Tiger 3 review : कमजोर कहानी, निर्देशन और संगीत का मेल झक्मी शेर सल्लू भाई, दर्शको की उम्मीदों पर पानी फिरा

इस दिवाली सलमान भाई की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है. मुख्य भूमिका में है सबके भाईजान सलमान भोई, विक्की भैया की भौजी कटरीना कैफ और KK के गानों पर लिपसिंग करने वाले हमारे चुम्मेस्वर हीरो इमरान हाश्मी.

निर्दशन किया है मिडिल क्लास दुनिया में आफतो से लड़ते प्रोतागोनिस्ट को दिखाने वाले मनीष शर्मा. जिन्हें इस बार दिखाना है हाई वलास हीरो को हाई क्लास मुसीबतों को पार करते हुए.

और यहीं पर मामला गड़बड़ा गया. क्योकि मनीष शर्मा छोटे बजट की छोटे एक्टर्स के साथ छोटे शहर की कहानी बताने में माहिर है. मगर उनकी पिछली फिल्म फैन जिसमे बड़े स्टार शाहरुख़ खान थे, बड़ा बजट था. मगर फिल्म उनके हाथ से निकल गयी.

मनीष शर्मा बजट और कहानी के बीच संतुलन बैठा नही पाए. ठीक फिर से उनके निर्देशन की डोर टूटते हुए दिखाई दी टाइगर 3 में.

तो आइये जानते है की टाइगर 3 क्या पूरी तरह से एक ख़राब फिल्म है या कुछ ऐसी बातें भी है फिल्म की जो इसके पक्ष में जाती है Tiger 3 review में.

Tiger 3 review

कहानी

Tiger3 की कहानी लिखी है आदित्य चोपड़ा ने. टाइगर 3 की कहानी में अब टाइगर अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर रहा है. मगर उनका एक दुश्मन आतिश रहमान उनसे बदला लेना चाहता है. बाकि कहानी में आगे क्या क्या होता है यह आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा.

बाकी आप फिल्म नही भी देख्नेगे तो अफ़सोस नही होगा. क्योकि कहानी में कुछ ऐसा है ही नही की उसके लिए फिल्म देखी जाए. फिल्म देखते हुए पता नही चलता की कहानी में एक्शन है या एक्शन में कहानी. इंटरवल से पहले फिल्म की कहानी को थोडा धीमा रखा गया है. जो कहीं अच्छी बात भी है और कहीं बुरी. अच्छी इसीलिए की फिल्म को सिर्फ एक्शन के नाम पर नही बेचा गया. कहानी को बिल्ड अप करने में समय लिया गया. जो एक मास मनोरंजक फिल्म में कुछ नया सा लगता है.

मगर बुरा इसलिए क्योकि फिल्म के पहले भाग में सिर्फ धीमापन है. कुछ इंटरेस्टिंग नही है. सिर्फ चल री है कहानी. कुछ किरदार को दिखाया जा रहा है सिर्फ.

तो यह बात तो साबित हो गयी की टाइगर 3 फिल्म में कहानी तो कतई वो भाग नही है जो इसकी तारीफ में इजाफा करें.

Salmaan Khan in As Tiger 3 – Tiger 3 review

एक्टिंग

ओह भाई सलमान भाई जिस फिल्म में हो आखिर भाई के आगे एक्टिंग के बारे में कुछ बोल सकता है क्या…….

क्योकि सलमान भाई ठीक वेसी ही एक्टिंग करते है जैसी वो Bigg Boss के वीकेंड के वार में करते है. मगर …मगर इस फिल्म में सलमान भाई ने खूब प्रयास किया है. क्योकि उनकी एक्टिंग में उनके प्रयास दिखाई देते है. और अच्छी बात यह है की सलमान भाई को इस फिल्म में जबरदस्ती जवान दिखाने या बनाने की कोशिश नही की गयी.

वहीँ दूसरी ओर कटरीना कैफ की एक्टिंग का तो पता नही. मगर उनके किरदार की लिखाई इस फिल्म में अच्छी है. उनक अच्छे एक्शन सीन्स मिले है. अच्छे संवाद मिले है. और इसी कारण कटरीना कैफ का काम इस फिल्म में अच्छा लगता है.

और आखिर में इस फिल्म के नेगेटिव किरदार में इमरान हाशमी खूब जंचे है. मगर अफ़सोस है की उनके किरदार को इस फिल्म तक ही लिमिटेड कर दिया है. मतलब की आतिश रहमान टाइगर भाई के आगे जीत सकता है क्या.

तो देखा जाए तो फिल्म का एक्टिंग डिपार्टमेंट कुछ हद तक फिल्म के फेवर में काम करता है.

salman khan with his cool Ghamcha in Tiger 3

एक्शन, VFX और तकनीकी पहलु

टाइगर फ्रैंचाइज़ी जानी जाती है इसके एक्शन के लिए.मगर इस फिल्म में ठीक ठाक से एक्शन सीन्स है. उनका फिल्मांकन अच्छा है. कुछ एक्शन सीन्स तो देखने में बहुत अच्छे दिखाई पड़ते है. मगर कुछ नयापन या उस हद तक आपको सीट से उछाल नही देता जैसा हमे एक मॉस एंटरटेनिंग फिल्मो से उम्मीद होती है. जैसा की हाल में आई फिल्म लियो में हमने एक्शन देखा था.

Tiger 3 में एक्शन को शानदार दिखाने के लिए vfx का इस्तेमाल भी किया गया है. क्योकि हमने इस साल पठान और आदिपुरुष जैसी फिल्मो में औसत से कम vfx quality देखा है. तो उनकी तुलना में टाइगर 3 का vfx ठीक है.

TIger 3 में अन्य गोस्वामी की सिनेमेटोग्राफी है. जो की अच्छी है. एक्शन सीन्स को बड़े ही अच्छे तरीके से उनकी सिनेमेटोग्राफी दिखाती है.

और सबसे बेस्ट बात की जाए टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तो वो है इसका थीम म्यूजिक. अगर आपके दिमाग में अभी तक टाइगर फ्रैंचाइज़ी का वो थीम म्यूजिक नही चल रहा तो आपने शायद वो सुना नही. और चल रहा है तो आपको बेशक वो थीम म्यूजिक पसंद है. मगर अफ़सोस होता है की इतने शानदार थीम म्यूजिक के साथ इतनी औसत फिल्म बना देना कतई इंसाफ नही है.

Imran Hashmi in Tiger 3

साल 2006 से 2016 तक रिलीज़ हुई बॉलीवुड की बड़ी फिल्मो की लड़ाई – 2006 TO 2016 Biggest Movie Clash On Diwali Festival

ओवरआल – Tiger 3 review

किसी भी फिल्मे के बनने में सबसे महत्वपूर्ण काम होता है निर्देशक का. जो फिल्म को सबसे पहले अपने दिमाग में बनाता है. और फिर पूरी टीम के साथ अपनी इमेजिन फिल्म को वास्तविक फिल्म में तब्दील करता है. मगर कभी कभी निर्देशक अपनी इमेजिनेशन को वास्तविकता में तब्दील नही कर पाता. और गलती यही हो गयी मनीष शर्मा. टाइगर 3 कमजोर निर्देशन और कमजोर कहानी के झेमेले में मारी जायेगी.

तो ओवरआल देखा जाए तो टाइगर 3 एक बेकार फिल्म है. जिसमे भले ही शाहरुख़ खान का कैमियो हो. जिसमे भले ही एक्शन हो. सलमान भाई का स्वाग हो. जिसमे भले ही अरिजीत सिंह पहली बार सलमान खान की फिल्म में गाना गा रहे हो. मगर कमजोर राइटिंग और निर्देशन इस फिल्म को एक अच्छी फिल्म नही बना पाते.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.