The Boys Season 4 – Three episodes Review : क्या अब यह सीरीज उतनी इंटरेस्टिंग नहीं रही ?

The Boys Season 4 – Three episodes Review : अमेज़न प्राइम की जबरदस्त सीरीज ” द बॉयज ” के सीजन 4 के शुरूआती तीन एपिसोड रिलीज़ हो गए है. इनके बारे मे बात करने से पहले मैं बता दूँ की दोस्तों अगर आपने अभी तक ” द बॉयज ” का एक भी सीजन नहीं देखा है तो देखो. बड़ी जबर सीरीज है.

द बॉयज कटाक्ष करती है मार्वल और DC के सुपरहीरो वाले कांसेप्ट पर. की सोचो अगर हमें बचाने वाले ताकतवर सुपरहीरोस अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने लग जाए तो ? इसी कांसेप्ट पर बनी बनी है द बॉयज सीरीज. जिसमे कुछ आम लोग है जो इन सुपरहीरोस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है. इन आम लोगो की टीम है द बॉयज.

तो दोस्तों अमेज़न प्राइम ने द बॉयज के सिर्फ तीन एपिसोड ही लॉन्च किये है. अब इसके पीछे क्या मार्केटिंग है वो ही जाने ?

या ऐसा तो नहीं की इसके शुरूआती तीन एपिसोड के बाद वाले एपिसोड मे क्रिएटर्स कुछ बदलाव कर रहे हो. क्योंकि मैंने सीजन 4 के शुरूआती तीन एपिसोड देख लिए है. और ये तीन एपिसोड कमजोर है. भले ही कुछ एक्शन है, ब्लड है, हिंसा है मगर इन तीन एपिसोड मे कहानी बहुत धीरे आगे बढ़ रही है.

द बॉयज का मुख्य किरदार होमलेंडर (अंटोनी स्टार ) जो अब बुजुर्ग हो रहा है. उसके अनचाहे बाल सफ़ेद होकर झड़ रहे है. जो एक अच्छा पिता बनने की कोशिश कर रहा है. और अपने बेटे को अपनी जगह देना चाहता है  वो चाहता है की उसका बेटा उसकी तरह चर्चित और ताकतवर सुपरहीरो बने. इन तीन एपिसोड मे हमें वही सनकी और घमंडी होमलेंडर देखने को मिलता है. वही होमलेंडर जो साधारण इंसानों को खिलौना कहता है. जिसे किसी की जान लेने से कोई फरक नहीं पड़ता है. शायद यह कहना जल्दी होगा मगर अभी तक होमलेंडर पिछले सीजन से कुछ अलग करता दिखाई नहीं दिया है अभी तक. उम्मीद है की इस सीजन को नीरस होने से बचे रहने के लिए शायद आने वाले एपिसोड में होमलेंडर का किरदार कुछ नए रूप दिखाए.

Homelander – The Boys season 4

वहीँ इस सीरीज दूसरा मुख्य किरदार बुचर ( कार्ल अर्बन ) अब तक के तीन एपिसोड्स में सिर्फ यहाँ से वहां, इधर से उधर सीन्स के बीच घूमता हुआ ही दिखाई दिया है. उसके शरीर में घूमता कीड़े जैसी आकृति आने वाले एपिसोड्स में इस किरदार के कुछ नए पहलु दिखाने का उम्मीद जगा रही है. मगर अभी तक इस किरदार में मजा नहीं आ रहा. जिसकी मुझे उम्मीद थी.

Butcher – The Boys Season 4

इनके अलावा अन्य किरदार जैसे हुयी, जिसके पिता और माता से उसके रिश्ते दिखाए जा रहे है, ए ट्रेन के अपने भाई से सम्बन्ध दिखाए जा रहे है, फ्रेंची की भी अपनी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाया जा रहा है. जिस कारण ये तीन एपिसोड बहुत ज्यादा स्लो हो रहा है. क्योकि जो चीज़े द बॉयज के पहले या दुसरे सीजन में दिखाई जानी चाहिए थी वो अब दिखाई जा रही है. जबकि लोगो पहले से ही इन किरदारों को जान चुके है. अब इनका भूतकाल जानकर या इनकी पर्सनल लाइफ के द्वारा कहानी कैसे आगे बढती है या कैसे उसमे नयापन आता है वो तो आगे आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा. मगर इन तीन एपिसोड्स में ये भाग सीरीज को धीमा ही कर रहे है.

द बॉयज सीरीज की खासियत है इसका हिंसक होना. जो इसके सीजन के शुरूआती तीन एपिसोड्स में हमें दिखाई दे ही जाते है. नंगे लड़ाई करते दुश्मन, मुंह फाड़कर बाहर निकलने वाले सांप जैसे आकारों वाली नई शक्तिशाली लड़की और भी कई अन्य ऐसे दर्शय है जो द बॉयज के हिंसक होने की विशेषताओं को पूरा करती है.

मगर इन तीन एपिसोड में कहानी इतनी धीरे बढ़ रही है की ध्यान भटक जा रहा है. किरदारों की पर्सनल लाइफ दिखाकर लगता है की मेकर्स इस सीरीज को अब जबरदस्ती ही खींच रहे है. क्योकि इसकी कहानी में अब कुछ नया नजर नहीं आ रहा. हा होमलेंडर वेर्सस स्काईलाइटर के प्रशंसको और सपोर्ट करने वालो के बीच अक एंगल आने वाले एपिसोडस के इंटरेस्टिंग होने की उम्मीद जगा रहे है.

अब दोस्तों उम्मीद तो यही है की आगे आने वाले एपिसोड में कुछ नई चीज़े और कहानी आगे बढती हुई दिखाई देगी. और इस सीरीज को इसके निष्कर्ष की ओर ले जायेगी. क्योकि सही बताऊँ तो अब यह बोरिंग लगने लगी है. आखिर कब तक मेकर्स इसे खींचेगे और किस तरह यह देखने वाली बात रहेगी.

वैसे भी सोशल मीडिया पर द बॉयज के चौथे सीजन को नकारात्मक प्रतिक्रियां ही मिल रही है. देखने वाली बात रहेगी की कैसे इसके मेकर्स इसे पिछले सीजनस की तरह इंटरेस्टिंग बनाये रखते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.