The Holdovers 2023 Review – याद करो मई का वो दिन जिसके अगले दिन से गर्मियों की छुट्टियां आ रही होती थी और आप दो महीने की गर्मियों की छुट्टियों से ठीक एक दिन पहले स्कूल से जल्द से जल्द निकलने का इंतजार कर रहे होते थे. आप एक पल स्कूल में नही रुकना चाहते थे.
मगर क्या होता जब आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों में भी स्कूल में होते. क्लास में टीचर पढ़ा रहा होता. इससे बुरा डरावना सपना कुछ नही होता. इस एहसास को निर्देशक अलेक्जेंडर पायने ने बड़े ही खूबसूरत तरीके से हमे उनकी फिल्म ” The Holdovers ” में दिखाया है. मगर इसमें वेकेशन गर्मियों वाले नहीं सर्दियों वाले है.
कैसे और कितने बेहतरीन तरीके से दिखाया है …..यह जानते है ” द होल्डओवेर्स ” फिल्म रिव्यू में.

The Holdovers 2023 Review
The Holdovers ( 2023 ) Reviews
स्कूल के दिनों का नास्टैल्जिया सफ़र
द होल्डओवेर्स की कहानी है सत्तर के दशक में न्यू इंग्लैंड नाम के स्कूल की. जहां सर्दियों की छुट्टियां आ रही है. सभी स्टूडेंट्स और टीचर अपने अपने घर जा रहे है. मगर कुछ अनलकी छात्र क्रिसमस के वेकेशनस पर अपने घर नहीं जा पाते है.
द होल्डओवेर्स कहानी उन्ही स्टूडेंट्स में से एक स्टूडेंट एंगस, जो विंटर वेकेशन खतम होने तक अपने घर नहीं जा पाता, के विंटर वेकेशन में स्कूल में ही वेकेशन बिताने की कहानी है. जहां उसके साथ उसके टीचर पॉल और खाना बनाने के लिए मेरी लैंब वहां मौजूद रहती है.
द होल्डओवेर्स हमे स्कूल के दिनों की याद दिलाती है. खासकर यह हमें हमारे उस बचपन के नाइटमेयर की याद दिलाती है जिसमे हम वेकेशन होने के बावजूद स्कूल में ही फस जाते है. साथ ही स्कूल का सबसे खराब टीचर आपके साथ होता है.
द होल्डओवेर्स फिल्म की कहानी मुख्य रूप से स्कूल के टीचर पॉल, स्टूडेंट एंगस और स्कूल की कुक मेरी लेम्ब के इर्दगिर्द घूमती है. तीनो किरदारों के बीच बनते बिगड़ते रिश्ते को फिल्म में बड़े ही अच्छे तरीके से दिखाया है.

टीचर – स्टूडेंट के स्कूल के रिश्ते से परे बॉन्डिंग
हमारा स्कूल के दिनों में अपने टीचर से संपर्क सिर्फ स्कूल तक ही रहता था. हम हमेशा जिज्ञासु रहते थे की टीचर की पर्सनल लाइफ जानने में. इसी कारण हम सबकी स्कूल में एक ना एक टीचर की झूठी कहानियाँ तो चली ही होगी. मुख्य रूप से इंग्लिश वाली मैडम और पीटीआई सर के बीच झूठे रिश्ते की.
एक टीचर का अपने स्टूडेंट से उनके टीचर-स्टूडेंट वाले रिश्ते से परे एक नए रिश्ते को पनपते इस फिल्म में बड़े ही सही ढंग से दिखाया है. एंगस जो इस बारी क्रिसमस पर घर नही जा पाया उसे पॉल नाम के टीचर के साथ ही यह वेकेशन बिताने पड़ते है. शुरुआत में यह एंगस के लिए बड़ा बोझिल होता है. मगर धीरे धीरे पॉल और एंगस एक दूसरे के जीवन में झाकने लगते है. और उन्हें एक दूसरे के जीवन के सुख दुःख का पता चलता है. और वो कुछ हद तक एक दूसरे के दुःख दर्द को ठीक भी करना चाहते है.
इसी कारण फिल्म के अंत आते आते दोनों के बीच में एक खूबसूरत रिश्ता बन जाता है.
यह भी पढ़े – 5 Best Hollywood Romantic Movies On Netflix Right Now Which You Should Watch With Your Loving
पॉल गिमाती का शानदार अभिनय
पॉलगिमाती ने द होल्डओवेर्स फिल्म में एक अध्यापक की भूमिका निभाई है. जिसने कभी शादी नहीं की. जो सेना में जाना चाहता था. जो जीवन में अकेला है. और अपने बुजुर्ग वाले जीवन से जूझ रहा है. इसी कारण यह थोडा अजीब भी है. खासकर स्कूल के छात्रों की नजरो से तो ऐसा ही लगता है.
ऐसे किरदार को पॉल गिमाती ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से निभाया है. स्क्रीन पर उनको अभिनय करते देख लगता है की वो इस किरदार को निभा नहीं रहे बल्कि जी रहे है. द होल्डओवेर्स फिल्म मुख्य रूप से जानी जायेगी पॉल गिमाती के गजब के अभिनय के लिए.
बाकी फिल्म में एंगस नाम के यंग लड़के का किरदार दोमिन्क सेसा ने निभाया है. और उनका काम भी तारीफ के लायक है.
साथ ही जॉय रैन्डोल्फ ने फिल्म में मेरी लेम्ब नाम की कुक का किरदार निभाया है. जो अक्सर अपने बेटे को खोने के गम में डूबी रहती है. उनका काम भी प्रभावशाली है.

