Poacher 2024 review – पोचर बात करती है इवेरी ( Ivery ) के अवेध व्यापर के बारे में. जिस कारण केरला के जंगलो में कई सारे हाथियों को मारकर उनके दांतों की इल्लीगल स्मगलिंग की जाती है. यह एक पुलिस इन्वेस्टीगेशन की कहानी है. पुलिस के द्वारा इस व्यापर में शामिल लोगो को ढूढने, उन्हें पकड़ने और इस धंधे को बंद करवाने के बारे में है अमेज़न प्राइम की 2024 की वेबसीरीज ” Poacher ” .
इस सीरीज को दर्शको और क्रिटिक्स से सराहना मिल रही है. जैसे ” द हिन्दू ” ने अपने रिव्यु में सीरीज के बारे में लिखा है शार्प, सोबेरिंग थ्रिलर. उसी तरह ” इंडियन एक्सप्रेस ” ने सीरीज को रॉ और ऑथेंटिक बताया है. दोस्तों क्या वाकई में पोचर एक अच्छी अमेज़न प्राइम सीरीज है. क्या पोचर को देखा जा सकता है ? आइये यह जानने के लिए हम ekarwaan के इस सीरीज के ऑनेस्ट रिव्यु को पढ़ते है.
Poacher 2024 review
संजीदा विषय पर इमानदार कोशिश
पोचर कहानी है केरला के जंगलो में हो रहे इवेरी ( Ivery ) मतलब हाथी दांत के अवैध स्मगलिंग के धंधे के बारे में. पोचर कहानी है पुलिस इन्वेस्टीगेशन के बारे में. एक पुलिस की जांच जिसमे शामिल है पुलिस ऑफिसर माला, जो इस केस से पहले बर्ड सेंचुरी में तैनात थी. एलन जो की एक कंप्यूटर इंजिनियर है, साथ ही वो सापों के काटने के बारे में अध्यन कर रहा है. साथ ही डिस्ट्रिक फोर्रेस्ट ऑफिसर डिना और इनके सीनियर ऑफिसर नील इस केस को संभाल रहे है.
ये सब लगे हुए इस केस को सुलझाने में. और यह केस सुलझेगा का राजा और उसके बाकी साथियों को पकड़कर. जो हाथी दांत का अवैध व्यापार करते है.
पोचर सीरीज में ना किसी प्रकार का फालतू एक्शन है, ना कोई रोमांटिक एंगल है. बस है एक मजबूत कहानी और इमानदार कोशिश. जो सीरीज देखते समय साफ़ पता लग जाता है. पोचर सीरीज की कहानी में मुख्य भाग है इन्वेस्टीगेशन. जिससे सीरीज की गति कम नहीं होती. लगातार इंटरेस्ट बना रहता है.
दिब्येंदु भट्टाचार्य और बाकी कलाकारों की शानदार एक्टिंग
दिब्येंदु भट्टाचार्य को मैं अनुराग कश्यप की फिल्म ” ब्लैक फ्राइडे ” से देखता आया हूँ. और जब भी उन्हें मैं स्क्रीन पर देखता हूँ उनकी एक्टिंग का काबिल हो जाता हूँ. इससे पहले उन्होंने ” अनदेखी ” नाम की सीरीज में भी गजब का काम किया है. इस सीरीज में भी उनका काम शानदार है. उनके बोलने का तरीके, बैठने का तरीका दर्शाता है की वो एक मझे हुए अभिनेता है.
दिब्येंदु के अलावा साउथ की एक्ट्रेस निमिशा साजियान ने ” माला ” का किरदार निभाया है. यह किरदार इमानदार है. अपनी माँ के साथ रहती है. बहुत सारे कुत्ते पालती है. इस किरदार को निमिशा ने बहुत अच्छे तरीके से निभाया है.
कनी कुसुरती ने इस सीरीज में डिस्ट्रिक फोर्रेस्ट ऑफिसर ” डिना ” का किरदार निभाया है. यह सीरीज देखते समय मुझे याद आ रहा था की मैंने इसे हाल ही में किस सीरीज में देखा था. तो दिमाग पर थोडा जोर लगाया तो याद आया की हाल ही में नेट्फ्लिक्स पर आई मनोज वायपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की मजेदार डार्क कॉमेडी सीरीज ” किलर सूप ” में कनी कुसुरती ने कीर्तिमा का किरदार निभाया था. जितनी प्रभावी वो उस सीरीज में लगी थी उतनी ही इस सीरीज में भी लगी है.
साथ ही इस सीरीज में बाकी कलाकारों का काम अच्छा है.
रिची मेहता का बढ़िया निर्देशन और बाकी सीरीज की तारीफे
रिची मेहता कौन है ? अगर आपको यह नहीं पता तो मैं आपको बता दूं की रिची मेहता एक कैनेडियन फिल्म निर्देशक है. जो नेट्फ्लिक्स की मशहूर सीरीज ” देल्ही क्राइम ” के पहला सीजन बना चुके है. साथ ही उनको फिल्म ” अमल ” को काफी सराहा गया था. तो रिची मेहता एक अच्छे, समझदार और इमानदार फिल्म निर्देशक है. वो अपने क्राफ्ट में फालतू का ड्रामा या कोई मसाला नहीं डालते जिससे की ज्यादा दर्शक आकर्षित हो.
जैसे उनकी सीरीज ” देल्ही क्राइम ” एक संवेदनशील मुद्दे पर थी. जिसमे फालतू का कोई गाना, कोई रोमांस और मसाला नही था. उसी तरह उनकी ” पोचर ” सीरीज में भी उनकी इमानदार कोशिश दिखाई देती है.
जंगल के बेहतरीन सीन्स वाली यह सीरीज आपको अपने मजबूत स्क्रीनप्ले के माध्यम से लगातार सीरीज से जुड़े रहने को मजबूर कर देती है.
ओवरआल रिव्यु – Poacher 2024
तो दोस्तों अमेज़न प्राइम की सीरीज ” Poacher 2024 ” को जरुर एक बार तो देखा जा ही सकता है. सीरीज में कुछ बहुत ही शानदार नहीं है मगर एक इमानदार कोशिश, बढ़िया क्राफ्ट के लिए इसे देखा जा सकता है. किस तरह हाथी दांत का अवैध व्यापार किया जाता है. उससे प्रक्रति को क्या नुकसान होता है. यह सब देखने के लिए , जानने के लिए पोचर सीरीज एक बारी तो देखी ही जानी चाहिए.