जल्द ही Sony Pictures अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म Spiderman Into The Spider-Verse का दूसरा भाग Spiderman Across The Spider-Verse को सिनेमाहाल में रिलीज़ करने को तैयार है. जिन लोगो ने Spiderman Into The Spider Verse ( 2018 ) देखी है बेशक उनको आने वाली इस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार होगा. आखिर होना भी चाहिए क्योकि पिछली फिल्म बहुत बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी. और इस बार भी लोगो को उम्मीद है की आने वाली Spiderman Across The Spider-Verse निराश नही करेगी.
जब से मैंने होश संभाला है तब से Spiderman को मैंने आज तक तीन बार Superheros की सिनेमा की दुनिया में Comeback करते देखा है.
जब बचपन था तो Tobey Maguire को साल 2002 में पहली बार Spiderman के रूप में देखा.
जब कॉलेज में गया तो Andrew Garfield को Spiderman बनते देखा.
और जब नौकरीपेशा ज़िन्दगी में आया तो Tom Holland को पहली बार Captain America Civil War मूवी में पहली बार Spiderman के रूप में देखा.
और फिर लगा की अब और नहीं. अब यह उबाउ हो चुका है. बार बार नये हीरो को स्पाइडरमेन के रूप में लांच करना. और तो और उनका पिछली Spiderman फिल्मों से कोई ताल्लुक नहीं होना, उबाउ लगने लगा था.
“मगर सिनेमा उस वक़्त अपनी चरम विधा पर होता है जब वो आपको कई बार एक ही चीज देखने के बाद भी फिर वही चीज नये तरीके से दिखाता है और आप एक बार फिर उत्साह से, आश्चर्य से भर जाते हो.”
और इस बार SONY PICTURES ने फिर वही कर दिखाया. एक और नया SPIDERMAN. मगर इस बार खासियत थी की यह Spiderman का कार्टून verson था.
और इसे देखने से पहले मुझे या किसी और दर्शकों को एहसास नहीं होगा की यह फ़िल्म कितनी Awesome होंगी.
तो आइये दोस्तों मैं बताता हूँ Spiderman की उस फ़िल्म के बारे में जिसमे कॉमेडी है, इमोशंस है, एक्शन है, शानदार एनीमेशन है और एक बार फिर नया Spiderman और उसकी नयी दुनिया है.
Spiderman Into The Spider Verse ( 2018 ) Review
Spiderman Into The Spider Verse नाम से ही पता चल रहा है की यह Spiderman के अन्य यूनिवर्स से हमें रूबरू करवाती है. जहाँ असीमित संभावनाये है. जहाँ किसी अलग यूनिवर्स में Spiderman एक सूअर हो सकता है, या एक लड़की भी हो सकता है, या कोई जासूस या कुछ भी जो आप नहीं सोच सकते.
तो दोस्तों कुछ बिन्दुओ के सहारे आपको बताते है की कौन सी ऐसी खासियते है जो इस फिल्म को इनता Awesome बनाते है.
कहानी
Spiderman Into The Spider Verse फ़िल्म की कहानी है माइल्स के बारे में. जिसे एक स्पाइडर ने काट लिया है. उसमे Spiderman वाली शक्तिया आ चुकी है. उसके ऊपर ज़िम्मेदारी है दुनिया बचाने की.
या फिर Spiderman की दुनिया का जो स्पाइडर verse खुल गया है. अलग अलग यूनिवर्स जो एक साथ मिल गए है उन सबको उनकी जगह पहले की तरह सही बैठाना है.
यह Spiderman Into The Spider Verse फ़िल्म की मौटा माटी कहानी है. मगर इसमें जो अंदर है वो तो और बेहतरीन है. जो इस फ़िल्म को इतना बेहतरीन बनाता है वो है इस फ़िल्म में MultiVerse की बात करना. की इतने सारे अलग अलग Universe है और हर Universe में उनका एक Spiderman है जो दुनिया को बचाता है. मगर कुछ बुरे लोगो के बुरे एक्सपेरिमेंट्स की वजह से कई सारे अलग अलग Multi-Verse एक साथ मिल चुके है.
एनीमेशन
Spiderman Into The Spider Verse का एनीमेशन बहुत ही ज़्यादा शानदार है. Anime, pixar, Disney के एनीमेशन से कुछ अलग, कुछ नया होने का यह फील करवाता है.
फिल्म में कुछ बड़े कूल एक्शन सीन है जिसके लिए फिल्म के एनीमेशन डिपार्टमेंट की तारीफ करनी होगी.
हाल ही में रिलीज़ हुई एक और बॉक्स ऑफिस धमाल मचाने वाली फिल्म Fast And Furious Part 10 का रिव्यु यहाँ पढ़ सकते है – Fast X Movie Review
स्क्रीनप्ले
Spiderman Into The Spider Verse फ़िल्म का स्क्रीनप्ले इसे बोरिंग नहीं होने देता. क्योंकि पिछली Spiderman मूवीज की सबसे बड़ी दिक्कत उनका कहीं कहीं बहुत ज़्यादा बोरिंग हो जाना था. मगर इस फ़िल्म में बढ़िया स्क्रीनप्ले की बदौलत यह एक शानदार फ़िल्म बन गयी है. सीधा सपाट स्क्रीनप्ले नहीं होने के बदले इसका स्क्रीनप्ले अलग अलग यूनिवर्स के अलग अलग Spiderman की बेक स्टोरी बहुत सही तरीके से बिना बोरिंग हुए बताती है.
म्यूजिक
इस फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक, जो की कई गानो से भरा हुआ है बहुत ही अच्छा है. जिसमे फ़िल्म के शुरू में आने वाला गाना Sunflower तो खासा हिट भी हुआ था.
इमोशन/कॉमेड
मारवेल्स की फिल्मो की खासियत होती है उन फिल्मो की कॉमेडी. और इस फिल्म में भी कॉमेडी सही जगह सही काम करती है. और जहाँ इस फिल्म में कॉमेडी का काम अच्छा है उसी तरह फिल्म का अंत आते आते फिल्म अपने इमोशनल साइड को भी बड़े ही खुबसूरत तरीके से दिखाती है जो की तारीफ के लायक है.
ओवरआल रिव्यु
यह फ़िल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी. तब भी मैंने इसे सिनेमा हॉल में देखा था. मगर तब यह ब्लॉग ( www.ekarwaan.com ) नहीं था. जहाँ मैं अपने एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर कर सकता.
और अब इस फ़िल्म का दूसरा भाग 1 जून को रिलीज़ होने वाला है तो क्यों न इस फिल्म को एक बार फिर से Revisit किया जाए. और जिन दर्शको ने यह फिल्म नही देखी उन्हें इस फिल्म के बारे में बताया जाए.
Spiderman Into The Spider Verse आज भी उतनी शानदार, मनोरंजक लगती है. इसमें कोई शक नहीं अगर मैं कहूं की यह आजतक की आई सभी Spiderman फिल्मों में सबसे best है. भले ही कार्टून फ़िल्म है मगर फिर भी सबसे best है.
तो जाइए यह Spiderman Into The Spider Verse देखिए. यह फिल्म netflix ott प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.
इस साल जून 1 को रिलीज़ होने जा रही फिल्म Spiderman Across The Spider-Verse का ट्रेलर भी देख सकते है.