गजब की सिनेमेटोग्राफी, म्यूजिक, लेखन और निर्देशन का मेल
द होल्डओवेर्स फिल्म में कई सारे खूबसूरत दर्शय है. जो की फिल्माए है एइगिल ब्र्यल्ड ( Eigil Bryld ) नें. उनका काम फिल्म में सराहनीय है. फिल्म में दिखाए गए कई दर्शय इतने सुहावने लगते है की आप इस फिल्म की दूनिया में खो जाते हो.
वही एइगिल की खूबसूरत सिनेमेटोग्राफी के साथ मार्क ओरटोन ( Mark Orton ) का म्यूजिक एक दर्शय को बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली बना देता है. और यही मिलकर इस फिल्म की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है.
द होल्डओवेर्स फिल्म एक फील गुड फिल्म है. जिसमे कुछ नास्टैल्जिया है, कुछ इमोशन है, कुछ कॉमेडी है. और इन सबको फिल्म के लेखक डेविड हमिंगस्टोन ने उम्दा तरीके से लिखा है. इस फिल्म की कहानी इस फिल्म का सबसे मजबूत भाग है.
और सबसे अंत में बात करना चाहेंगे इस फिल्म के निर्देशक अलेक्सेंडर पायने के निर्देशन की. उनका काम प्रभावी है. यह हम उनकी पिछली फिल्मो के द्वारा भी जान चुके है. तीन लोगो के इर्द गिर्द घूमती कहानी को इमोशनस के द्वारा दर्शको तक जोड़ने में निर्देशक सफल हुए है. इसी कारण यह फिल्म दुनियाभर से तारीफ बटोर रही है. और कई सारे अवार्ड प्राप्त भी कर चुकी है. साथ ही यह इस साल के ऑस्कर अवार्ड के नॉमिनेशन में बेस्ट केटेगरी में भी नामित हुई है.
ओवरआल रिव्यु – The Holdovers ( 2023 )
तो दोस्तों मैंने तो काफी समय बाद इतनी शानदार और खूबसूरत फिल्म देखी. जिसे देखकर मैं खुद को इस फिल्म की तारीफ करने से रोक नहीं पाया. मगर जिन दर्शको को ओवर द टॉप ड्रामा पसंद है, जिन्हें एक्शन पसंद है,उन दर्शको को शायद यह फिल्म पसंद नहीं आएगी. क्योकि इस फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं घट रहा होता है की आपको देखकर आश्चर्य ही हो जाए.
द होल्डओवेर्स धीमे नशे की तरह है. जिसे आप देखते रहे. और मजे लेते रहे. इसको देखने के लिए धेर्य की जरुरत है. अगर आपमें पेशेंस है तो आपको यह फिल्म जरुर पसंद आएगी. बाकी मुझे तो यह फिल्म बहुत पसंद आई. हा ,इतनी नहीं की मैं इसे साल 2023 की बेस्ट फिल्म ही घोषित कर दूं. मगर फिर भी यह एक अच्छी फील गुड फिल्म है. जिसे आपको जरुर देखना चाहिए. आपको सिनेमा विधा की ताकत, सिनेमा विधा के जादू से अभिभूत होना चाहिए. क्योकि यह सिनेमा ही है जो आपको आपके कमरे में रहते हुए दुनिया भर की सेर करवा सकता है.