SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE REVIEW : Crazy स्टोरी,शानदार एनीमेशन और इमोशनल सीन्स से भरपूर जरुर देखी जानी वाली एनिमेटेड फिल्म.

जहां एक ओर मार्वल की मूवीज Avengers End Game के बाद लोगो को कुछ ख़ास पसंद नही आ रही है. वही Animated Spiderman ( Spiderman into The Spider Verse & Spiderman Across The Spider Verse ) ने अभी तक मार्वल सिनेमा की लाज बचाकर रखी है. अलग अलग Universe और अलग अलग Dimensions में घूमती SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE अपने शानदार कंटेंट और एनीमेशन के सहारे मजबूती से खड़ी रहती है.

जहाँ पिछली वाली फिल्म SPIDERMAN INTO THE SPIDER VERSE इमोशनस में कम और कॉमेडी में ज्यादा थी. वही SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE बेहतरीन इमोशनल सीन्स से भरी पड़ी है. इसी कारण कहीं कहीं थोड़ी धीमी भी हो जाती है. मगर SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE में कई सारे ऐसे पहलू है जो इसे एक Dam-Good movie बनाते है.

तो आइये जानते है वो कौन सी खासियते है जो SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE को मजबूत फिल्म बनाते है इस फिल्म के रिव्यु में.

SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE REVIEW

कहानी/स्क्रीनप्ले

SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE की कहानी पिछली वाली फिल्म के आगे से शुरू होती है. जहां अलग अलग डायमेंशनस से आये अलग अलग प्रकार के Spider-Person अपने अपने Universe में चले जाते है. मगर जैसा की वो सोचते है की यह Multi-Verse वाली समस्या वहीँ खत्म हो गयी थी तो वो गलत थे. क्योकि इस बार माइल्स मोरालिस ( आवाज़ दी है Shameik Moore ) के सामने एक ऐसा दुश्मन आ खड़ा हुआ है जो खुद एक Multi Verse का स्त्रोत है. जिसने समय और Multi Verse पर काबू पा लिया है.

और इस दुश्मन को बचाने आ रहे है अलग अलग डायमेंशन के अलग अलग प्रकार के Spiderman/SpiderWoman/Spider-Trex/Spider-Cat/Spider-Robot/Lego-Spiderman .

SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE की कहानी इसका सबसे मजबूत पक्ष है. क्योकि पिछली बार कहानी का मुख्य बिंदु Miles Morallis था तो इस बार कहानी को थोड़ा और ज्यादा एक्स्प्लोर करके बाकी के कुछ और स्पाइडर-पर्सन्स के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया है. जिसमे माइल्स के अलावा Spider-Woman Gwen Stacy ( आवाज़ दी गयी है Hailee Steinfeld के द्वारा ) की कहानी को भी एक्स्प्लोर किया गया है.

भले ही फिल्म इसके लम्बे इमोशनल सीन्स की वजह से कहीं कहीं थोड़ी स्लो हो जाती है लेकिन सब्र के साथ देखा जाए तो बिलकुल धीमा बैकग्राउंड म्यूजिक, किरदारों के बीच डायलॉग कम और एक्सप्रेशंस के द्वारा व्यक्त होते भाव वाले दर्शय बहुत ही इफेक्टिव लगने लगते है.

साथ ही फिल्म की कहानी में एक ठहराव लाया गया है. शुरूआती 15 फिल्म में सिर्फ Miles और Gwen के अपने अपने जीवन की कहानी बताई गयी है. मगर जैसे जैसे फिल्म आगे बढती है शानदार एक्शन, कॉमेडी और इमोशनल सीन्स से भरपूर यह फिल्म आपको बहुत मजा देती है.

और हां फिल्म की Cliffhanger एंडिंग बहुत जबरदस्त है.

SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE REVIEW

म्यूजिक

SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE की एक और खासियत है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक. और म्यूजिक में बजते गाने. फिल्म के दर्शयो के साथ जिस तरह से कई सारे गानों का इस्तेमाल हुआ है वो बहुत ही बढ़िया लगता है. फिल्म के लास्ट के कुछ थ्रिल्लिंग और इमोशनल सीन्स में बहुत ही गजब के म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है.

एनीमेशन

जैसा की मैंने SpiderMan Into The Spider-Verse फिल्म के रिव्यु ( Spiderman Into The Spider Verse ( 2018 ) Review ) में इसके एनीमेशन की तारीफ की थी की यह बाकी एनीमेशन फिल्मो से कुछ अलग है. तो इस फिल्म में भी वही एनीमेशन है. और उतना ही जबरदस्त लगता है जैसा पिछली बार लगा था. जैसा की मैंने रिव्यु में फिल्म के Cool एक्शन सीन्स की तारीफ की थी उसी तरह इस फिल्म में वो कूल एक्शनस एक कदम आगे ही है.जो लोग आजकल शिकायत कर रहे है की सुपर हीरो फिल्मो में वो पहले जैसा मजा नही रहा तो मैं कहना चाहूँगा एक बार SpiderMan Across The Spider Verse सिनेमा हाल में जरुर देखकर आये. ! कसम से मजा आ जाएगा !

SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE REVIEW

कॉमेडी

पिछली फिल्म SPIDERMAN INTO THE SPIDER VERSE की तरह इस फिल्म में भी कॉमेडी आपको हसने को मजबूर कर देगी. भले ही इस बार कॉमेडी पिछली वाली फिल्म से कुछ कम थी मगर कहानी के अनुसार ठीक थी. जितनी कॉमेडी की फिल्म में गुंजाईश थी उतनी ही कॉमेडी इस फिल्म में डाली गयी है जबरदस्ती कॉमेडी नही डाली गयी है.

इमोशनस

SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE में इमोशनस बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश किये गए है. एक पिता पुत्र के दर्शय या फिर पिता और एक बेटी के बीच के सीन्स बहुत ही शानदार बन पड़े है. इससे पहले एनीमेशन की फिल्मो में इमोशनस दिखाने में Pixar ने महारथ हासिल की हुई है. उन इमोशनल सीन्स में शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक उन सीन्स का असर बढाने में साथ देता है.

SPIDERMAN ACROSS THE SPIDER VERSE REVIEW

ओवरआल रिव्यु

Overall यह फिल्म एक Must-Watch फिल्म है. जिसको जरुर ही देखा जाना चाहिए वो भी सिनेमाहाल में . क्योकि इसके शानदार एनीमेशन, धांसू म्यूजिक और बेहतरीन कहानी का मजा सिनेमाहाल में ही मिल सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.