Joyland Movie साल 2022 में Cannes film festival 2022 के साथ साथ दुनिया के कई देशों में भी रिलीज़ हुई थी. मगर यह फिल्म अब जाकर साल 2023 में मैंने Mubi ओटीटी प्लेटफार्म पर देखी. और मैं यह जरुर कहना चाहूँगा की यह फिल्म इस साल की मेरी देखी गयी सभी फिल्मो में Best Film बन गयी. कारण इस फिल्म के बेहतरीन क्राफ्ट के द्वारा समाज में छुपे मुद्दों को बड़े ही संगीन मगर गहरे तरीके से प्रदर्शित किया है.
वैसे भी देखा जाए तो समाज हमसे मिलकर बना है ना की हम समाज से मिलकर बने है.मगर फिर भी हमारी कई इच्छाएं, हमारी सोच इसी समाज में दबा दी जाती है. दरअसल यह समाज एक झूठे रुदिवादी पहिये पर चल रहा है. जिसमे कई सारे झूठे नियम कायदे हमारे ऊपर थोप दिए गए है. जैसे की पाकिस्तानी फिल्म जॉयलैंड में दिखाए राणा परिवार के किरदार जो अपने प्यार, अपनी इच्छा, यहाँ तक की अपने सच्चे व्यक्तित्व को तक बयां नही कर सकते.
इसी समाज में फसे एक परिवार और उस परिवार के सदस्य ( मुख्यत हैदर ) की समाज में झूतेपन के साथ रहने की जद्दोजहत Pakistani Film joyland में दिखाया गया.
इस फिल्म को देखने से पहले मैंने इस फिल्म का खूब नाम सुना था. खूब तारीफ सुनी थी. देर सही मगर मैंने यह फिल्म देखी. और अभी तक इस फिल्म के किरदार, इसकी कहानी, इसका क्राफ्ट मेरे दिमाग से जा नही रहे. तो दोस्तों इस फिल्म के मेजिक के बारे में हम बात करते है ekarwaan ब्लॉग के आर्टिकल Joyland Review 2023 के माध्यम से.

Joyland Review 2023
Joyland मूवी की कहानी.
जॉय’लैंड फिल्म की कहानी लाहौर के एक मध्यमवर्गीय परिवार के बारे में है. जिसमे पित्रसत्ता के काल में बड़े हुए घर के सबसे बड़े बुजुर्ग व्यक्ति है. जिनकी भी कई इच्छाए होंगी. मगर कहानी के माध्यम से दो इच्छाओं को मुख्य रूप से दिखाय है. पहली इच्छा जिसमे उन्हें एक पोता चाहिए. दूसरी वो अपनी पड़ोसन से प्यार करते है. मगर इस समाज में रहने के लिए वो अपनी दूसरी इच्छा को दबा देते है.
साथ ही उनके बेटे और उनकी दो बहू उनके साथ रहते है. बड़ा बेटा बड़े होने के सारे गुण निभाता है. मगर अपने पिता की पोते की इच्छा के कारण उसके चार बेटियाँ है. वहीँ छोटा बेटा हैदर जो शारीरिक रूप से आदमी है. मगर मानसिक रूप से उसके हार्मोन्स उसे आदमी नही होने देते. और यही उसका असली व्यक्तित्व है जिसे वो इस समाज से छुपा रहा है.
यही कारण है की हैदर अपनी पत्नी के साथ अच्छे सम्बन्ध नही बना पाता. बजाय की वो अपनी पत्नी के साथ बड़े अच्छे व्यवहार के साथ रहता है. मगर वो अपने व्यक्तिव्त को खोज रहा होता है बीबा के अन्दर. जो एक ट्रांसजेंडर है. जिससे हैदर का लगाव है. बीबा भी उसे चाहती है. मगर उसकी और भी कई इच्छाएं है. जैसे वो खूब पैसा शोहरत कमाना चाहती है. अपनी सर्जरी करवाना चाहती है.
इन सारे किरदारों, उनकी जद्दोजहत को एक साथ कहानी में पिरोकर Joyland नाम की एक बड़ी ही बेहतरीन फिल्म बना दी गयी है. कहानी को मनोरंजन के नाम भी कहीं भी अपने मूल रूप से ऊपर या इतर नही जाने दिया. और एक बेहतरीन लेखन की यही खासियत होती है की जिसमे अपने क्राफ्ट पर भरोसा रखा जाए. बजाय की उसमे कहानी को ग्रिप्पिंग बनाने के लिए बेवजह का ओवर द टॉप एक्शन, ड्रामा डाला जाए.
Joyland फिल्म की इस संजीदा कहानी लेखन के लिए इसके लेखक सैम सादिक और मैगी ब्रिग्ग्स की तारीफ करनी पड़ेगी की उन्होंने एक ऐसी कहानी को चुना जिसे पाकिस्तान जैसे देश में बतलाना बड़ा मुश्किल था.

