सबसे पहले तो मैं यह आपको बता दू की आप अगर यह सोचकर जा रहे होंगे की आपको एक तेज गति से भागती हुई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देखने को मिलेगी, जिसके रिव्यु में उसके मजबूत पकड़ वाले स्क्रीनप्ले की तारीफ की जायेगी. या फिर फिल्म के क्लाइमेक्स में तेज सनसनाते म्यूजिक के द्वारा राज से पर्दा उठाया जाएगा और आप सीट से उछाल जाओगे तो बाबू…ऐसा कतई नही है Merry Christmas फिल्म के साथ. और ऐसा इसलिए नही है क्योकि इसके निर्देशक है श्रीराम राघवन.
अगर आप श्रीराम राघवन को नही जानते. तो आगे लिंक पर क्लिक करके उनके बारे में जान सकते है. – Merry Christmas Movie Director Sriram Raghavan’s Films Ranking List
श्रीराम राघवन ने बॉलीवुड को बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मे दी है. और उनकी हर नई फिल्म उनकी बाकी फिल्मो से अलग रहती है. यही कारण है की उनकी नई फिल्म ” मेरी क्रिसमस ” उनकी सभी फिल्मो से बिलकुल अलग है.
तो आखिर ” Merry Christmas ” फिल्म में क्या नया है ? और यह फिल्म कैसी है ? आइये बात करते है Merry Christmas movie review in hindi आर्टिकल में.

Merry Christmas movie review in hindi
एक नई तरह की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म
भले ही ” Merry Christmas ” फिल्म श्रीराम राघवन की पिछली फिल्म ” अन्धाधुन ” जितनी बेहतरीन नही है. मगर यह पिछली फिल्म से बिलकुल अलग है. जहाँ अन्धाधुन अपनी मजबूत पकड़ वाली कहानी की वजह से बॉलीवुड की एक कल्ट थ्रिलर मूवी बन गयी है. जिसमे हर थोड़ी देर में कुछ न कुछ घटता रहता है. वहीँ मेरी क्रिसमस फिल्म के द्वारा श्रीराम राघवन ने वैसा करने की कोशिश बिलकुल भी नही की. क्योकि मेरी क्रिसमस फिल्म के स्क्रीनप्ले में हर पल कुछ घटता हो या नही मगर कुछ घटने की संभावना बनी रहती है. मतलब की फिल्म को देखकर यह लगता है की श्रीराम राघवन अपनी इस फिल्म को कल्ट बनाना ही नही चाहते. ना ही वो दर्शको को वही थ्रिलर फिल्म का अनुभव देना चाहते है जो वे पहले भी अनुभव कर चुके.
” मेरी क्रिसमस ” अपनी तरह की एक अलग थ्रिलर फिल्म है. जिसमे काफी समय किरदारो और फिल्म के वातावरण को Establish करने में लग जाता है. और ऐसा करते हुए श्रीराम राघवन ने बिलकुल भी जल्दी नही की. ना ही उन्हें अपनी फिल्म के क्लाइमेक्स पर पहुचने की जल्दी होगी. क्योकि शुरूआती कुछ घंटे में किरदारों को जिस तरह Establish होते दिखाया जाता है, जिस तरह किरदारों के बीच एक रिश्ता बनते दिखाया जाता है, उनकी दुनिया बनते दिखाया जाता है वो सब फिल्म के क्लाइमेक्स के अंत के कुछ दर्शयो या यहाँ तक की फिल्म के अंतिम दर्शय में बहुत ही बेहतरीन रूप से असरदार लगता है. और यही खासियत है श्रीराम राघवन की इस फिल्म को इस तरह बनाने की फिल्म मेकिंग के बारे में.

