The Flash (2023) फिल्म की रिलीज़ से पहले कई सारी जगह एडवांस शो चलाये गए थे. उन एडवांस शोज में फिल्म देखने के बाद लोगो ने फिल्म भी बहुत ज्यादा तारीफ की थी. कई लोगो ने तो इसे आज तक की बेस्ट सुपर हीरो मूवी भी घोषित कर दिया था. तो लाज़मी था The Flash मूवी का लोगो के द्वारा इन्तेजार करना.
इसके अलावा फिल्म के बनने से लेकर रिलीज़ होने तक फिल्म के साथ कुछ विवाद भी जुड़ गए . जिस कारण इस फिल्म को और ज्यादा हाइप मिल गयी. तीसरा कारण इस फिल्म की शानदार मार्केटिंग की गयी. जिस तरह फिल्म का ट्रेलर बनाया गया वो तारीफ के काबिल था. जिस तरह से ट्रेलर में देखकर लग रहा था की इस फिल्म में पुराने वाले बैटमैन ( Micheal Keaton ) को वापिस लाया गया है, फिल्म में टाइम ट्रेवलिंग का कांसेप्ट, Multi-Verse का कांसेप्ट देखकर लग रहा था की शायद यह फिल्म DC के असफल फिल्मो के कर्स को तोड़ देगी.
मगर जैसा की Dc की फिल्मो के साथ होता आया है. इसके साथ भी वही हुआ. ट्रेलर धांसू मगर फिल्म कमजोर. हा जरुर ही यह फिल्म बाकी DC की फिल्मो से कमजोर नही है मगर जितना इसका हाइप था ( One of the Best Super Hero Movie ) उतनी धांसू तो यह फिल्म नही है मगर इसे एक बार तो देखा ही जा सकता है.
तो आइये The Flash (2023) मूवी के रिव्यु में जानते है क्या इसमें अच्छा है और क्या नही.
The Flash (2023) Review
कहानी
सबसे पहले बात करते है The Flash फिल्म की कहानी की. जो की लिखी है John Francis Daley, Jonathan Goldstein और Joby Harold ने.
The Flash फिल्म की कहानी है बेरी एलन की. जो की एक सुपर हीरो है. जिसकी खासियत है की वो तेज दौड़ सकता है. वो दुनिया बचाने में बाकी सुपर हीरो जैसे Batman, Wonderwoman, Superman जैसे सुपर हीरोस के साथ काम करता है. मगर उसे अपनी माँ की मौत का दुःख है. मगर कहानी में कुछ ऐसा होता है की बेरी समय में पीछे की ओर जा सकता है. तो वो भूतकाल में जाकर अपनी माँ को मरने से बचा लेता है. मगर ऐसा करने के कारण पूरी टाइम लाइन बिगड़ जाती है.
इस टाइम लाइन बिगड़ने के कारण भूतकाल के समय के सुपर हीरो और सुपर विलन वर्तमान में आ जाते है. और यही इस फिल्म की कहानी है की कैसे बेरी वापस सब कुछ ठीक करता है. कैसे वो बाकी सुपर हेरोस के साथ मिलकर इस संकट का सामना करता है.
तो The Flash की कहानी अच्छी है. कहानी में Superman – Man of steel वाले विलन को जनरल zod ( Micheal Shannon ) और पुराने वाले बैटमैन जिसको निभाया था Micheal Keaton ने, उनको वापस लाकर फिल्म को इंटरेस्टिंग बना दिया है.
तो फिल्म की कहानी अच्छी है. साथ ही स्क्रीनप्ले भी एगेजिंग है. फिल्म शुरुआत से ही अपनी पकड़ बना लेती है. कहीं कहीं फिल्म इंटरवेल के बाद थोड़ी पकड़ कमजोर करती है मगर अंत आते आते वापस पकड़ बना लेती है.
एक्शन
किसी भी सुपर हीरो मूवी का सबसे जरुरी पार्ट होता है उसका एक्शन. जो की VFX और एक्शन की स्टाइल से मिलकर बनता है. एक्शन के मामले में यह फिल्म धांसू है. इस बार जिस तरह से Flash की सुपर पावर्स को पूरी तरह से दिखाया है. और उसको दिखाने का तरीका शानदार है.
फिल्म में एक्शन के मामले में Micheal Keaton वाले बैटमैन का एक्शन सुपर कूल है. हा थोडा तर्क के परे लगता है मगर शायद हमें जहाँ एक ओर रोबर्ट पेतीनसन वाला बैटमैन पसंद है जो की रियलिटी के करीब है तो हमें वहीँ दूसरी ओर Micheal Keaton वाला बैटमैन भी पसंद है. जो धांसू एक्शन करता है.
DC की एक और धांसू एक्शन फिल्म BLACK ADAM फिल्म का रिव्यु भी आप यहाँ पढ़ सकते है.
एक्टिंग
एक्शन के बाद बात करते है एक्टिंग की. The Flash फिल्म में मुख्य किरदार को निभाया है Ezra Miler ने. इस फिल्म में उनका डबल रोल है जैसा की हमने ट्रेलर में भी देखा है. एक वर्तमान समय वाला और एक भूतकाल वाला. फिल्म में एजरा मिलर कॉमेडी पार्ट में बहुत शानदार काम करते है. फिल्म में अच्छी खासी कॉमेडी है जो की एजरा के द्वारा की गयी है. किसी प्रकार की फ़ोर्स कॉमेडी फिल्म में नही है.
इसके अलावा The Flash फिल्म में साशा केल ने सुपर गर्ल का किरदार निभाया है. एक्टिंग के लिए कुछ ख़ास नही था उनके पास. यह किरदार ज्यादा एक्शन पर निर्भर था.
Man Of Steel वाले विलन Micheal Shannon ने अपना काम बखूबी निभाया है. जिस तरह करीब 10 साल पहले उन्होंने zod के किरदार को निभाया था . ठीक उसी तरह आज भी उन्होंने इस किरदार को उतने ही अच्छे तरीके से निभाया है.
VFX
सुपर हीरो मूवीज सबसे ज्यादा निर्भर होती है उनके VFX पर. The Flash मूवी में भी VFX भर भरकर है. मगर शिकायत यह है की इस बार DC वालो ने VFX पर उतना ठीक तरीके से ध्यान नही दिया. लगता है पूरा ध्यान मार्केटिंग पर ही लगा दिया. इतने बड़े बजट की फिल्म में हम उम्मीद करते है की VFX साफ़ हो. अच्छे हो. मगर इस फिल्म में कहीं कहीं vfx में खामियां दिख जाती है.
ओवरआल रिव्यु – The Flash
ओवरआल अगर The Flash मूवी की बात की जाए तो फिल्म कहानी में अच्छी है. स्क्रीनप्ले में अच्छी है. एक्शन sequence में अच्छी है. कॉमेडी पार्ट अच्छा है. बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छा है. vfx थोडा कमजोर लगा मुझे. मगर जिस तरह से The Flash मूवी को One Of The Best Super Hero मूवी बताया जा रहा था. वेसा तो कतई नही है. मगर हाँ, यह DC की बाकी कई सारी फिल्मो से अच्छी है. आपको बोर नही होने देती. नीरस नही लगती. फिल्म को बिना किसी हिचक के परिवार के साथ देखा जा सकता है.