2019 में आई फिल्म ” Avengers:End Game ” देखने के बाद मैं उदासी से भर गया था. क्योकि जिस मारवेल्स सिनेमा को मैंने इतने साल देखा वो खत्म होने जा रहा था, जिस टोनी स्टार्क a.k.a. Iron Man को इतने समय से दुनिया बचाते हुए देखा ,वो मर चुका था. उसकी तरह जब मैंने फिल्म No Time To Die देखा तब भी मैं उदासी से भर गया था , क्योकि वो भी एक अंत था उस जेम्स बांड का जो कूल,स्टाइलिश और डेनिएल क्रैग था. और अब जब मैंने John Wick : Chapter4 देख लिया, इसे देखने के बाद मैं उदासी से भर गया.
उदासी से इसलिए भर जाता हूँ क्योकि मेरी पसंदीदा फिल्मो के पसंदीदा किरदारों को मरते देख एहसास होता है की समय का पहिया निरंतर चल रहा. पुराने दोस्त,गलियाँ, शहर छूटते जा रहे है या छोड़ कर जा रहे है. और हर गुजरते दिन के साथ मैं भी अपने अंत की ओर बढ़ रहा हूँ.
अपने पालतू कुत्ते का बदला लेने से शुरू हुई John Wick फिल्म सीरीज दर सीरीज उम्दा होती गयी. हर नई फिल्म में नया एक्शन, नया रोमांच आता गया. मगर John Wick सीरीज की फिल्मो ने कभी निराश नही किया. मगर इस फिल्म वाली फिल्म ने उदास कर दिया.
शायद जॉन विक फिल्म सीरीज keanu Reeves के फिल्मी करियर के लिए भी बहुत सही साबित हुई. उनकी ख्याति में ख़ासा इजाफा किया. John Wick सीरीज के इस चोथे भाग में भी केनु रीव्स धांसू एक्शन करते दिखेंगे.
JOHN WICK : CHAPTER 4 एक खुबसूरत सिनेमाई अनुभव है. जो लोग John Wick फिल्मे देख चुके है उन्हें यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए. इसका एक्शन पिछली तीनो फिल्मो से धांसू है. या फिर दुनिया की कई सारी फिल्मो से भी धांसू है. इस फिल्म के आखिर के 60 मिनट बहुत जबरदस्त है.साथ ही फिल्म के आखिर के 10 मिनट आपको इमोशनल कर देंगे.
फिल्म के Visuals कमाल के है. फिल्म का एक एक फ्रेम जैसे वॉलपेपर हो , खुबसूरत लगता है.
John Wick फिल्म के सबसे ख़ास बात इसके एक्शन दर्शय है. चाहे पेरिस के ट्रैफिक में एक्शन या बिल्डिंग में मूव होते कैमरे से शूट हुआ एक्शन सीन आपको अद्धबुध अनुभव से भर देते है. आप इस फिल्म के एक्शन देखकर जितना शानदार महसूस कर रहे होंगे , उतना ही आपके दिमाग में सवाल उठ रहे होंगे की आखिर इतने गजब के एक्शन सीन्स किस प्रकार शूट किये गए होंगे.
जॉन विक फिल्मो की सीरीज में एक्शन जहां मुख्य बिंदु रहता है वही केनु रीव्स रीव्स की एक्टिंग को भी अनदेखा नही किया जा सकता. पिछली फिल्मो की तरह इस फिल्म में भी केनु रीव्स जॉन विक के किरदार को जीते हुए दिखाई पड़ते है. एक ऐसा किरदार जिसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है, जिसका एक प्यारा सा कुत्ता मारा जा चुका है. जिसे मारने के लिए दुनिया उसके पीछे पड़ी है और विक के विश्वाश लायक बहुत कम लोग बचे है. दरअसल जॉन विक एक लोनली किरदार है. जो जान बचाने भाग रहा है. मगर उसके दर्द का निवारण शायद मौत में छुपा है.
यह बहुत खुबसूरत फिल्म है. इसके एक्शनस के लिए, इसके किरदारों के लिए, इसके मुख्य किरदार के लिए , इसकी सिनेमेटोग्राफी के लिए, बैकग्राउंड में बजते म्यूजिक के लिए और फिल्म के क्लाइमेक्स में होते सनराइज के लिए. जो जॉन विक के लिए एक नई सुबह लाता है. आज़ादी उसे इस दुनिया से. आज़ादी उसे इस अकेलेपन से. आज़ादी अपने आप से.
अगर आप सिनेमा को थोडा बहुत पसंद करते हो तो John Wick Chapter 4 जरुर देखना. इस फिल्म का हिला देने वाला एक्शन और इमोशनल कर देने वाला क्लाइमेक्स इसे बनाते है इसे एक परफेक्ट एक्शन फिल्म .