Joyland की बीबा अलीना खान
पाकिस्तानी एक्ट्रेस अलीना खान ने जोयलैंड फिल्म में एक ट्रांसजेंडर थिएटर डांसर का किरदार निभाया है. एक महत्वाकांशी ट्रांसजेंडर जो की सफल होना चाहती है. जो पैसा शोहरत कमाना चाहती है. जिसे खुद पर विशवास है. खुद का सम्मान करती है. जो की एक समझदार इन्सान है. अलीना खान ने इस किरदार को बहुत ही बेहतरीन ढंग से निभाया है. एक ट्रांसजेंडर किरदार को असल में एक ट्रांसजेंडर के द्वारा निभाते देखकर बहुत अच्छा लगता है हाँ जिंदा है अभी सिनेमा. बहुत खूब sakina khan pakistani drama actress और इस फिल्म के जाबांज निर्देशक सैम सादिक.
Ali Junejo ने इस फिल्म में हैदर का किरदार निभाया है. जो इस फिल्म का मुख्य किरदार है. एक ऐसा किरदार जो गे है. मगर फिल्म में इसका कहीं भी मोखिक या लिखित रूप से जिक्र नही किया गया. मगर अली जुनेजो की बेहतरीन एक्टिंग एक नाजुक से किरदार की छोटी छोटी बारीकियां बड़े ही खुबसूरत तरीके से दिखाती है.
बाकी फिल्म में सभी कलाकारों ने उनके हिस्से के किरदार बड़े ही अच्छे तरीके से निभाये है. इस ब्लॉग में जीकर करना आर्टिकल को थोडा लंबा बना देगा. तो आप खुद यह फिल्म देखें और रूबरू होए इन कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग से.

यह भी पढ़े – TOP 5 BEST HOLLYWOOD MOVIES OF 2023
Joyland एक खुबसूरत मगर संजीदा क्राफ्ट
Joyland फिल्म ने कई फिल्म फेस्टिवल में, कई दर्शको, कई क्रिटिक्स से खूब सारी प्रशंसा प्राप्त करी. मगर इसी फिल्म को पाकिस्तान में नफरत की नजर से देखा गया. और शायद joyland फिल्म के निर्देशक Saim Sidiq को भी यह मालूम होगा की ऐसा होने वाला है. मगर फिर भी उन्होंने अपने सिनेमा से समझोता नही किया. उन्हें अपनी यह कहानी कहनी थी. उन्होंने कही. और बहुत खूब कही.
Joyland film को देखा जाना चाहिए इसके बेहतरीन क्राफ्ट के लिए. सैम सिदिक के बेहतरीन निर्देशन के लिए. इस फिल्म की कहानी की तरह इसके संजीदा बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए. कुछ बहुत ही खुबसूरत दर्शयो के लिए. जिसमे मेरा पसंदीदा एक दर्शय है जिसमे हैदर अपनी होने वाली पत्नी से रात में मिलने जाता है. मतलब बहुत ही खुबसूरत सीन. क्योकि जहाँ फिल्म में वो सीन आता है. वहां इस सीन का आना इसे और भी ज्यादा हार्ट टचिंग सीन बना देता है.