एक रात की कहानी
Merry Christmas एक रात की कहानी है. जब मुंबई को बॉम्बे बोला जाता था. जब अल्फ्रेड ( विजय सेतुपति ) नाम का शख्स करीब 7 साल बाद अपने घर लौटा है. अब उसकी माँ मर चुकी है. पडोसी उसे अपनी बनाई वाइन पिलाकर उसे खुश करता है. अल्फ्रेड उस क्रिसमस की रात बाहर घुमने निकलता है. तब उसकी मुलाकात होती है मरिया ( केटरीना कैफ ) से . जो की शादीशुदा होकर भी अकेली है. और अपनी बच्ची एनी के साथ क्रिसमस की शाम को घूमने निकली है. अल्फ्रेड और मारिया पहले टकराते है. फिर मिलते है. घर पर वाइन पीते है. अपनी अपनी कहानी बताते है. दुःख सुख बाटते है. और उनकी ज़िन्दगी बदल देने वाली रात से दोनों रूबरू होते है. और इन सबके बीच कुछ मनहूस घटने का एहसास होता रहता है. शब्दों में कई राज छुपे हुए रहते है. किरदारों के चेहरे मुखोटे जैसे लगते है. और एक बेहतरीन कहानी को बिलकुल ही अलग अंदाज से ख़त्म किया जाता है.
Merry Christmas फिल्म की कहानी बेस्ड है फ्रेडेरिक डार्ड के फ्रेंच नावेल ” Le Monte – Charge ” के ऊपर. साथ ही फिल्म के लेखन में श्रीराम राघवन का साथ निभाया है अरिजीत बिस्वास, पूजा लाधा सुरती, अनुकृति पाण्डेय ने.
मेरी क्रिसमस की कहानी में कोई जल्दबाजी नही है इसके क्लाइमेक्स तक पहुचने की. ना ही कोई ऐसे लुभावनी विधि डाली गयी है की दर्शक को निरंतर आनंद आता रहे. लगातार उसे थ्रिल का एहसास होता रहे. इसकी कहानी कहने को धीमी है मगर वो एक बिल्ड अप है. जो धीरे धीरे किरदारों को, उनके बीच के रिश्ते को और उनकी दुनिया को बनाता है. और उसका Conclusion निकालता है फिल्म के अंत में.
तो देखा जाए तो यह एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर कहानी है जिसमे पहले कुछ घंटे संवादों का इस्तेमाल होता है, फिर अगले कुछ घंटे बैकग्राउंड में बजते संगीत के सहारे फिल्म के अंत की ओर कहानी बढती है.

श्रीराम राघवन एक पागल निर्देशक
आपको इस लेख को पढ़ते हुए अब तक तो एहसास हो चुका होगा की मैंने इस लेख में कई बार श्रीराम राघवन का जिक्र किया है. इसके दो कारण है. पहला वो फिल्म के निर्देशक है. दूसरा वो सस्पेंस थ्रिलर फिल्मो के जाने माने निर्देशक है जिनकी फिल्मे मुझे हमेशा ही पसंद आई है. और पागल इसलिए क्योकि उनकी पिछली फिल्म सस्पेंस थ्रिलर फिल्मो में कल्ट फिल्म मानी जाती है. और वो चाहते तो इस फिल्म को अन्धाधुन की तरह ज्यादा रोमांचक, ज्यादा मर्डर और ज्यादा इंटरेस्टिंग बना सकते थे. मगर ऐसा लगता है की श्रीराम राघवन को अपने सिनेमा पर भरोसा है. इसी कारण उन्होंने मेरी क्रिसमस के लिए इस तरह की फिल्म मेकिंग की स्टाइल चुनी. और इसी कारण मुझे तो वो एक पागल निर्देशक ही लगे.
क्या जबरदस्त फिल्म मेकिंग है वो आप इस फिल्म को देखकर ही पता लगा सकते है. असामान्य से कुछ दर्शय. अधूरे से संवाद. किरदारों के चेहरे पर कैमरा. और कुछ घटित होने की संभावना.

ओवरआल रिव्यु – Merry Christmas movie review in hindi
ओवरआल देखा जाए तो यह फिल्म उन दर्शको को पसंद आयेगी जो श्रीराम राघवन की फिल्मो को देख चुके है. जिन्हें इनकी फिल्मे पसंद है. जिन दर्शको को सिनेमा के धीमेपन और तेज गतिशील स्क्रीनप्ले के बजाय फिल्म का कंटेंट ज्यादा महत्वपूर्ण लगता है. जो अच्छा सिनेमा देखना पसंद करते है.
क्योकि मेरे लिए तो ” Merry Christmas ” एक बेहतरीन सिनेमा है. जिसमे दो ऐसे मुख्य किरदार है ( केटरीना कैफ और विजय सेतुपति ) जो ठीक से हिंदी नही बोल पाते. जिसमे केटरीना कैफ की अब तक की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलती है. एक ऐसी फिल्म जिसमे अंतिम पलो में कहानी एक पुलिस स्टेशन में घट रही होती है. जिसमे संवाद कम और बैकग्राउंड म्यूजिक का ज्यादा इस्तेमाल होता है. और फिल्म का अंतिम दर्शय आपको इमोशनल कर देने वाले सुख से अभिभूत कर देता है.
जाइए जाकर देखकर आइये. मेरी क्रिसमस दो बार देखने लायक फिल्म है. यह उस पुरानी वाइन की तरह है जिसे पहली बार पीने पर कड़वेपन का एहसास होता है और दूसरी बार पीने पर उसके टेस्ट का पता लगता है.
Trivia – श्रीराम राघवन की सभी फिल्मो के ट्रेलर इतने बेहतरीन तरीके से बनाये होते है की आपको ट्रेलर देखकर बिलकुल भी अंदाज़ा नही हो पाता है की फिल्म असल में किस तरह से आपको सरप्राइज करेगी. चाहे तो आप मेरी क्रिसमस के ट्रेलर को फिल्म देखने से पहले और फिल्म देखने के बाद देखना कैसे ट्रेलर के द्वारा दर्शको को भरम में डाला जाता है.