List of 10 Best Plot Twist Movies of Hollywood – सिनेमा के इतिहास मे कई शानदार प्लाट ट्विस्ट ( Plot Twist Movies ) फिल्मे बन चुकी है. प्लाट ट्विस्ट ( Plot Twist ) मतलब ऐसी फिल्मे जो आपको फ़िल्म के अंत तक अपनी कहानी के ट्विस्ट से भोचक्का कर देती है.
हॉलीवुड सिनेमा मे कई बेहतरीन सस्पेंस, थ्रीलर से भरपूर ऐसी फिल्मे बन चुकी है जो अपनी कहानी मे ट्विस्ट से आपका दिमाग़ हिला कर रख देती है.
आपकी उम्मीद के विपरीत जिनकी कहानी मुड़ती है. और आप खुले मुँह से एक टक आश्चर्यचकित होकर देखते रह जाते हो की यह क्या हो गया. ऐसी तो उम्मीद ही नहीं थी.
तो दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ, हॉलीवुड की उन टॉप 10 फिल्मों के बारे मे जो अपने प्लाट ट्विस्ट के लिए अच्छी खासी जानी जाती है. तो इस लिस्ट में आइये जानते है वो कौन सी टॉप 10 बेस्ट प्लाट ट्विस्ट मूवी है जो आपको एक बार तो जरूर देखनी चाहिए.
नोट : इस लिस्ट मे किसी भी फ़िल्म का स्पोइलर ( Spoiler ) नहीं है.

List of 10 Best Plot Twist Movies of Hollywood
Prestige (2006)
क्रिसटोफर नोलान हॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज फ़िल्म निर्देशको में से एक है ( यह हम सभी जानते है ). उनकी सभी फिल्मे शानदार है. मगर बैटमैन त्रिलॉजी, इंसेप्शन, इंटरस्टेलर जैसी फिल्मों की बात ज्यादा होती है.
मगर नोलान की फ़िल्म प्रेस्टीज उनकी वो फ़िल्म है जिसकी शायद कम ही बात की जाती है. मगर मेरे अनुसार, शायद आप भी मेरी बात सहमत होंगे, की उनकी फ़िल्म प्रेस्टीज उनकी मोस्ट अंडररेटेड फ़िल्म है. ऐसी फिल्म जिसकी कम बात की जाती है.
जादूगरो की दुनिया, जादूगरो की जादू की ट्रिक्स पर आधारित प्रेस्टीज दो जादूगरो और उनके बीच की दुश्मनी और प्रतिस्पर्धा ( Compitition ) को बताती है. जैसे जैसे फ़िल्म आगे बढ़ती है इसकी गजब की स्टोरीलाइन मे उजागर होती जादू ट्रिक्स से दर्शक अचम्भित्त होते जाते है.
मगर जो सबसे बड़ी ट्रिक होती है वो फ़िल्म को एक धाँसू प्लाट ट्विस्ट मूवी बना देती है.
Old Boy (2003)
जब से कोरियाई फ़िल्म पेरेसाईट को ऑस्कर अवार्ड मिला है. तब से कोरियाई सिनेमा को बहुत ज्यादा देखा जा रहा है. मगर कोरियाई सिनेमा मे पेरेसाईट फिल्म से पहले भी कई शानदार और महान फिल्मे बनी है. जिनमे से एक है ओल्ड बॉय ( Old Boy ).
ओल्ड बाय साल 2003 में रिलीज़ हुई थी. इसकी कहानी एक ऐसे व्यक्ति के बारे मे है जिसे एक दिन अचानका किडनैप कर लिया जाता है और करीब 20 सालो के लिए एक कमरे मे बंद कर दिया जाता है. 20 साल बाद जब वो शख्स बाहर आता है तो उसकी दुनिया अलग रहती है. वो किडनैपर को ढूंढता है. और फ़िल्म जैसे जैसे आगे बढ़ती है गजब की एक्टिंग, शानदार एक्शन और दिमाग़ हिला देने वाला ट्विस्ट आपको फ़िल्म में देखने को मिलता है.
