the banshees of Inisherin ( 2022 ) movie review in Hindi | बदलती इंसानी फ़ितरत को बताती दो दोस्तों और एक आयरिश द्वीप की बेहतरीन कहानी .

ह्यूमन साइकोलॉजी में कुछ फीलिंग्स, कुछ व्यव्हार ऐसे होते है जिनका ठीक से निष्कर्ष निकलना मुश्किल होता है. और the banshees of Inisherin कुछ ऐसी ही इंसानी फ़ितरत पर बात करती है की दो दोस्तों में से जब एक दोस्त दूसरे दोस्त से अचानक से बात करना बंद कर देता है बिना किसी कारण के तो क्या इस तरह के व्यव्हार का कोई निष्कर्ष निकला जा सकता है? और क्या इस तरह के व्यव्हार के पीछे का कोई सठीक कारण बताया जा सकता है?

The Banshees Of Inisherin ऑस्कर 2023 के विजाताओ में तगड़ी दावेदार थी. मगर वो दूसरी बात है की ऑस्कर जीत नही पायी. मगर इस सरल, धीमी फिल्म में ऐसा क्या है जो इसकी इतनी तारीफ की जाती है. आइये जानते है The Banshees Of Inisherin फिल्म के Review में.

The banshees of Inisherin ( 2022 ) movie review in Hindi

कहानी

The Banshees Of Inisherin फिल्म की किसी और चीज़ के बारे में बात करने से पहले बात करते है इस फिल्म की कहानी के बारे में. जो की लिखी है Martin McDonagh के द्वारा . जो इस फिल्म के निर्देशक भी है. कहानी है एक आयरिश द्वीप की है. समयकाल है साल 1923 जब आयरिश सिविल वॉर छिड़ा हुआ था. इस आयरिश आइलैंड पर बहुत कम जनसँख्या है. और इसी जनसँख्या में शामिल है दो दोस्त. Padraic और colm. The Banshees Of Inisherin कहानी शुरू ही होती है इस बात से की अचानक से कोल्म पेद्रीक से बात करना बंद कर देता है और जब पेद्रीक कारण पूछता है तो उसके पास इस बात का कोई सटीक जवाब नही है. कोल्म को चाहिए होती है शांति, अकेलापन और पेद्रीक से दूरी. शायद वो पेद्रीक से दूरी इसीलिए बनाना चाहता है क्योकि वो पेद्रीक से बोर हो चुका है.

बस दो घंटे की इस कहानी में बताया है की अगर एक दोस्त दूरी बनाना चाह रहा है तो दूसरा यह दूरी को accept नही कर पा रहा. आखिर कैसे कोई किसी को नापसंद या बात करना बंद कर सकता है without any reason?

The Banshees Of Inisherin फिल्म की कहानी की बात करे तो यह सिर्फ एक मुद्दे पर बात करती है. बिना किसी जबरदस्ती की कॉमेडी या ड्रामे के. मगर उस एक मुद्दे पर जिस तरह से बात करती है, कॉमेडी और बेहतरीन ड्रामे को शामिल करते हुए वो काबिले तारीफ है. जो लेखन में इंटरेस्ट लेते है या कहानी लिखना चाहते है उनको यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए . इसकी कहानी से सीखना चाहिए की आप अपनी कहानी में बहुत सारे मुद्दों को शामिल किया बिना सिर्फ एक मुद्दे पर कई सारे नजरिये किस तरह से प्रस्तुत कर सकते है.

