीज और खुद ही साक्षी बनो इस टॉप लेवल एक्टिंग की जिसे देखकर Leonardo और अल्पचिनो जैसे एक्टरस भी शर्मा जाए.

ओवरआल रिव्यु – Indian Police Force

रोहित शेट्टी ने ” Indian Police Force ” से ott की दुनिया में अपना डेब्यू किया है. मगर सीरीज को देखकर ऐसा लगता है की उनकी ओटीटी की दुनिया के लिए अंत भी इसी सीरीज से हो जाएगा. और अगर वो इसी तरह की फिल्में भी लाते रहे तो जल्द ही उनका बड़े परदे पर से भी नाम गायब हो जायेया.

यह सीरीज इतनी घटिया है की इसमें कोई सा भी एलिमेंट अच्छा नही है. बेहद घटिया डायलॉग, बेहद घटिया एक्टिंग, बेहद घटिया कहानी, बेहद घटिया निर्देशन रोहित शेट्टी का.

वेबसीरीज की दुनिया में हम कई तरह से पुलिस का रूप देख चुके है. और खासकर अमेज़न प्राइम की ही सीरीज ” पाताललोक ” में हमने पुलिस का रॉ एंड रियल रूप देखा था. साथ ही अमेज़न प्राइम की सीरीज में ” The family man ” में हमने पुलिस के काम करने का तरीका, पुलिस का आतंकवादियों को पकड़ने का तरीका देखा था. जो की बहुत बेहतरीन तरह से दिखाया गया था. मगर रोहित शेट्टी की सीरीज ” इंडियन पुलिस फ़ोर्स ” एक अतरंगी सी सीरीज लगती है. जो अगर एक फिल्म के रूप में ही होती तो शायद सहन की जा सकती थी.

तो देखा जाए तो अमेज़न प्राइम का साल 2024 की शुरुआत और रोहित शेट्टी का ओटीटी की दूनिया में शुरुआत कमजोर रही.

Indian Police Force Trailer

अगर देखना ही है तो अमेज़न प्राइम की सीरीज ” दहाड़ ” और ” Farzi ” देखो. मजा आ जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.