ओल्ड बॉय फ़िल्म को दूनियाभर मे खूब प्रशंसा मिली है. अगर आपने यह फ़िल्म अभी तक नहीं देखी तो जरूर देखो. मजा आ जाएगा.
Incendies (2011)
भारत और अमेरिका के अलावा अन्य देशो में शायद क्रिसटोफर नोलान को लोग ज्यादा जानते होंगे बजाय की डेनिस वेल्लेनूए ( denis villeneuve ) के.
मगर हॉलीवुड सिनेमा मे डेनिस विलेनए का फ़िल्म रिकॉर्ड भी जबरदस्त है. उन्होंने सिकारियो, ब्लेड रनर ( 2049), एनिमी, अराइवल जैसी धांसू फिल्मों के साथ साथ Dune जैसी शानदार फिल्में बनाई है.
साथ ही उन्होंने Incendies नाम की एक फिल्म और बनाई है. जिसकी मेरे हिसाब से बात होती है मगर कम. फिर भी जब भी कभी इस फिल्म की बात होती है इसके क्लाइमेक्स के ट्विस्ट की बात जरुर होती है. बहुत ही तगड़े तरीके से यह फिल्म बनाई गयी है. और उससे भी तगड़ा इसका क्लाइमेक्स है. यह ओल्ड बोय की तरह उसी केटेगरी में आती है जिसमे फिल्म के अंत वाले ट्विस्ट को देखकर आपका दिमाग हिल जाता है.
The Usual Suspect (1995)
द यूसुअल सस्पेक्ट एक एंटरटेनिंग मगर गजब की स्टोरी वाली फिल्म है. यह साल 1995 में रिलीज़ हुई थी. मगर आज भी इस फिल्म को एक कल्ट फिल्म माना जाता है. इस फिल्म की कहानी एक क्राइम के बाद पुलिस द्वारा पकडे गए पांच सन्धिगद्द क्रिमिनल्स में से एक मुख्य आरोपी ढूढना और केसर सोउज़ नाम के अंजन शख्स तक पहुचना.
कॉमेडी, एक्शन और शानदार स्टोरी से सजी द यूसुअल सस्पेक्ट एक बेहतरीन फिल्म है जिसकी एंडिंग आपके होश उड़ा देगी.
Fight Club (1999)
क्या आपको पता है जब फाइट क्लब रिलीज़ हुई थी तब यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी. मगर जैसे जैसे लोग ने इस फिल्म को देखा, लोगो ने इस फिल्म को समझा तब लोगो को इस फिल्म के पीछे का मकसद, इस फिल्म के मुद्दे का पता चला.
फाइट क्लब (1999) को आज लोग एक कल्ट फिल्म मानते है. कैपिटलिज्म पर कटाक्ष करती यह फिल्म आपको एक बार तो जरुर देखना चाहिए. आपको इस फिल्म को समझना चाहिए. बाकी ब्रेड पिट साहब के कूल एब्स और लुक्स तो है ही.
Shutter Island (2010)
मार्टिन स्कोरसेस और लेओनार्दो डीकैप्रियो की जोड़ी हमेशा से ही हिट रही है. उनकी फिल्म शटर आइलैंड भी उनकी हिट जोड़ी का ही एक उदाहरन है. एक जासूस और उसका सहायक एक खुनी को ढूँढ रहे है. वो एक आइलैंड पर पहुचते है. क्या उनको वो खुनी मिलता है ? क्या यह केस वो सुलझा पाते है ?
शटर आइलैंड फिल्म की कहानी अंत के कुछ शनों में जिस तरह से विपरीत करवट लेती है आप का दिमाग ख़राब हो जाता है. आपको लगता है की यह एक दम से फिल्म के अंत में वक़्त बदल गया, जज्बात बदल गया. एक धांसू फिल्म जिसे आपको जरुर देखनी चाहिए.
