Kaala paani Series में एक दृश्य है. जिसमे टीचर कक्षा में बच्चों को भारत का सही मैप का चित्रण करके बताता है. सही मैप का सही मतलब है की भारत का वो मैप जिसमे मानचित्र में दक्षिण की ओर जो अंडमान निकोबार द्वीप है वो भी भारत देश का ही हिस्सा है.
Kaala paani series के क्रिएटर वहीं लोग है जो इससे पहले TVF PITCHERS, TVF PERMANENT ROOMMATE, TVF पंचायत जैसे बेहतरीन शोज बना चुके है.
Tvf वालों के शोज में अक्सर कॉमेडी का मसाला होता है. मगर KAALA PAANI उनकी क्रिएटिविटी का वो नमूना है जिसमे कॉमेडी से ज़्यादा गंभीरता पर ध्यान दिया गया है.
काला पानी एक बेहतरीन सीरीज है. मगर कुछ कमियां भी इस सीरीज में है. तो आइये जानते है Kaala paani Series Review में की इस सीरीज में क्या अच्छाइयाँ है, या क्या बुराइयां है. क्या यह सीरीज देखने लायक है या नहीं.
KAALA PANI SERIES REVIEW
कहानी
काली पानी सीरीज की कहानी है अंडमान निकोबार आइलैंड की. जहाँ पानी के द्वारा एक वायरस फेल जाता है. जिससे वहां लोग मरने लगते है. इन्ही लोगो में से कुछ लोग है जिनकी कहानी के द्वारा इस महामारी को दिखाया गया है. जिसमे एक पिता है जो अपने बच्चों से मिलना चाहता है. एक डॉक्टर है जो इस महामारी को खत्म करना चाहती है. एक टूर गाइड है जो अपने पापो को अच्छे कर्म करके धोना चाहता है.
कुछ ऐसे ही बेहतरीन करैक्टरस से सजी काला पानी सीरीज की कहानी को काफी अच्छे तरीके से लिखा गया है. और इसका श्रेय जाता है सीरीज के राइटर्स बिस्वापति सरकार, निमिषा मिश्रा, संदीप साकेत और अमित गोलानी का.
बेशक़ कहानी अच्छी है. मगर एक कमी जो इस सीरीज की कहानी में है वो इसका धीमापन. सीरीज शुरुआत में बंधी हुई सी लगती है मगर धीरे धीरे ढीली पड़ने लगती है. मगर फिर भी कहानी अपने मूल रूप को नही छोडती. कहानी कसावट के लिए कुछ भी ओवर द टॉप नही करती. कहानी में छोटी छोटी घटनाओं के द्वारा कई सारे मुद्दों पर भी प्रकाश डाला है. जैसे जातिवाद.
एक्टर्स की एक्टिंग
काला पानी सीरीज किरदारों को महामारी के जाल में कुछ इस तरह फंसाती है की सीरीज के अंत आते आते किरदार मर जाते है या बदल जाते है. और किरदारों के मरने से ज्यादा किरदारों के बदलने वाले करैक्टर आर्क से ही एक मजबूत लेखन का पता चलता है. और जब इस तरह के किरदारों को कुछ बेहतरीन एक्टर्स द्वारा निभाया जाए तो सीरीज में चार चाँद लग जाते है.
काला पानी सीरीज में कई एक्टर्स ने अपनी मजबूत एक्टिंग से सीरीज में चार चाँद लगा दिए.
इसमें पहला और मुख्य किरदार है चिरंजीवी का . जो की आइलैंड पर टूरिस्ट गाइड का काम करता है. जिसकी भाषा में तमिल का उच्चारण है. जो अपने बुरे या अच्छे होने के बीच के द्वन्द के बीच फसा हुआ है. जो मेंडक या बिछू वाली कहानी को खुद की दुनिया से जोड़कर खुद को ढूंढ रहा है की वो मेंडक है या बिछू.
चिरंजीवी का किरदार निभाया है सुकांत गोएल ने.जिनको मैंने सबसे पहले कपूर एंड संस फिल्म में देखा था. और पिछले साल आई फिल्म मोनिका ओह माय डार्लिंग में देखा था. एक साउथ एक्सेंट वाले टूरिस्ट गाइड के किरदार को उन्होंने बड़े ही बखूबी तरीके से निभाया है. यह किरदार होने को तो साधारण है मगर सुकांत गोएल की एक्टिंग इसे प्रभावशाली बना देती है.
सीरीज में एक किरदार है केतन कामत नाम का. जो आईपीएस है. अंडमान में पोस्टेड है. जो यहाँ से ट्रान्सफर करवाना चाहता है. जो भ्रष्ट है. चालाक है. हरामी किस्म का इन्सान है. मगर क्या वो मेंडक और बिछू वाली कहानी में मेंडक है या बिछू ?…यह आपको सीरीज देखकर ही पता चलेगा. बाकी इस किरदार को निभाने वाले अमेय सिंह एक्टिंग की दुनिया के शेर जरुर है. क्या गजब की एक्टिंग की है उन्होंने बॉस. यह किरदार आपको नफरत करवाता है इस किरदार से. मगर सेम टाइम यह आपको अपने चुटीले डायलॉगस से हँसाता भी है.
