एक घर होगा. उसमे एक परिवार आएगा. फिर रात को कोई बर्तन गिरेगा. कोई धीमी आवाज आयेगी. फिर जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ेगी भूत लुक्का छुप्पी का स्तर थोडा और बढ़ा देगा. और फिर भूत और फिल्म के किरदार को बीच छुपने-छुपाने, डरने -डराने का खेल चलेगा. सीधा जान से मारने के बजाय भूत भूतिया खेल खेलेगा. भूतिया साला. मगर The Fall of the house of usherमें ऐसा नही है.
यह ड्राफ्ट है हर दूसरी टिपिकल हॉरर फिल्म का.
मगर माइक फ्लागन की हाल ही में रिलीज़ हुई नेट्फ्लिक्स सीरीज The Fall of the house of usher और उनका हॉरर सिनेमा इस टिपिकल हॉरर सिनेमा से अलग है. वो अपनी क्राफ्ट में नीरस हो चुके जम्प स्केर्स के बजाय कहानी और बेहतरीन सिनेमा की विधा पर काम करते है. और यही विशेषता उनकी फिल्मो, वेब सीरीज को नयापन देती है.
माइक फ्लागन Netflix Ott Platform के लिए पिछले 5 सालो से लगातार हॉरर मिनी सीरीज ला रहे है. The Haunting of Hill House, The Haunting of bly menor, Midnight Mass, Midnight club और हाल ही में आई The Fall of the house of usher.
उनकी ये सभी हॉरर सीरीज बेहतरीन कहानी, बेहतरीन सिनेमा क्राफ्ट के कारण लोगो का दिल जीत पाई. बेहतरीन स्टोरी, बेहतरीन क्राफ्ट और बेहतरीन फिल्म मेकिंग के कारण ऐसा हो पाया..
तो आइये दोस्तों माइक फ्लागन की नई सीरीज ” The Fall of The House of Usher ” क्या देखने लायक है या नही .
The Fall of the house of usher 2023 review in hindi
The Fall of the house of usher की कहानी क्या है ?
The Fall of the house of usher की कहानी लिखी Edger Allen Poe ने. यह सीरीज उनकी इसी कहानी के ऊपर बनी है.
देख जाए तो यह सीरीज एक हॉरर सीरीज जरूर है मगर यह साधारण हॉरर कहानियों के टिपिकल कदमो से अलग हटकर चलती है. जिसमे एक अशर परिवार है और उसके सदस्य एक करके मार दिए जा है.
हर एपिसोड के साथ परिवार का हर एक सदस्य मरता जाता है. हर किरदार के मरने से पहले कहानी पुरे एक एपिसोड के द्वारा उस किरदार के बारे मे अच्छे से बताती है.
The Fall of the house of usher की कहानी कहीं भी ढीली नहीं पडती. परिवार के सदस्यों की मौत के राज कहानी मे सस्पेंस बनाये रखती है.
देखा जाए तो इस सीरीज की कहानी इसकी सबसे बड़ी मजबूती है. एक दम शानदार.
The Fall of the house of usher कास्ट
The Fall of the house of usher मे कई सारे किरदार है जो हर एक एपिसोड मे मुख्य हो जाते है. क्योकि यह ब्लॉग हिंदी पाठको के लिए है. तो मैं यह उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानने के बजाय की किस किरदार को किसने निभाया बजाय आपको शायद यह जानना होगा की आखिर किरदारों की एक्टिंग केसी है तो मैं कहना चाहूँगा की जबरदस्त एक्टिंग की है सभी ने इस सीरीज में.
रोडरिक अशर की कई संताने है. और सभी के सभी घमंडी, अजीब, annoying है. तो बेशक इन किरदारों को एक्टर्स ने बड़े ही अच्छे तरीके से निभाया है.
बाकी The fall of the house of usher की कास्ट के बारे में ज्यादा जानने के लिए इस आगे के लिंक पर क्लिक करके ज्यादा जान सकते है – The Fall of the House of Usher (TV Mini Series 2023) – IMDb
The Fall of the house of usher देखी जानी चाहिए या नही ?
अगर आप इस सीरीज से खतरनाक जम्प स्केर्स की उम्मीद कर रहे है तो मैं कहना चाहूँगा की आपको निराशा हाथ लगेगी. क्योकि भले ही यह एक हॉरर फिल्म है. मगर यह हॉरर से ज्यादा एक क्राइम थ्रिलर कही जाए तो ज्यादा अच्छा होगा. क्योकि इसमें कोई जम्प स्केर्स नही है. कई भूत लुक्का छुप्पी खेलता नजर नही आएगा. मगर इसमें रोमांच है. सस्पेंस है. आखिर कौन और क्यों मार रहा है अशर परिवार के सदस्यों को, यह जानने की उत्सुकता आपमें हमेशा बनी रहेगी.
The Fall of the house of usher किरदारों के के ग्रे शेड्स को बताती है. इसकी शानदार सिनेमेटोग्राफी और प्रोडक्शन डिपार्टमेंट इसे और बेहतरीन बनाने में मदद करते है. साथ ही इसमें बैकग्राउंड में बजता म्यूजिक इसके खौफनाक और थ्रीलिंग होने में मदद करते है.
तो अगर आप टिपिकल हॉरर सीरीज या फिल्मो से कुछ अलग हॉरर सिनेमा देखना चाहते हो. तो आपको The Fall of the house of usher जरुर देखनी चाहिए.
The Fall of the house of usher को कहाँ देखा जा सकता है ?
इसे आप netflix पर हिंदी और इंग्लिश में आसानी से देख सकते है. साथ ही माइक फिलंगन की और भी कई बेहतरीन हॉरर सीरीज आप नेट्फ्लिक्स पर देख सकते है.
वेसे नेट्फ्लिक्स पर कुछ बेहतरीन हॉरर फिल्मे भी है . जिन्हें आप देख सकते है . – Top 6 Best Horror Movies On Netflix India