Top 10 Anime Stuff You Can Watch on Netflix, Hotstar, Amazon Prime and Youtube .

Top 10 Anime Stuff You Can Watch on Netflix, Hotstar, Amazon Prime and Youtube जापान के कार्टून्स को एनीमे ( Anime ) कहा जाता है. भारत के दर्शको ने इस तरह के कार्टून का पहला अनुभव किया था Ramayana : The Legend of Prince Rama फिल्म को देखकर. इस फिल्म को आज भी एक कल्ट एनीमे का दर्जा दिया जाता है. मगर दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूँ की एनीमे की दुनिया में ऐसी ही कई और जबरदस्त कल्ट क्लासिक एनीमे फिल्में है जो आपको जरुर देखनी चाहिए.

तो दोस्तों मैं इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताना चाहूँगा उन 10 बेस्ट एनीमे फिल्मों के बारे में जिन्हें आप एक बार तो जरुर देखो. कसम सिनेमा की, मजा आ जाएगा.

Top 10 Anime Stuff You Can Watch on Netflix, Hotstar, Amazon Prime and Youtube

Ramayana : The Legend Of Prince Rama (1993) – Youtube

जापानी एनीमे फिल्म रामायण को बनाया था दो जापानी फिल्म निर्देशकों कोइची ससाकी और युगों साको ने भारत के मशहूर कार्टूनिस्ट राम मोहन जी के साथ मिलकर. यह एनीमे फिल्म एक कल्ट मानी जाती है. भारत में तो इसने धूम मचाया ही था मगर देश दुनिया के कई फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म गयी थी और वहां भी इसने खूब तारीफे बटोरी थी.

इस फिल्म को भारत में इतनी प्रशंसा इसलिए मिली क्योकि इस फिल्म को बनाने में अच्छे तरीके से रिसर्च की गयी थी. ना की पिछले साल आई रामायण पर आधरित फिल्म ” आदिपुरुष ” की तरह कुछ भी उल जुलूल बना दिया हो. तो दोस्तों शायद ही आपमें से कोई हो जिसने यह फिल्म नहीं देखी. और फिर भी किसी ने नहीं देखी तो इसे यूट्यूब पर देख सकते है.

Spirited Away (2001) – Netflix

Spirited Away एक छोटी लड़की चिहिरो और उसकी एक रहस्मयी जर्नी के बारे में. एक ऐसी जर्नी जो स्पिरिट्स ( आत्माओं ) से भरी हुई है. स्पिरितेड अवे फिल्म को आप नेट्फ्लिक्स पर देख सकते है. यह फिल्म जापानी एनीमे की मशहूर एनीमे फिल्मो में से एक मानी जाती है. गजब की इमोशनल जर्नी वाली इस फिल्म के बारे में शायद आपने सुना होगा. क्योकि जब भी बेस्ट एनीमे फिल्मो के बारे में बात होती है इस फिल्म का जिक्र जरुर होता है.

death Note ( tv series 2006-07 ) – Netflix

अगर अपने अभी तक कोई भी एनीमे नही देखा है. और एनीमे देखना शुरू करना चाहते हो तो. दोस्तों आप यह शुभ काम नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध एनीमे सीरीज ” डेथ नोट ” से कर सकते हो. डेथ नोट एक एनीमे सीरीज है. जिसके कुल 37 एपिसोड्स है. एनीमे के क्राफ्ट को जिन फिल्मो या शोज की वजह से महान माना गया है डेथ नोट उनमे से एक है.

इसकी कहानी है एक हाई स्कूल के स्टूडेंट लाइट यागामी की. जिसे एक रोज एक नोट बुक मिलती है. जिस नोट बुक में अगर किसी व्यक्ति का नाम और उसकी पहचान को सही से लिखा दिया जाता है तो वो शख्स चोबीस घंटे में मर जाता है. धीरे धीरे यागामी इस नोटबुक के माध्यम से शहर में आतंक, चोरी, डकेती, क्राइम को कम करना शुरू करता है. मगर जब उसे इस नोटबुक के माध्यम से पॉवर मिलने लगती है तो वो इसका गलत इस्तेमाल करने लगता है.

एक जबरदस्त एनीमे सीरीज. जो आपको जरुर देखनी चाहिए.

Tokyo Revengers ( tv series 2021 ) – Hotstar

दोस्तों हॉटस्टार पर एक बहुत धांसू एनीमे सीरीज आई है. जिसका नाम है टोक्यो रेवेंजेर्स. अपने जीवन के 12 साल पीछे जाने के बाद ताकेमिची अपने भविष्य को बदल देना चाहता है और अपनी प्रेमिका को बचाना चाहता है. यह सिर्फ इस सीरीज का एक पंक्ति में समरी था. बाकी इस सीरीज में गजब का एक्शन है, शानदार एनीमेशन है, तगड़े कहानी में मोड़ है.

टोक्यो रेवेंजेर्स हॉटस्टार पर उपलब्ध है. अगर आपको एक गजब की एक्शन सीरीज पसंद है तो इस सीरीज को जरुर देखो. इसकी शानदार राइटिंग के लिए, इसके शानदार क्राफ्ट के लिए.

Naruto ( Tv series 2002-2007 ) – Netflix

नारुतो एक बहुत लम्बा शो है. करीब करीब 220. करीब करीब इसीलिए क्योकि नारुतो के बाद नारुतो का इम्प्रूव वर्शन नारुतो : shhipuden भी आया था. जिसमे भी करीब 500 एपिसोड्स है. तो देखा जाए तो कुल एपिसोड्स है 720.

इतने लम्बे शो को देखने के लिए धेर्य की जरुरत है. हर रोज एक एपिसोड भी देखोगे तो 720 दिन लग जायेंगे. अगर आप धेर्य के साथ देखते हो तो आपको नारुतो नाम के लड़के के जीवन की शानदार जर्नी देखने को मिलेगी. इसे आप नेट्फ्लिक्स पर देख सकते हो.

Attack on Titans ( tv series 2013-23 ) – Netflix

अटैक ऑन टाइटनस एक गजब का एनीमे टीवी शो है. धांसू एक्शन गजब की स्टोरीलाइन से बना हुआ यह शो एनीमे के फैनस के बीच बहुत ज्यादा फेमस है. अटैक ऑन टाइटनस में दुनिया के सर्वनाश के बाद की दूनिया दिखाई गयी है. जहां लोग खुद को विशाल दैत्य टाइटनस से बचाने के लिए एक दिवार रूपी सुरक्षा कवच बना लेते है. वहीँ रहता है शो का मुख्य किरदार एरेन येअगेर. जिसकी माँ को एक टाइटन द्वारा मार दिया जाता है. और एरेन का मकसद बन जाता है टाइटनस को मारना.

बेहद अलग कांसेप्ट और जबरदस्त स्टोरीलाइन वाली यह सीरीज आप नेट्फ्लिक्स पर देख सकते है.

Mob Psycho 100 ( tv series 2016-22 ) – amazon prime

मोब साइको 100 एक ऐसे लड़के के बारे में है जिसके पास कुछ विचित्र ताकत होती है. वो अपनी इन पावर्स को छुपा कर एक साधारण जीवन जीना चाहता है. इस कारण ना चाहते हुए भी उसे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस कारण इस एनीमे शो में कई अच्छे कॉमेडी और इमोशनल सीन्स देखने को मिलते है. मशहूर एनीमे सीरीज ” वन पंच मेन ” बनाने वाले क्रिएटर्स ने ही इस सीरीज को बनाया है. तो दोस्तों आप अनुमान लगा सकते है की यह शो कितना शानदार होगा.

मोब साइको 100 को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते है.

Your Name ( 2016 ) – Youtube

मकोतो शिन्काई, एनीमे की दूनिया का ऐसा नाम जिनकी फिल्मों में जापान को जितना खुबसूरत दिखाया जाता है शायद ही कोई और क्रिएटर दिखा पाता होगा. ” योर नेम ” उनकी उन्ही खुबसूरत और बेस्ट फिल्मों में से एक है. जिनकी खुबसूरत स्टोरीलाइन, बेहतरीन किरदार और जापान को दिखाने का मनमोहक तरीका आपका दिल जीत लेगा.

मकोतो शिन्काई की ” सुज़ुमे ” पिछले साल आई एक और बेहतरीन फिल्म थी. मगर योर नेम को आज भी उनकी सबसे बेस्ट फिल्म माना जाता है. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते है.

Grave of the fireflies ( 1988 ) – Youtube

ग्रेव ऑफ़ द फायर फ्लाईस बेहद इमोशनल एनीमे फिल्म है. अमेरिका द्वारा जापान पर परमाणु बम गिराए जाने और दूसरे वर्ल्ड वार में सर्वाइव कर रहे भाई बहन की कहानी है द ग्रेव इफ द फायर फ्लाईस. इस फिल्म को दुनियाभर की सबसे बेस्ट वार फिल्मो की लिस्ट ( All Time Greatest War Films ) में शामिल किया गया है.

कहते है की युद्ध हमेशा दुःख पीड़ा ही लाता है और इस फिल्म में इसी दुःख दर्द और पीड़ा ( Sadness ) को बड़े ही इमोशनल और बेहतरीन ढंग से दिखाया है. दोस्तों मैं बताना चाहूँगा की कुछ फिल्में ऐसी होती है जिन्हें देखकर आप भी इमोशनल हो जाते है. यह फिल्म उनमे से एक है. यह आपको जीवन की छोटी छोटी चीजों का महत्व करना सिखाती है. यह फिल्म आपको परिवार का महत्त्व समझाती है. अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी तो जरुर देखो .

Blue Eye samurai ( 2023 ) – Netflix

दोस्तों हाल ही में नेट्फ्लिक्स पर एक बड़ी धांसू एनीमे सीरीज आई है जिसका नाम है ” ब्लू आई समुराई “. इस सीरीज को बहुत ज्यादा प्रशंसा मिल रही है. इस सीरीज की इतनी तारीफ के कई कारण है. जैसे बहुत शानदार एनीमेशन. विसुअल्ली बड़े ही खुबसूरत सीन्स. किरदारों की बनावट जबरदस्त और खूब सारा एक्शन.

ब्लू आई समुराई एक ऐसी समुराई के बारे में है जिसे जापान में अलग थलग माना जाता है. जिसे कोई पसंद नहीं करता. दोस्तों वैसे मैं इस सीरीज के बारे में ज्यादा नहीं कहना चाहूँगा. मैं चाहता हूँ की आप खुद इस एनीमे सीरीज को नेट्फ्लिक्स पर जाकर देखे. मजा आ जाएगा.

तो दोस्तों ये थी लिस्ट टॉप 10 एनीमे स्टफ की जो आप नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, यूट्यूब, हॉटस्टार पर देख सकते है. इन अलावा भी कई और फिल्मे/सीरीज है जो बेहतरीन और शानदार है. आप उन्हें HULU, Apple Tv जैसे कई अन्य ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते है. बाकी इस लिस्ट में जो फिल्में और शोज है उन्हें एक बार तो आप जरुर ही देखे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.