Monkey Man review 2024 ( hindi ) : वैसे दोस्तों देव पटेल की लेटेस्ट मूवी ” मंकी मेन ” भारत में रिलीज़ नही हुई. तो आपको इसे देखने के लिए थोडा इन्टरनेट खंगालना पड़ेगा या मेरी तरह विदेश जाना पड़ेगा. क्योकि मैं तो अपने काम से अमेरिका गया था तो यह फिल्म देख पाया. और जब देखकर सिनेमाहाल से बाहर निकला तो मुहं से एक ही बात निकली ” यह क्या देख लिया बॉस “.
ऐसी बात नहीं है की ऐसा पहले कभी नही देखा था. इस तरह का एक्शन हमने जॉन विक जैसी फिल्मों में देखा है. मगर बॉस यह कुछ अलग है. इसके एक्शन मशहूर साउथ कोरियाई फिल्म ” Old Boy ” के एक्शन की याद दिलाता है. यह इसलिए भी अलग है क्योकि इसमें हैण्ड टू हैण्ड एक्शन है जो बहुत ही ज्यादा उम्दा तरीके से निभाये गए है.
मैंने कभी नहीं सोचा था स्लमडॉग मिलियनेयर में मासूम सा दिखने वाला लड़का ” देव पटेल ” खुद ऐसी जबरदस्त फिल्म बनाएगा. एक ऐसी फिल्म बनाएगा जो भारत की राजनीति, वहां की दुनिया दिखाएगा और वही फिल्म भारत में ही रिलीज़ नहीं होगी. ( ऐसा तो शायद खुद देव पटेल नें नहीं सोचा होगा ). मगर दोस्तों किस्मत में जो लिखा होता है वही होता है. और यह होना था. देव पटेल द्वारा एक सुपर एक्शन मूवी ” मंकी मेन ” बननी थी. और कमाल करनी थी.
तो आइये दोस्तों और ज्यादा खुलकर बात करते है इस फिल्म के बारे में Ekकारवाँ के Monkey Man review 2024 ( hindi ) में . बात करते है उन कारणों के बारे में जिस वजह से यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हो पाई. बात करते है इस फिल्म के क्राफ्ट के बारे में.
Monkey Man review 2024 ( hindi )
कमजोर कहानी मगर मजबूत स्क्रीनप्ले
मंकी मेन फिल्म की कहानी बदले की कहानी है. भारत के बड़े शहर में बॉक्सिंग करता एक लड़का. जो अपनी माँ की मौत का बदला लेना चाहता है. जिनसे बदला लेना चाहता है वो बहुत ताकतवर लोग है. यह इस फिल्म की मोटा माटी कहानी है. मगर इसका स्क्रीनप्ले इसे इंटरेस्टिंग बनाता है.
क्योकि इसके स्क्रीनप्ले में शामिल है एक लड़के के कमजोर से ताकतवर बनने की कहानी. इसके स्क्रीनप्ले में शामिल है बेहतरीन एक्शन सीन्स. इसके स्क्रीनप्ले में शामिल है ऐसे मुद्दे जो शायद इस फिल्म के भारत में रिलीज़ होने के रास्ते के बीच में रुकावट बनकर आ रहे है. और साथ ही इसके स्क्रीनप्ले में शामिल है कुछ 18+ दर्शय.
और अगर आप बालिग़ हो चुके हो. अगर आपको खतरनाक एक्शनस से कोई दिक्कत नहीं है. आपको वायलेंस वाले दर्शयो से कोई दिक्कत नहीं है. आपको फिल्म के हीरो की जर्नी को लार्ड हनुमान से जोड़कर दिखाने से कोई दिक्कत नहीं है, अगर आपको इसमें दिखाए दिखाई राजनीति से कोई दिक्कत नहीं तो आपको ( शायद ) यह फिल्म बहुत पसंद आएगी.
Cast of Monkey Man ( film )
Monkey Man Movie की कहानी लिखी है खुद देव पटेल नें. जो इसमें मुख्य भूमिका निभाने के साथ साथ इस फिल्म के निर्देशक भी है. और एक साधारण सी बदले की कहानी को तगड़े एक्शन के सहारे कैसे इंटरेस्टिंग बनाया जा सकता है कोई इनसे सीखे.
देव पटेल वही एक्टर है जिसकी पहली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर नें ऑस्कर जीता था. उस फिल्म में देव पटेल जितने मासूम नजर आ रहे थे. कट टू 16 साल बाद वही देव पटेल ” मंकी मेन ” फिल्म में तगड़े एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे है. एक्शन इस हद तक शानदार तरीके से शूट किये गए है की देव पटेल एक्शन करते हुए उतने ही सहज लगते है जितने इस फिल्म में सिकन्दर खेर ” बोस*के ” शब्द बोलते हुए लगे है.
सिकंदर खेर का ” Monkey Man Film ” में उसी तरह का लुक है जैसा वो दिखे थे शुश्मिता सेन की हॉटस्टार सीरीज ” आर्या ” में. मगर जहाँ वो उस सीरीज में पॉजिटिव किरदार में थे. वहीँ इस फिल्म में वो नेगेटिव किरदार है. रान सिंह, जो पुलिस ऑफिसर है. भ्रष्ट है. एक नेगेटिव किरदार के सारे गुण है इस किरदार में. सिकंदर खेर ने इसे निभाते हुए सहज लगे है और जैसा की मैंने ऊपर बताया की वो लड़ाई के बीच में गाली देते हुए भी सहज ही लगे है.
वहीँ फिल्म में नेगेटिव किरदार में मकरंद देशपांडे जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ साथ विपिन शर्मा ने भी इस फिल्म में अपने अभिनय से इस फिल्म को और ज्यादा अच्छा बना देते है.
