Romancham movie Review in Hindi : डरावनेपन के साथ साथ कॉमेडी के बेहतरीन मेलजोल वाला सिनेमा जो रोमांच और हॉरर से भर देगा

DISNEY HOTSTAR ott प्लेटफार्म पर हाल ही में एक बहुत धाँसू मलयालम फ़िल्म आई है. जिसका नाम है ” ROMANCHAM “. अपने नाम को सही साबित करती Romancham आपको रोमांच से भर देगी.

हमारे जीवन में भूत -प्रेतो की बातें करना, एलियनस की बातें करना और अपने पड़ोसियों की चुगली करना, इनसे ज़्यादा रोमांचित और कोई चीज हो ही नहीं सकती.

तो Romancham में इन्हीं में से एक विषय पर बात की गयी है और वो है भूत.

मगर इसमें वो पिम्पलस वाले, acne वाले, रूखे बालो वाले भूत नहीं है, मगर फिर भी इस फ़िल्म में भूत है और भूत की सबसे बड़ी खासियत यही होती है की भूत दिखाई नहीं देते.

Romancham में भी भूत दिखाई नहीं देते. मगर उसके होने का एहसास फ़िल्म के किरदारों के साथ साथ हमें भी रोमांचित कर देते है.

तो आइये दोस्तों जानते है की यह फ़िल्म कैसी है. इस फ़िल्म पर समय बर्बाद किया जा सकता है या नहीं.

Romancham movie Poster

Romancham movie Review in Hindi

कहानी

Romancham movie कहानी है सात दोस्तों की, जो बेंगलोर में किसी घर में किराये से रहते है. इनमे से कुछ नौकरी करते है और बाकी दारु सिगरेट पीते है, लडकियां ताड़ते है, आवारागर्दी करते है. कहानी का समयकाल 2007 का है. सातों में से एक जीबी नाम का बंदा Ouija बोर्ड ले आता है. ओउजा वही बोर्ड होता है जिससे भूतो को बुलाया जाता है. जीबी और बाकी दोस्त मिलकर मज़ाक मज़ाक में भूतो को बुलाने का प्रयास करते है. यह सिलसिला मज़ाक से शुरू होता है और फ़िल्म के अंत आते आते मामला सीरियस हो जाता है.

अच्छी बातें

Romancham movie की कहानी अच्छी है. साथ ही फ़िल्म का स्क्रीनप्ले इसे और अच्छा बनाता है. फ़िल्म की लिखाई की खासियत यह है की इसमें ना ही बेवजह की कॉमेडी डाली गयी है और ना ही बेवजह का हॉरर. आपको दोनों चीज़ो के लिए पेशेंस रखना पड़ता है. बेहतरीन सिनेमा लेखन की सबसे महत्वपूर्ण टेक्निक यही है की Keep Your Audiance Unsatisfied. मतलब की फ़िल्म में सब कुछ ही मत दिखा दो. खासकर वो तो बिलकुल ही मत दिखाओ जिसकी उम्मीद दर्शक कर रहे होते है.

फ़िल्म को लिखा है जीतू माधवन ने. जो इस फ़िल्म के निर्देशक भी है. और दोनों ही चीज़ो के लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए.

फ़िल्म के अन्य बेहतरीन पक्ष की बात की जाए तो वो है फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक. जो की फ़िल्म के माहौल के साथ बहुत सटीक बैठता है.

इसके अलावा फ़िल्म में बेहतरीन कॉमेडी है. कई सीन्स बहुत शानदार बन पड़े है.

साथ ही फ़िल्म में सभी कलाकारों ने बढ़िया अभिनय किया है.

सिनेमा जगत की सबसे धांसू फिल्म Evil dead फिल्मों की कम्पलीट लिस्ट भी यहाँ पढ़ सकते है Complete List Of Evil Dead Movies In Hindi 

बुरी बातें

यह फ़िल्म अपने मुख्य बिंदु तक आने में थोड़ा समय लेती है. स्क्रीनप्ले थोड़ा और कसा हुआ हो सकता था. मगर ये कमियां सिर्फ नाम मात्र की है.

देखी जानी चाहिए या नहीं ?

बेशक़ देखी जानी चाहिए. खासकर अपने परिवार के साथ. मलयालम सिनेमा हर नई फ़िल्म के साथ हमें आश्चर्यचकित कर रहा है. जहाँ एक ओर बॉलीवुड सिनेमा रोमांस, बेसीर पैर की एक्शन फ़िल्में बना रहा है वो भी पुराने घिसे पिटे फॉर्मूले पर. वहीँ दूसरी और मलयालम सिनेमा अपनी हर नई फ़िल्म से अपने पैर मजबूत कर रहा है.

Romancham movie trailer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.