Last Night In Soho एक हॉरर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसे निर्देशित किया है हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक Edgar Wright ने.
एडगर राइट हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक है जिन्होंने इससे पहले Shaun of The Dead ( 2004 ), Hot Fuzz ( 2007 ), Baby Driver ( 2017 ) जैसी कई बेहतरीन स्टाइलिश मूवीज बनाई है. कैमरे का बहुत ज्यादा मूवमेंट, स्टाइलिश शॉट्स, Gripping एडिटिंग और बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक उनकी फिल्मो की खासियत है.
लास्ट नाईट इन सोहो फिल्म में भी एड्गेर राइट ने फिल्म बनाने की अपनी इस टेकनिक को बनाये रखा. जिस कारण से यह फिल्म आम हॉलीवुड हॉरर से अलग और नई दिखती है.
तो आइये दोस्तों जानते है Last Night In Soho Review में की फिल्म कैसी है.
last night in soho review
लेखक
फिल्म की कहानी है Eloise ( Thomasin McKenzie ) के बारे में. जो की एक गाँव की लड़की है और लन्दन आई है फैशन डिजाइनिंग पढने. वो लन्दन में किराये से एक घर में रहती है. मगर वो किसी तरह 1960 के समयकाल में पहुँच जाती है उसका सामना होता है सेंडी से. जो की सिंगर बनना चाहती है. एलोईस के जीवन में कई सारी अजीब अजीब घटनाएं होने लगती है. वो सेंडी की दुनिया में प्रवेश करने लगती है. उसे कई सारे लोग दिखाई देने लगते है. अपने वास्तविक जीवन और सेंडी के जीवन के बीच में कंफ्यूजन होने लगता है.
फिल्म की कहानी एडगर राइट ने क्र्यस्टी विल्सन के साथ मिलकर लिखी है. कहानी आम हॉरर फिल्मो जैसी नही है. कहानी में एक नयापन है. इसकी कहानी डरावनी से ज्यादा साइकोलॉजिकल है. मगर इंटरेस्टिंग है. इसका स्क्रीनप्ले पकड़ बनाये रखता है. तो कहानी की बात की जाए तो फिल्म की कहानी अच्छी है. नई है.
Pros
last night in soho review में हम बात करते है की क्या इस फिल्म में अच्छा है. क्या ऐसी चीज़े है जो इसे एक सफल हॉरर फिल्म बनाते है.
एक्टिंग
लास्ट नाईट इन सोहो में एक्टर्स की एक्टिंग तारीफ के लायक है. फिल्म में मुख्य किरदार में थोमासिं मेकेंजी ने अच्छा अभिनय किया है. साथ ही सेंडी के किरदार में Anya Taylor Joy का काम बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है. उसकी खूबसूरती के साथ साथ उसकी जबर एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी.
Matt Smith को इससे पहले मैंने HBO की सीरीज House Of The Dragon में देखा था. और उन्होंने यहाँ भी निराश नही किया. जितने वो स्मार्ट है उससे ज्यादा उनकी एक्टिंग काबिल ऐ तारीफ है.
तो एक्टिंग डिपार्टमेंट की बात की जाए तो फिल्म में कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया है.
स्क्रीनप्ले
जैसा की मैंने ऊपर बताया की फिल्म का स्क्रीनप्ले Gripping है. यह पकड़ कमजोर नही होने देता. भले ही शुरुआत में फिल्म थोड़ी Confusing लगे. मगर जैसे जैसे आगे बढती है इंटरेस्टिंग होने लगती है.
एडिटिंग
एडगर राइट की फिल्मो की सबसे बड़ी खासियत उनकी एडिटिंग होती है. उनकी फिल्मो में एडिटिंग के द्वारा फिल्म को स्टाइलिश बनाया जाता है. और Last Night In Soho फिल्म में भी उन्होंने एडिटिंग से इस फिल्म को शानदार बना दिया है. Paul Machliss ने एडगर राइट के साथ उनकी फिल्म Baby Drive और स्कॉट पिलग्रिम में भी काम किया है . जिसके लिए उन्हें कई सारे अवार्ड मिले थे.
इन सबके अलावा Last Night in Soho में म्यूजिक, सेट डिजाइनिंग और अंत में एडगर राइट का शानदार निर्देशन काम करता है.
मलयालम सिनेमा की शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्म ” Romancham ” का रिव्यु भी आप पढ़ सकते है – Romancham Movie Review In Hindi
Cons
Last Night in Soho एक अच्छी फिल्म है. मगर बेहतरीन नही. क्योकि इस फिल्म में कुछ खामियां भी है. जैसे की :
हॉरर
यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है. मगर इस फिल्म में हॉरर वाला पार्ट कुछ ख़ास काम नही कर पाता. कुछ जम्प स्कैर सीन्स भी है. मगर डराने से ज्यादा यह फिल्म आपको कंफ्यूज कर देती है.
साथ ही फिल्म की शुरुआत धीमी है. शुरुआत में कुछ समझ नही आ रहा होता है की क्या हो रहा है. मगर जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ने लगती है यह मजेदार होने लगती है.
ओवरआल रिव्यु – By ekarwaan
भले ही यह फिल्म एडगर राइट की बाकी फिल्मो जितनी अच्छी नही हो. मगर यह निराश नही करती. फिल्म अच्छे स्क्रीनप्ले में संगीत के माध्यम से थ्रिलर वाली कहानी को बढ़िया तरीके से दिखाने में सफल हुई है. अगर आप साधारण एक जैसी हॉरर फिल्मो से बोर हो चुके हो तो Last Knight In Soho आपको एक बार तो जरुर देखनी चाहिए. इसके नएपन के लिए. इस फिल्म को आप नेट्फ्लिक्स पर देख सकते है.