सस्ता जॉन विक या महंगा जॉन विक
कुछ लोग इस फिल्म को देखने के बाद कह रहे है की यह जॉन विक का सस्ता वर्शन है. तो दोस्तों आपको बता दूं की देव पटेल जब इस फिल्म को बना रहे थे तब सच में उनके पास बजट की बहुत ज्यादा कमी थी. उन्होंने इस फिल्म के कुछ पार्ट्स अपने मोबाइल के कैमरे से भी शूट किये है. मगर फिर भी आप इस फिल्म के एक्शन देखे तो शायद पिछले कई सालो में आई कई एक्शन फिल्मों से ज्यादा बेहतर एक्शन इस फिल्म के है.
जॉन विक की तरह यह मंकी मेन शुरुआत से ताकतवर नहीं होता. जिसके खौफ से लोग डर रहे है. बल्कि यह एक बच्चा है जो अपनी माँ की मौत का बदला लेना चाहता है. जो बॉक्सिंग लड़ता है और हारता है. यहाँ तक की जिसको को मारने जाता है उसकी खुद की जान के लाले पड़ जाते है. मगर यह हार नहीं मानता.
इस हार ना मानने, हीरो के ताकतवर बनने की कहानी इस फिल्म के एक्शनस की राह बनाते है.
मंकी मेन के एक्शन उसकी लाइट्स से बहुत ज्यादा प्रभावी लगते है. रेड, ग्रीन, ब्लू लाइट्स के बीच चलता एक्शन आपके होश उड़ा देते है. और आपने सोचने लगते हो की बॉलीवुड में क्यों नहीं इस तरह का एक्शन होता. क्यों बॉलीवुड वाले अपनी फिल्मों पर कई सारा पैसा खर्च कर देते और फिर भी इस फिल्म के जैसा एक्शन नहीं बना पाते.
देखा जाए तो यह देव पटेल के निर्देशन की जीत है. जो इस फिल्म का ट्रेलर हमें प्रॉमिस कर रहा था वो यह फिल्म हमें प्रदान करती है.
ये कारण जिनके कारण यह फिल्म भारत में रिलीज़ नही हो पा रही.
मंकी मेन फिल्म में दिखाया है की विकास के नाम पर जंगल को काटा जा रहा है. जैसा की आज कल हम खबरों में पढ़ रहे है की हसदेव जंगल को काटा जा रहा है. तो शायद एक कारण यह भी हो सकता है की इस जंगल की कटाई के मुद्दे के कारण ही यह फिल्म भारत में रिलीज़ नही हो पा रही. ( अब मैं यहाँ पर किसी पर आरोप नहीं लगा रहा. और ना ही बता रहा हूँ की क्या सही क्या गलत. बस एक अनुमान लगा रहा हूँ शायद यह कारण हो सकता है इस फिल्म के भारत में रिलीज़ के रुकावट के पीछे का )
मंकी मेन फिल्म में दिखाया है की विलन जो की योग करता है, किसी बाबाजी की तरह उसकी वेशभूषा है. जो व्यापारी होने के साथ साथ राजनेता भी है. जो लोगो को धर्म के नाम पर लड़ा रहा है. शायद यह भी इस फिल्म के रिलीज़ न होने के पीछे का एक बड़ा कारण है. शायद देश में जो आजकल चल रहा है उसको फिल्म में दिखाया जा रहा है तो इस कारण से इसे भारत में रिलीज़ नहीं किया जा रहा ( फिर से कहना चाहूँगा की मैं किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा रहा बस अनुमान लगा रहा हूँ ).
मंकी मेन फिल्म में बहुत गजब के एक्शन है. जो की कहीं कहीं बहुत ज्यादा वायलेंट है. साथ ही कहीं कहीं कुछ ऐसे दर्शय है जो 18+ है. और मेरे हिसाब से ये एक बड़ा कारण जरुर है की इतने हिंसक और एडल्ट दर्शयो की वजह से इस फिल्म को भारत में रिलीज़ नही किया जा रहा है.
मंकी मेन फिल्म में लार्ड हनुमान का जिक्र हुआ है. भारत की पौराणिक गाथा रामायण का सन्दर्भ इस फिल्म में देखने को मिलता है. जो एक मुख्य कारण है इस फिल्म के भारत में रिलीज़ नहीं होने के पीछे.
मेरे हिसाब से अगर यह फिल्म भारत में रिलीज़ होती भी है तो इसमें कई दर्शय हटाये जायेंगे. साथ ही कई डायलॉग म्यूट किये जायेंगे. यहाँ तक की कई मुद्दों को छुपाया जाएगा. और अगर इस प्रकार से एडिट होकर यह फिल्म भारत में रिलीज़ भी होती है तो इसका कोई फायदा नहीं होगा. यह फिल्म अपना मूल प्रभाव खो देगी.
Monkey Man – जबरदस्त एक्शन वाली धांसू फिल्म
मुझे उम्मीद थी की इस फिल्म में एक्शन अच्छे होंगे. मगर इसमें तो बहुत ही धांसू एक्शन है. देव पटेल ने पहली बार फिल्म निर्देशन में अपना हाथ अजमाया है. और इस फिल्म को जिस तरह दर्शको द्वारा प्यार मिल रहा है. उसे देखकर तो लग रहा है की वो अपने निर्देशन में सफल रहे है.
भले ही यह फिल्म इंडिया में रिलीज़ नही हुई है. मगर आप इसे इन्टरनेट पर ढूंढते है तो आप इस फिल्म को देख सकते है. जैसे भी हो यह फिल्म आप देखो. जरुर देखो. गजब की एक्शन फिल्म है यार. गजब की.