The Game (1997)
द गेम हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक डेविड फिनचर के द्वारा बनाई गयी है. डेविड फिन्चर सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मो के लिए जाने जाते है. द गेम भी उनकी एक बेहतरीन सुस्पेंस्फुल, थ्रिलर फिल्म है. जिसमे एक मर्चेंट बैंकर खुद को एक मुसीबत में फसा हुआ पाता है. जिससे बाहर निकलने की वो खूब कोशिश करता है मगर उसमे फसता ही चला जाता है.
द गेम एक बेहतरीन सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म है. अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी तो आपको जरुर देखनी चाहिए.
Primal Fear (1996)
Primal Fear वही फिल्म है जिसकी बॉलीवुड में हिंदी रीमेक फिल्म बन चुकी है जिसका नाम है दीवानगी. अजय देवगन और अक्षय खन्ना इसमें मुख्य भूमिका में थे. अगर आपने दीवानगी मूवी देखी होगी तो उस वक़्त वो फिल्म आपको बहुत पसंद आई होगी. क्योकि उसके एंडिंग ट्विस्ट के कारण.
और अगर आपने दीवानगी नहीं देखी तो मैं कहना चाहूँगा दीवानगी एक औसत तरीके से बनाई गयी फिल्म है. उसके बजाय आपको ओरिजिनल फिल्म प्राइमल फियर देखनी चाहिए. एक मासूम शख्स खून के आरोप में फस जाता है जिसे सजा से बचाने का काम एक मशहूर वकील करता है. यह इस फिल्म का ब्रीफ है. बाकी यह फिल्म आप खुद ही देखो तो जानोगे की इसके एंड में क्या ट्विस्ट है.
seven (1995)
जैसा की मैंने इस आर्टिकल में ऊपर बताया था की डेविड फिन्चर अपनी सस्पेंस से भरी थ्रिलर फिल्मों के लिए अच्छे खासे जाने जाते है. जिस तरह द गेम फिल्म अपने एंडिंग ट्विस्ट से आपको अचंभित कर देगी. उसी तरह सेवन भी आपको फिल्म के अंत में सोचने पर मजबूर कर देगी. सेवन फिल्म एक सस्पेंस से भरी मर्डर मिस्ट्री फिल्म है. जिसमे पुलिस खून करने वाले को पकड़ रही है.
सेवन अपनी बेहतरीन स्टोरी और एंडिंग ट्विस्ट के लिए जानी जाती है. अगर अपने मर्डर मिस्ट्री टाइप की बेहतरीन फिल्म नहीं देखी तो आप सेवन फिल्म जरुर देखे.
The Sixth Sense (1999)
द सिक्स्थ सेंस एक साइकोलॉजिकल फिल्म है. साथ ही यह एक हॉरर फिल्म है. साथ ही यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी एंडिंग आपका दिमाग ख़राब कर देगी. एम्.नाईट श्यामलन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में ब्रूस विल है. जब मैंने यह फिल्म पहली बार देखी थी तो मुझे बहुत डरावनी लगी थी. साथ ही इसके क्लाइमेक्स ने एक दम से चौका दिया था.
दोस्तों आपको भी एक बार तो यह फिल्म देखनी चाहिए.
तो दोस्तों ये थी वो टॉप 10 बेस्ट हॉलीवुड मूवीज जिनकी कहानी में ट्विस्ट आपका दिमाग हिला कर रख देगी. इस लिस्ट में बताई गयी फिल्म Incendies और Old Boy को देखने से पहले खुद को तैयार कर लेना. क्या पता इन फिल्मों का ट्विस्ट आपको संभलने का मौका तक नहीं दे.
किस मूवी का plot सबसे ज्यादा ग्रेट है ?
किसी एक का नाम बताना मुमकिन नहीं है. मगर मेरे अनुसार साउथ कोरियाई फिल्म ” ओल्ड बॉय ” का एंड का plot twist सबसे बेस्ट है.
मूवी में प्लाट ट्विस्ट क्या होता है ?
किसी भी मूवी में अगर एंड में कहानी आपको एक अलग ही आपके सोच के विपरीत कुछ ऐसा दिखाए जिसकी आपने उम्मीद नहीं की थी उसे किसी भी फिल्म में प्लाट ट्विस्ट होना कहा जाता है.