marco (2024) malayalam movie review in hindi : पिछले काफी समय से मलयालम सिनेमा फोड़ रहा है. इस साल भी मलयालम सिनेमा की आवेशम, गोट लाइफ, मंजुमल बॉयज जैसी और भी कई सारी बेहद शानदार मलयालम फिल्में आई है. जो सबूत है की मलयालम सिनेमा किस लेवल का क्राफ्ट बना रहे है. इसी कड़ी में साल के आखिर में मलयालम सिनेमा ने एक और धमाका कर दिया है. जिसका नाम है ” MARCO “

इस फिल्म का रिव्यु करने से पहले मैं यह पूछना चाहूँगा की आखिर सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को पास कैसे कर दिया ?
क्योकि अगर आप सोचते हो की साल 2023 में आई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में वायलेंस ज्यादा था. तो बॉस इस फिल्म के वायलेंस को आप सह नही पाओगे. कुछ दर्शय तो आपको इतने विचलित कर सकते है की आपको उन दर्शयो को देखकर घिन्न आने लगेगी.
इस फ़िल्म में बेहद हिंसक सीन्स को नहीं काटना और सेंसर बोर्ड से पास हो जाना अचंभित करता है. यही कारण है की मारको फ़िल्म एक साधारण बदले की मूवी होने के बावजूद आपको अच्छी लगेगी. क्योंकि भले ही इस फ़िल्म में एक साउथ इंडियन एक्शन मूवी वाले सारे मसाले हो, मगर इसे जो बाकी मास फिल्मों से अलग करता है वो है इस फिल्म में वायलेंस होना.
एक साउथ इंडियन एक्शन मूवी वाले सारे मसाले
स्लो मोशन में हीरो की एंट्री, अपने परिवार को बचाने और बदले की कहानी और बैकग्राउंड में बजता तेज म्यूजिक इसे KGF और सालार जैसी फिल्मों में लाती है. बस इसमें वॉइलेंस का तड़का इसे बाकी एक्शन फिल्मों से अलग बनाते है. और यही कारण है की आपको यह फ़िल्म पसंद आएगी.
दरअसल दोस्तों मार्को एक बदले की कहानी है. जिसमे हमारा हीरो अपने भाई के मौत के कातिलो को ढूंढ रहा है. और गुंडों को मार गिरा रहा है. इस मार गिराने वाली कड़ी में वो किसी बन्दुक का इस्तेमाल करने के बजाय पेड़ काटने वाली मशीन, कुल्हाड़ी जैसे शस्त्रों का इस्तेमाल कर रहा है. और इसी कारण इस फिल्म में एक्शन और भी गजब के लगते है. क्योकि हमने इससे पहले किसी भी भारतीय फिल्म में इस तरह के हद से ज्यादा हिंसक एक्शन सीन्स नहीं देखे.
यही हिंसा मार्को फिल्म की खासियत है. अगर इस खासियत को फिल्म से अलग कर दे तो यह एक साधारण एक्शन फिल्म है. जिसमे लगातार फिल्म के शुरुआत से अंत तक तेज म्यूजिक बजता रहता है. जो आपके कान फाड़ सकता है. जो शायद आपको परेशान तक कर सकता है. यह इस फिल्म की बड़ी खासियत हो सकता था. मगर हद से ज्यादा इस तरह का म्यूजिक का बजना इसको फिल्म की परेशानी बना देता है.
साथ ही इस फिल्म के सेकंड हाफ में क्लाइमेक्स से पहले के भाग को अगर सेकंड हाफ में ही थोडा पहले इस्तेमाल किया जाता तो फिल्म के थर्ड एक्ट के और भी ज्यादा कुछ मजेदार हो सकता था. यह इस फिल्म के लेखन की बहुत बड़ी कमी है.
साथ ही हीरो के लव एंगल वाली साइड स्टोरी अजीब लगती है. हेरोइन कहीं से भी आ जाती है. दोनों के बीच दुःख भरी बाते होती है. और हिरोइन चली जाती है. इस तरह का स्क्रीनप्ले भी इसके लेखन के कमजोर नमूने को पेश करती है.
बाकी इस फिल्म का हीरो मार्को जिसे मुकुन्दन उन्नी ने निभाया है, वो स्क्रीन पर बहुत शानदार लगते है. उनकी लम्बाई, उनके बाल और दाढ़ी की स्टाइल उन्हें देशिंग लुक देती है. और जब वो एक्शन करते है तो खूब जचते है. उनका बहुत सारे गुंडों को मार गिराना प्रोमिसिंग लगता है.

खूब मारधाड़, हिंसा और एक्शन का जोरदार मिक्सचर
मलयालम सिनेमा फोड़ रहा है. उनका सिनेमा नए नए एक्सपेरिमेंट्स कर रहा है. उनकी फिल्में लोगो के साथ साथ क्रिटिक्स को भी खूब पसंद आ रही है. शायद मार्को सबको पसंद नही आये. मगर यह कहना जरुरी है की यह फिल्म भारतीय सिनेमा की एक्शन फिल्मों में नए तरह के स्टाइल के लिए पहचानी जानी चाहिए. भले इस फिल्म की स्टोरी साधारण हो, मगर कहानी में एक्शन को जिस तरह पिरोया गया है वो इसे एक औसत फिल्म से ज्यादा मतलब की अच्छी फिल्म बनाते है.
भले ही इस फिल्म में तेज लाउड म्यूजिक आपको परेशान करे मगर यही म्यूजिक एक्शन दर्शयो में बहुत गजब लगता है. एक्शन दर्शयो को असरदार बनाने में यही म्यूजिक काम करता है.
भले ही इस फिल्म में बाकी साउथ की फिल्मों की तरह स्लो मोशन में हीरो का कई लोगो को मार गिराने वाला एक्शन है, मगर उन एक्शन को बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है. साथ ही सेकंड हाफ में एक सिंगल टेक एक्शन सीन है जो गजब के साउंड के सहारे बहुत ही धांसू लगता है. साथ ही इंटरवेल से पहले जो एक्शन सीन आता है वो भी बहुत धमाकेदार है.

तो दोस्तों अगर मैं बताना चाहूं की मारको फिल्म कैसी है ?…तो दोस्तों मारको एक बार सिनेमाहाल में देखना ही चाहिए. क्योकि एक भारतीय एक्शन फिल्म जिसमे बहुत ज्यादा हिंसा हो उसे कई सारे लोगो के साथ एक सिनेमाहाल में देखना भी अलग अनुअनुभव है. और अगर आप वायलेंस देख सकते हो तो यह अनुभाव आपको बहुत मजेदार लगेगा.
तो दोस्तों मारको फिल्म अच्छी फिल्म है. जिसका वायलेंस इसकी खासियत है.
गाईज़ अगर आपने मार्को फिल्म देखी है तो अपना एक्सपीरियंस कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये.