Sanjay Leela Bhansali Movies Ranking : हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फ़िल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उनकी पहली नेटफ्लिक्स सीरीज ” हीरामंडी ( Heeramandi ) ” से ओटीटी की दुनिया में अपना हाथ आजमाया है.
वैसे बड़े परदे पर उन्होंने जो कमाल किया उससे हम सब वाकिफ है. और जो नहीं है उन्हें इस आर्टिकल कर द्वारा संजय लीला भंसाली (SLB) के सिनेमा से परिचित करवा देंगे.
परिचित करवाना इसलिए भी जरुरी है क्योंकि संजय लीला भंसाली की जो नेटफ्लिक्स सीरीज ” हीरामंडी ” आयी है उसकी कहीं तारीफ हो रही है. और कहीं कहीं आलोचना भी.
खेर मैंने तो अभी तक यह सीरीज नहीं देखी है तो इसके बारे मे बात नहीं करूँगा. मगर मैंने संजय लीला भंसाली का सिनेमा देखा है. कुछ फ़िल्में तो कई बार देखी है. तो आइये दोस्तों आज आपको Sanjay Leela Bhansali Movies Ranking आर्टिकल के माध्यम से इनकी फिल्मोग्राफी के बारे में बताता हूँ.
Sanjay Leela Bhansali Movies Ranking
10. Saawariya ( 2007 )
संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ” सांवरिया ” से रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने पहली बार बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था. यह फ़िल्म रिलीज़ के समय बहुत चर्चा में थी. जिसके कई कारण थे. शाहरुख़ खान की फ़िल्म ओम शांति ओम से फ़िल्म का क्लैश होना. फ़िल्म मे मधुर गाने होना. संजय लीला भंसाली का इस फ़िल्म का निर्देशक होना और रणबीर कपूर का तौलिये वाला दर्शय, जैसे कारण थे की यह फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही अच्छी खासी सुर्खियां प्राप्त कर चुकी थी.
इस कारण फ़िल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली थी. मगर जब दर्शकों ने फ़िल्म देखी तो फ़िल्म से निराशा ही हाथ लगी. जिस कारण संजय लीला भंसाली की यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर फ्लॉप साबित हुई.
09. Goliyon ki Raasleela Ramleela ( 2013 )
सांवरिया और गुज़ारिश फ्लॉप होने के बाद संजय लीला भंसाली ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ “गोलियों की रासलीला – रामलीला” नाम की फ़िल्म बनाई. जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है.
रणवीर सिंह और दीपिका की शानदार एक्टिंग, फ़िल्म का शानदार म्यूजिक और संजय लीला भंसाली का खूबसूरत फ़िल्म निर्देशन फ़िल्म को एक सफल फ़िल्म बना पाए.
औसत कहानी, अच्छा म्यूजिक, आर्ट डिपार्टमेंट मे जबरदस्त दिखती रामलीला ओवरआल एक औसत फ़िल्म है जिसके मुख्य किरदार कहीं कहीं इतने लाउड हो जाते है की ओवरएक्टिंग सी लगने लगती है. इस तरह के लाउड किरदार अक्सर हमें संजय लीला भंसाली की फिल्मों में दिखाई देते है. और यह सबसे बड़ी कमी नजर आती है उनके सिनेमा में. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की बाकी पीरियड ड्रामा फिल्मों में एक कमी और है जिसके अंतर्गत फिल्म शुरुआत में इंटरेस्टिंग रहती है मगर फिल्म के दूसरे हाफ में उनकी फिल्में धीमी हो जाती है. और इस फिल्म के स्क्रीनप्ले के साथ भी यही दिक्कत थी.
08. Bajirao Mastani ( 2015 )
मराठा वीर बाजीराव और मस्तानी के प्यार की दास्तान कहती फ़िल्म ” बाजीराव – मस्तानी ” साल 2015 में रिलीज़ हुई थी. और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फ़िल्म मे भी रणवीर और दीपिका की जोड़ी नजर आई थी.
बढ़िया डायलॉग्स, रणवीर दीपिका के साथ साथ प्रियंका चोपड़ा की बेहतरीन एक्टिंग, संजय लीला भंसाली का ग्रैंड फ़िल्म स्टाइल आपको मोहित कर देगा. जैसा की मैंने ऊपर लिखा है की संजय लीला भंसाली की फिल्में अक्सर शुरुआत अच्छी लेती है. मगर जैसे जैसे वो आगे बढती है धीमी होने लग जाती है. बाजीराव मस्तानी फिल्म के साथ भी यही दिक्कत है. अगर इस फिल्म के स्क्रीनप्ले को थोडा और मजबूत किया जाता तो फिल्म और ज्यादा अच्छी हो सकती थी.
यह भी पढ़े – Top 5 Dev Patel Movies You Should Watch Once
07. Padmavat ( 2018 )
संजय लीला भंसाली की एक और ऐतिहासिक फ़िल्म जिसमे रणवीर सिंह और दीपिका है. मगर इस फ़िल्म मे रणवीर सिंह का नकारात्मक किरदार है. और रणवीर के द्वारा निभाये खिलजी के किरदार की वजह से ही यह फ़िल्म मुझे बाजीराव मस्तानी से ज्यादा पसंद है.
क्योंकि फ़िल्म मे जब जब खिलजी का किरदार नजर आता है. फ़िल्म इंटरेस्टिंग हो जाती है. और जब जब शाहिद कपूर और दीपिका का किरदार स्क्रीन पर आता है फ़िल्म बोरिंग हो जाती है.
विशाल फ़िल्म सेट्स, खूबसूरत डांस, बढ़िया डायलॉग मगर कमजोर कहानी, ( इस तरह की फ़िल्म मेकिंग हम सब भंसाली की पिछली फिल्मों मे देख चुके ) की वजह से यह ठीक ठाक सी फ़िल्म है. क्योकि यह इस फिल्म का क्लाइमेक्स कमजोर है. फिल्म टुकडो में अच्छी है. खासकर जब जब रणवीर के द्वारा निभाया खिलजी का किरदार स्क्रीन पर आता है.
पद्मावत फिल्म का नाम पहले पद्मावती था. अब एक ” इ ” की मात्रा हटा देने से क्या फरक पड़ा होगा वो तो फिल्म का विरोध करने वाले ही जाने. फिल्म का विरोध होने के कारण ही फिल्म राजस्थान में रिलीज़ नही हो पाई थी. उसके बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी हिट साबित हुई थी. और जिसका मुख्य श्रेय रणवीर के खिलजी किरदार के गजब के सीन्स है.
06. Devdas ( 2002 )
संजय लीला भंसाली जाने जाते है अपनी फिल्मों मे विशाल सेट्स, खूबसूरत डांस, एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग मगर जहाँ उनकी फिल्मों में कमी नजर आती है उसका मैंने पहले ही इस आर्टिकल में जिक्र कर दिया है.
देवदास एक बेहतरीन फ़िल्म है. शाहरुख़ खान की जबरदस्त एक्टिंग है, ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती है, भंसाली साहब अपनी फिल्मों मे अक्सर म्यूजिक भी खुद ही देते है और बेहतरीन म्यूजिक जानते है. तो इस फ़िल्म मे भी अच्छा म्यूजिक है.
शरद चन्द्र के मशहूर उपन्यास ” देवदास ” पर बॉलीवुड में पहले भी कई फिल्में बन चुकी है. मगर शाहरुख़ खान की देवदास सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में रही. इसी कारण फिल्म उस वक़्त बहुत बड़ी हिट थी. साथ ही देवदास शाहरुख़ की बड़ी सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है.
05. GanguBai Kathiawadi ( 2022 )
गंगूबाई कठिआवादी साल 2022 में रिलीज़ हुई थी आलिया भट्ट के जबरदस्त अभिनय वाली यह फ़िल्म 100 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर गयी थी. यह एक सुपरहिट फ़िल्म थी.
इसका सुपरहिट होने का मुख्य कारण फ़िल्म का लगातार इंटरेस्टिंग होना. अच्छी स्टोरी. बेहतरीन गाने और खूबसूरत तरीके से फिल्माये गए. साथ ही भंसाली स्टाइल की फ़िल्म. जिसमे भव्य फ़िल्म सेट्स है. जिसमे आलिया भट्ट की जबरदस्त एक्टिंग है.
जी हाँ इस फिल्म के गाने बहुत बेहतरीन है. जिसमे मेरे दो सबसे पसंदीदा गाने है ” मेरी जान ” और ” शिकायत ” .
गंगूबाई भंसाली के आर्ट का बेहतरीन नमूना है. वो दूसरी बात है की इस फिल्म में भी किरदार थोड़े लाउड होते दिखते है. मगर ओवरआल देखा जाए तो गंगुबाई काठीआवडी एक अच्छी फिल्म है.
04. Khamoshi : The Musicial ( 1996 )
मुझे भंसाली साहब की भव्य बजट वाली फिल्मों से ज्यादा उनकी कम बजट की मगर असरदार स्टोरी वाली फ़िल्में पसंद है. उनमे से एक है संजय लीला भंसाली की पहली फ़िल्म ” ख़ामोशी : द म्यूजिकल “.