इस फिल्म के की बेहतरीन कहानी के अलावा और भी ऐसे बातें है जो इस फिल्म को बेहतरीन बनाते है. तो आइये पढ़ते है आगे …

स्क्रीनप्ले

हाँ, बेशक The Banshees Of Inisherin उन लोगो को पसंद नही आएगी जो इस तरह का सिनेमा पसंद नही करते, या सिनेमा सिर्फ time पास के लिए देखते है. मगर सिनेमा को चाहने वालो के लिए यह फिल्म एक लाजवाब फिल्म है. इस फिल्म में एक छोटा सा मगर साइकोलॉजिकल विषय लिया गया है और एक बेहतरीन स्क्रीनप्ले के द्वारा उसको जिस तरह से आगे बढाया है वो काबिले तारीफ है. इस तरह की फिल्मो में अनुमान लगाना कठीन होता है की आगे क्या होगा. और यही एक फिल्म की लिखाई का सबसे मजबूत पक्ष होता है.

किरदार

एक फिल्म मजबूत बनती है मजबूत कहानी से. और कहानी मजबूत बनती है उसके किरदारों, उस कहानी की दूनिया से. और The Banshees Of Inisherin की दुनिया में एक द्वीप है, जहां कम संख्या में लोग रहते है, शायद काफी लोग पलायन कर गए है, उस द्वीप पर पेद्रिक अपनी बहन के साथ रहता है. जो परेशान है की आखिर उसका दोस्त कोल्म उससे बात करना क्यों बंद कर दिया.

जितना पेद्रिक Nice है या शायद बेवकूफ है उसके सामने उसकी बहन समझदार दिखाई पड़ती है. जो अपने भाई को संभालती है, जिसे बात करने से ज्यादा किताब पढना पसंद है ( मेरी तरह ).

कोल्म जो की अपने दोस्त से बोर हो चुका है, वो वायलिन बजाता है, जिसे अपने द्वारा बर्बाद किये गए समय पर दुःख है और शायद इसीलिए वो पेद्रिक से दूरी बना रहा है की उसे अब बची हुई ज़िन्दगी में संगीत में कुछ बड़ा उखाड़ना है.

The Banshees Of Inisherin की इस दुनिया में है लोग जो चर्च जाते है. एक पुलिसवाला जो शायद भ्रष्ट है. एक बूढी औरत जिससे कोई बात नही करना चाहता मगर वो सबसे बात करना चाहती है. एक डंकी है . एक लड़का जिसका शायद दिमागी संतुलन हिला हुआ है, एक Bar चलाने वाला जो उसके कस्टमर्स की ज़िन्दगी में भी दखल देता है और एक खुबसूरत द्वीप इतना खुबसूरत की मन मोह लेता है.

एक्टिंग

मजबूत किरदार जितने लेखन से बनते है उतने ही वो बेहतरीन बनते है उसके एक्टर्स द्वारा निभाए गए अदाकारी से. और इस फिल्म में सभी किरदारों का काम काबिले तारीफ है. क्योकि कोई भी किरदार एक्टिंग करता दिखाई नही पड़ता. और एक एक्टर की सबसे बड़ी खासियत यही होती है की जब वो एक्टिंग करे तो लगे नही की वो एक्टिंग कर रहा है बल्कि यह लगे की वो किरदार ही आपके सामने है.

और यही बेहतरीन काम किया है फिल्म के मुख्य अभिनेता Colin Farrell ने. उनका किरदार nice है, थोडा बेवकूफ है, कभी वो आपको प्यारा सा किसी बच्चे की तरह लगता है और कभी आपको उसके चुतियापन से नफरत होने लगती है जैसे की फिल्म में भी कई किरदारों को उससे नफरत होने लगती है. कोलिन ने इस तरह के किरदार को बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है. शायद इस साल का ऑस्कर उनको मिलता तो मेरे अनुसार ज्यादा वाजिब होता.

या शायद Brendan Gleeson जिन्होंने फिल्म में कोल्म का किरदार निभाया है उनको मिलता तो भी वाजिब होता. 60 की उम्र पार किया इंसान जिसे अब जीवन में कुछ करने की इच्छा जाग उठी है, जो अब जीवन में शान्ति चाहता है, और उसे पाने के लिए वो किसी भी तरह के गंभीर कदम उठा सकता है, इतने की आपको फिल्म देखते हुए ही पता चलेगा. ब्रेंडन ने अपनी एक्टिंग से इस तरह के किरदार को जीवंत कर दिया है.