*warning*
यहाँ से आगे की कुछ पंक्तियों में सिम्पिंग है. खूब सिम्पिंग है. क्योकि इस सीरीज में कुछ खुबसूरत हेरोइने भी है. जिसमे से एक है अरुशी शर्मा. जिन्होंने ने सीरीज में ज्योत्सना डे का किरदार निभाया है. जिनका किरदार सीरीज में एक ऐसी लड़की का है जिसका एक वक़्त नर्स बनने का सपना था जो अब किसी कारण ख़तम हो गया है. कुछ ऐसा हादसा उसके साथ होता है जो उसे डिप्रेशन भरे जीवन में धकेल देता है. आरुशी शर्मा ने इस किरदार को बड़े ही खुबसूरत तरीके से निभाया है. मगर जब कोई लड़की रोती है तो बुरा लगता है.
काला पानी सीरीज में कई मुद्दों पर हलके मगर प्रभावी रूप से प्रकाश डाला गया है. जैसा की मैंने ऊपर बताया था. और ऋतू गागरा भी इस सीरीज के एक मुद्दे ” जातिवाद ” को तोड़कर अपने काम के द्वारा मानव जाती को बचाने की भरपूर कोशिश करती हुई दिखाई देती है. राधिका मेहरोत्रा ने यह किरदार निभाया है. यह किरदार झुझारू है. मेहनती है. सच्चा है. और राधिका मेहरोत्रा इसे निभाती हुई बहुत अच्छी दिखाई पड़ती है. खुबसूरत दिखाई पड़ती है. इसी कारण केतन कामत का दिल तक इस लड़की पर आ जाता है.
विकास कुमार साहब का किरदार इस सीरीज में शायद सबसे मजबूत किरदार है. जो उनके हिस्से आया है. और विकास कुमार ने इस किरदार के साथ शत प्रतिशत इन्साफ किया है. यह किरदार बहुत बेहतरीन तरीके से लिखा गया है और उससे ज्यादा बेहतरीन तरीके से निभाया गया है.
साथ ही राजेश खट्टर साहब ने इस सीरीज में एक बड़े व्यापारी का किरदार निभाया है. अगर आप चेहरे से नही जानते की राजेश खट्टर साहब कौन है तो आप शायद उनकी आवाज सुनकर तो जान ही जायेंगे की ये वही शक्श है जिन्होंने आयरन मेन को हिंदी डबिंग में आवाज दी है.
इनके अलावा सीरीज में मोना सिंह है, छोटी बच्ची आराध्य अजाना है और हाँ आशुतोष गोवारिकर भी है. जिनको शायद मैंने पहली बार एक्टिंग करते हुए देख रहा हूँ. उन्होंने भी बढ़िया काम किया है.
तो इस सीरीज में लगभग सभी एक्टर्स ने अपने हिस्से का काम ईमानदारी से किया है. जो की सीरीज देखकर लगता है.
यह भी पढ़े – Guns And Gulaabs Review
अन्य टेक्निकल पार्ट
काला पानी सीरीज का परिवेश आधारित है Andman and NIcobar Island पर. तो इस खुबसूरत द्वीप को स्क्रीन पर दिखाने के लिए इवान मुल्लिगन, बर्नी क्रोकर, धनंजय ने सिनेमेटोग्राफी विधा के तहत अच्छा काम किया है. चाहे आइलैंड के जंगल दिखाना हो, चाहे समुन्दर दिखाना हो. बहुत ही अच्छे तरीके का काम किया है सिनेमेटोग्राफरस ने.
सीरीज में कई सारे किरदारों की कई सारी अलग अलग कहानियों, घटनाओं को एक सीरीज के रूप में पिरोकर उसमे कसावट रखने के श्रेय कुछ निर्देशक का है, कुछ लेखको का और कुछ सीरीज के एडिटर का. देव राव जाधव ने एडिटर का काम अच्छे से किया है.
साथ ही सीरीज में बैकग्राउंड म्यूजिक सीरीज के माहोल के अनुसार सटीक बैठता है.
आखिर कौन सोच सकता था की आई.आई.टी के वो लोग जो Youtube पर कॉमेडी विडियो बनाकर लोगो को हसा रहे है. वो आगे चलकर पंचायत, Aspirants और Kaala Paani जैसे जबरदस्त शोस बनायेंगे.
तारीफ करनी होगी सीरीज के क्रिएटर अमित गोलानी और समीर सक्सेना का. क्या खूब सीरीज बनाई है उन्होंने. एक गंभीर, रोमांचक सीरीज. जिसमे नेचर और विकास के बीच के सम्बन्ध को दिखाया है.
भारत के मशहूर न्यूज़ कंपनी ” द हिन्दू ” ने अपने रिव्यु में सीरीज को एक Ambitious Drama बताया है.
अगर आपने यह सीरीज नही देखी तो आपको जरुर देखनी चाहिए. थोडा समय रखना होगा. क्योकि आज की रील्स और टिक टोक की दुनिया में वेसे तो धेर्य नाम की विशेषता लोगो में बची नही. मगर फिर भी अगर आप एक अच्छा सिनेमा देखना चाहते है. तो यह सीरीज आपको जरुर देखनी चाहिए.