सलमान खान और मनीषा कोयराला अभिनीत फ़िल्म ” ख़ामोशी : द म्यूजिकल ” संजय लीला भंसाली की पहली फ़िल्म थी. और यह उस समय बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. साथ ही सलमान और मनीषा की एक्टिंग की तारीफ की गयी थी. नाना पाटेकर ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है. और हम सब जानते है वो एक बेहतरीन एक्टर है. तो इस फिल्म में भी उनकी बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलती है.
यह फ़िल्म भले ही बजट में कम थी. मगर फ़िल्म मे अच्छा म्यूजिक और अच्छी कहानी की वजह से यह फ़िल्म दर्शकों का दिल जीत पाई.
03. Guzaarish ( 2010 )
गुज़ारिश एक बेहतरीन फ़िल्म है. मगर अंडररेटेड ( Underrated ) मूवी है. Euthanasia मर्सी किलिंग जैसे गंभीर विषय पर यह फ़िल्म बात करती है. ऋतिक रोशन की गजब की एक्टिंग है इस फ़िल्म में.
भले ही इस फ़िल्म का बजट कम था. मगर यह संजय लीला भंसाली की बाकी भव्य फिल्मों से काफी अच्छी है. इसकी कहानी एक ऐसे इंसान की कहानी है जिसका चेहरे से नीचे का शरीर काम नहीं करता. वो खुद हिलडुल नहीं सकता. उसकी सहायता के लिए रोजी ( ऐश्वर्या राय ) है. इथन अपने जीवन से हताश होकर न्यायलय में इच्छा मृत्यु की अर्जी डालता है.
और इस इच्छा मृत्यु को ही मर्सी किलिंग कहा जाता है.
गुज़ारिश बेहद खूबसूरत फ़िल्म है. ऋतिक रोशन जब अपनी माँ को अंतिम विदाई देते समय ” What a Wonderful World ” गाना गाते है तो दिल भर आता है. यह संजय लीला भंसाली की उन फिल्मों में से एक है जिसे मैंने एक से ज्यादा बार देखी है. और शायद आगे भी देखता रहूँगा.
02. Hum Dil De Chuke Sanam ( 1999 )
मेरे ख्याल से संजय लीला भंसाली की जिस फिल्म की सबसे ज्यादा प्रशंसा की जाती है और जिस फिल्म ने संजय लीला भंसाली को बड़े फिल्म निर्देशकों की लिस्ट में ला दिया था वो है उनके द्वारा बनाई फिल्म ” हम दिल दे चुके सनम “. जिसमे मुख्य भूमिका में सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन थे. तीन तरफा प्यार वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी हिट रही थी.
क्योकि इस फिल्म की कहानी अच्छी थी. एक खुबसूरत लव स्टोरी या फिर ट्रैजिक स्टोरी. यह फिल्म जब रिलीज़ हुई थी तब इस फिल्म के गाने अच्छे खासे फेमस हुए थे. साथ ही इस फिल्म के दौरान सलमान और ऐश्वर्या राय दोनों के बीच प्यार पनपने की खबरे भी आई थी. अब सच है या झूट पता नहीं मगर दोनों की केमिस्ट्री इस फिल्म में लोग को बहुत पसंद आई थी.
आपने यह फिल्म देखी होगी.और अगर नहीं देखी तो यूट्यूब पर इसे आप फ्री में देख सकते है.
01. black ( 2005 )
यह है संजय लीला भंसाली की मास्टरपीस फिल्म. जैसा की मैंने पहले भी कहा है की संजय लीला भंसाली का बेस्ट काम या तो तब आता है जब वो अपनी फिल्मों को भव्य रूप से आकर्षक दिखाना चाहते हो. या तब आता है जब वो अपनी कम बजट वाली फिल्मे बनाते है. ख़ामोशी, गुजारिश की तरह भंसाली की फिल्म ” ब्लैक ” आपको भव्य दर्शय या कोई नाच गाने प्रस्तुत नहीं करती. बल्कि यह आपको एक ऐसी लड़की के संघर्ष की कहानी बताती है जो देख नहीं सकती. जिसे उसका टीचर बिना आखो के देखना सिखाता है.
इतनी खुबसूरत फिल्म की जब मैं इसके बारे में लिख रहा हूँ मेरे रोंगटे खड़े हो रहे है. फिल्म का पहला दर्शय जब बर्फ गिर रही है और हम देखते है रानी मुखर्जी को. उस बर्फ को खुद पर गिरते हुए महसूस करते.
तो दोस्तों ये थी संजय लीला भंसाली की फिल्मों की रैंकिंग, जो की मेरे अनुसार है. आपकी राय इससे अलग हो सकती है. आप अपनी राय इस आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में लिख सकते है.
बाकी इन्टरनेट पर कुछ लगातार पूछे जाने वाले सवाल है संजय लीला भंसाली और उनकी फिल्मों के बारे में , जिनके जवाब मैं यहाँ लिख दे रहा हूँ.