Siobhan जो ठीक ठाक खुबसूरत है, जो अपने भाई को संभालती है, जो अपनी भाई के बेवकूफाना हरकतों को tolerate करती है, जो की दिखती जितनी समझदार नही उससे ज्यादा समझदार है. प्यारे से पेद्रिक की प्यारी सी बहन. Kerry Condon ने यह किरदार निभाया है. और बाकी सभी किरदारों की तरह काम सरहनीय है . NO Doubt.

बाकी फिल्म के किरदारों को फिल्म के एक्टर्स द्वारा अच्छे तरीके से निभाया गया है. यहाँ तक की कोल्म का वो कुत्ता और पेद्रिक का वो गधा भी आपको पसंद आने लगता है.

Keanu Reeves की धांसू एक्शन फिल्म John Wick का रिव्यु भी आप यहाँ पढ़ सकते है – John Wick : Chapter 4 Review 

सिनेमेटोग्राफी

कुछ फिल्मे ऐसी होती है जिन्हें आप बार बार देखना पसंद करते है. और The Banshees Of Inisherin मेरी उन फिल्मो की लिस्ट में शामिल हो गयी जिन्हें मैं बार बार देखना पसंद कर्रूँगा. इस फिल्म के किरदारों, कहानी और इस फिल्म की बेहद खुबसूरत सिनेमेटोग्राफी की वजह से. जो की सिनेमेटोग्राफी किया गया है Ben Davis के द्वारा. उन्होंने इससे पहले कई फिल्मो में काम किया है जैसे की Avengers age of ultron, Doctor Strange, Guradians of Galaxy और इस फिल्म के निर्देशक की पिछली फिल्म Three Bilboards Outside Ebbing Missouri में.

आयरिश आइलैंड की खूबसरती बड़े ही खुबसूरत तरीके से उन्होंने फिल्माया है. बिना किसी ज्यादा कलर ग्रेडिंग, बिना किसी अलग अलग कैमरा एंगल के, सिंपल सादा मगर प्रभावी तरीके से इस फिल्म की दुनिया को उन्होंने बेहतरीन तरीके से फिल्म में दिखाया है.

ओवरआल

The Banshees Of Inisherin में कई कमियाँ भी होंगी बेशक. मगर मुझे नही मिली. अगर आपको मिले तो कमेंट में लिखकर जरुर बताये. बाकी यह फिल्म एक उम्दा फिल्म है. क्योकि इसके किरदारों से आपको प्यार हो जाता है. फिल्म में दिखाए दो दोस्तों के बीच के द्वन्द, भाई बहन के बीच के प्यार और केयर, लोगो की बदलती सोच को बड़े उम्दा तरीके से दिखाया गया. और इन सबका श्रेय जाता है इस फिल्म के निर्देशक Martin McDonagh को. जिनका फ़िल्मी करियर वेसे भी बहुत शानदार है. और उनकी बनाई पिछली फिल्म Three Billboards Outside Ebbing Missouri मेरी पसंदीदा फिल्मो में शामिल है. और शायद यह फिल्म भी शामिल हो जायेगी.

बाकी The Banshees Of Inisherin फिल्म से कुछ बातें ध्यान में आती है की कई बार आपके साथ भी हुआ होगा की आप किसी शख्स के संपर्क में होते हो मगर कभी आप उनसे दूरियां बढाने लगते है, आप उनसे बोर हो जाते हो. साथ ही इस फिल्म में दिखाया है की nice होना हमेशा सही नही होता .

यह जीवन में कुछ बेहतरीन देखना चाहते हो तो The Banshees Of Inisherin फिल्म जरुर देखे. देखे इसलिए की चाहे दुनिया कितनी बड़ी हो लोगो का व्यव्हार अक्सर एक जैसा ही रहता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.