हाल ही में मशहूर Film Rating वेबसाइट IMDB ने The 50 Most Popular Indian Web Series of All Time की लिस्ट निकाली है. जिसकी चर्चा सिनेमा के गलियारों और सिनेमा के चाहने वालों के बीच खूब हो रही है.
SACRED GAMES से लेकर ASUR तक कई सारी वेब सीरीज इस लिस्ट में शामिल है. शायद इन सभी 50 Webseries को देखना सभी के लिए मुमकिन नहीं हो. इस बिजी life में लोगो के पास इतना समय नहीं है की सभी सीरीज को देखा जाए.
इसीलिए मैं इस Blog Post में मेरी पसंदीदा Top 5 सीरीज आपको बताने जा रहा हूँ जो की IMDB की The 50 Most Popular Indian Web Series of All Time – IMDb में शामिल है.
MY FAVORITE TOP 5 INDIAN WEBSERIES out of Imdb’s The 50 Most Popular Indian Web Series of All Time
1. PaatalLok
“When A Dog Loves Man, He is Good Man. When A Man Loves A Dog, He is Good Man.” ( जब एक कुत्ता आदमी को प्यार करे , वो अच्छा आदमी है. जब एक आदमी कुत्ते से प्यार करे, वो अच्छा आदमी है ). मेरे लिए पाताललोक सीरीज में जो सबसे ज्यादा हिट किया वो था इसकी कहानी में Metaphor को बहुत सही ढंग से पिरोना. एक कुत्ते का उदाहरण लेकर जिस तरह से सीरीज में इंसानियत को दिखाया है और जिस तरह से सीरीज के अंत में मध्यप्रदेश के मशहूर लोक गायक प्रहलाद सिंह तिपानिया के द्वारा गाया लोक गीत ” Sakal Hans Mein Ram Biraje ” बजता है तो लगता है की इस आठ एपिसोड की सीरीज में जिस तरह खून खराबा दिखाना, एक दुसरे को मार काटने वाले लोग लगता है जैसे इंसानियत नही बची, को दिखाना मगर जब सीरीज का अंत आता है तो एक खुबसूरत सा मेटाफोर में छुपा हुआ सन्देश सीरीज हमें बड़े ही शानदार तरीके से बतला जाती है की चाहे बुराई कितनी ही बढ़ जाए मगर अच्छाई, इंसानियत हमेशा समाज में रहती है.
बहुत ही ज्यादा धांसू कहानी, महान एक्टर्स की महान एक्टिंग और खूब वायलेंस से बनी यह सीरीज भारत में बनी आजतक की सभी वेबसीरीज में सबसे पसंदिदा है.
2. Farzi
एक दम कूल और धांसू फिल्म डायरेक्टर की जोड़ी Raj & Dk की एक दम कूल और धांसू वेबसीरीज Farzi की कहानी है नकली नोटो के ऊपर. शायद इसे देखकर ही सरकार ने हाल ही में दो हजार के नोट बंद कर दिए . शानदार म्यूजिक, शानदार एक्शन, gripping स्टोरी और सबसे बेस्ट डायलॉग की वजह से यह बनती है एक बहुत ही शानदार वेबसीरीज. राज एंड डीके जानते है अपना काम. उनकी फिल्मो, वेबसीरीज में ह्यूमर सबसे मस्त रहता है. यही कारण है की फर्जी एक गंभीर मुद्दे पर बात करती है मगर हस्ते खेलते. Farzi सीरीज का मेरे द्वारा लिखा गया रिव्यु आप यहाँ पढ़ सकते है. – Farzi Review
शाहिद कपूर और विजय सेतुपथी के शानदार अभिनय , गजब के डायलॉग और कसी हुई कहानी की बदोलत यह सीरीज इतनी ज्यादा लोगो के द्वारा सराही गयी .
3. TVF Pitchers
Tvf Pitchers 4 इंजिनियर लोंडो की कहानी कहती है जो खुद का Startup शुरू करना चाहते है. खुद को entrepreneur बुलाते है वो अलग बात है की स्पेल्लिंग नही आती. मगर योगी भैया कहते है न entrepreneur बनने के लिए स्पेल्लिंग की नही स्पिरिट की जरूरत होती है. बेहतरीन कहानी, मुंबई में का Startup कल्चर दिखाती यह सीरीज कई सारे बेहतरीन कॉमेडी सीन्स और बेहतरीन इमोशनल सीन्स से भरी हुई है.
4. The Family Man
एक और Raj & DK की एक और बेहतरीन वेबसीरीज. वही ह्यूमर, वही शानदार डायलॉगस, वही gripping स्टोरी और एक और गंभीर मुद्दे पर बनाई धांसू वेबसीरीज. यह सीरीज आप जरुर देखे क्योकि इसमें मिलेगा आपको मनोज वाजपयी की शानदार एक्टिंग, गजब का one take एक्शन sequence और बेहतरीन कहानी.
5. Scam 1992
इसमें कोई दो राय नही की हंसल मेहता बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर्स में से एक है. उनकी फिल्मे जैसे शाहिद, Citylight, अलीगढ लोगो के द्वारा खूब पसंद की गई थी. और जब हंसल मेहता सीरीज की दुनिया में कूदे तो हंगामा मचा दिया. वेसे भी Scam 1992 का इंट्रो म्यूजिक भी हंगामा मचाने के लिए काफी है. बेहतरीन स्टोरी, gripping स्क्रीनप्ले, एक्टर की बेस्ट एक्टिंग के साथ कैसे एक बेहतरीन सीरीज बनती है हंसल मेहता साहब से सीखे. उनकी हाल में आई एक और सीरीज Scoop भी उनके बेहतरीन काम का एक और उदाहरण है. यहाँ Scoop का रिव्यु पढ़ सकते है . Scoop Review.
गौर करने वाली बात यह है की यह लिस्ट पॉपुलैरिटी के आधार पर बनाई गयी है ना की उनकी quality के आधार पर. इसी कारण इस लिस्ट से कई और वेबसीरीज गायब है. जैसे सोनाक्षी सिन्हा की हाल ही में आई शानदार Amazon Prime Series ” Dahaad ” और Jubilee, Netflix की सीरीज ” Yeh Kali Kali Aankhein ” .
तो दोस्तों कमेंट करके आप भी अपनी पसंदीदा सीरीज बता सकते है.