list of films releasing in india in april month: भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी वाली बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्मो की कम्पलीट लिस्ट

2023 साल के तीन महीने बीत चुके है. इन 3 महीनो में बॉलीवुड की कई फ़िल्में आई जैसे : ” तू झूठी मैं मक्कार “, ” पठान “, ” शहजादा ” ” selfie ” ” भीड़ ” और ” भोला “. इनमे से पठान और तू झूठी मैं मक्कार की दर्शको का ध्यान खींच पाई बाकी भोला फिल्म भी जैसे तैसे कमाई कर पा रही है.

अब साल का चौथा महिना यानी की अप्रैल शुरु हुआ है और इस महीने कई फिल्मे रिलीज़ होने को तैयार है.

तो आइये देखते है वो कौन सी फिल्मे है जो अप्रैल महीने में रिलीज़ होने को तैयार है.

Complete List of Films in april month 2023

Super Mario Bros

जिस विडियो गेम को खेलकर हम बच्चे से बड़े हो गये वो गेम अब फिल्म के रूप में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रहा है. जिसकी रिलीज़ होने की तारीख 7 अप्रैल है. यह है एनिमेटेड फिल्म है. इसमें मारिओ का किरदार मशहूर हॉलीवुड एक्टर Chris pratt ने निभाया है.

The Pop’s Exorcist

पुराने जमाने की मशहूर हॉरर फिल्म ” Exorcist ” फिल्म की दुनिया में एक बार फिर सैर करवाने को तैयार है फिल्म ” द पॉप एक्सोर्सिस्त ” . जो भारत समेट विश्वभर में 7 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है.इसमें पॉप का किरदार मशहूर एक्टर रुस्सेल क्रो ने निभाया है.

Gumraah

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर जैसे मशहूर एक्टरस से सजी फिल्म ” गुमराह ” भारत में 7 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है. आदित्य रॉय कपूर की पिछली फिल्म ” ओम ” बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नही कर पाई थी, मगर इस फिल्म से उन्हें और दर्शको को खासी उम्मीदे है.

Kisi ka Bhai Kisi Ki jaan

भाई की फिल्म ” किसी का भाई किसी की जान ” इस ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख 21 अप्रैल है. सलमान खान ने काफी समय से ईद पर कोई सोलो फिल्म रिलीज़ नही की. तो इस बार दर्शको में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.