Top 10 Indian Web series on Netflix

Top 10 Indian Web series on Netflix : नेटफ्लिक्स इंडिया पर वैसे तो कई सारी देश-विदेश की वेबसीरीज उपलब्ध है. मगर उनमे कई देखने लायक़ है और कई आपका समय बर्बाद करेंगी. मुझे नहीं पता की अक्सर यह मेरे साथ ही होता है या आपके साथ भी की, जब भी मैं नेट्फ्लिक्स पर कोई वेब सीरीज या फिल्म देखने की प्लानिंग करता हूँ तो काफी ज्यादा समय एक अच्छी वेब सीरीज या अच्छी फिल्म ढूढने में ही चला जाता है.

इसके पीछे का कारण यह है की मुझे लगता है अगर मैंने कोई वेब सीरीज या फिल्म देखना शुरू किया और वो फिल्म/वेब सीरीज उम्मीद के अनुरूप नहीं निकली या बेकार निकली तो मेरा समय बर्बाद हो जाएगा. वैसे भी आज के इस भाग दौड़ भरे जीवन में हमारे पास समय की कितनी कमी है.

और अगर आप भी नेटफ्लिक्स पर लगातार स्क्रॉल करते हुए एक अच्छी सीरीज ढूंढ़ने मे काफी समय बर्बाद कर देते हो तो दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत की टॉप 10 वेब सीरीज ( Top 10 Indian Web Series on Netflix in Hindi ) बता रहा हूँ, जो बेहतरीन क्राफ्ट, स्टोरी, एक्टिंग से सजी हुई है. इन वेबसीरीज को देखकर आपको अपना समय बर्बाद नहीं लगेगा. बल्कि अगर आप अच्छा कंटेंट देखना चाहते हो और ये सीरीज देखते हो तो बेशक आप इस आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में आकर मुझे शुक्रिया कहोगे.

तो दोस्तों आइये जानते है वो कौन सी टॉप 10 इंडियन वेबसीरीज है जिन्हे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

Top 10 Indian Web series on Netflix

10. Scoop ( 2023 )

स्कूप हंसल मेहता द्वारा बनाई गयी नेटफ्लिक्स सीरीज है. हंसल मेहता वही फ़िल्म निर्देशक है जिन्होंने स्कैम 1992 जैसी बेहतरीन सीरीज बनाई है. इसके अलावा हंसल मेहता ने सिटीलाइट और शाहिद जैसी गंभीर मगर उम्दा फिल्में भी बनाई है. तो अगर आपने यह सीरीज नहीं देखी तो बिना झीझक के यह सीरीज आप देख सकते हो.

Scoop नेट्फ्लिक्स की उपलब्ध मिनी सीरीज है जिसमे सिर्फ 6 एपिसोड है. हर एपिसोड की लम्बाई करीब 40 से 50 मिनट की है. स्कूप कहानी है जाग्रति पाठक नाम की क्राइम रिपोर्टर के बारे में. जो अन्य क्राइम रिपोर्टर के हत्या के केस में फस जाती है. उस क्राइम रिपोर्टर की हत्या के मामले में उसे मुंबई की सेंट्रल जेल में जाना पड़ता है. जहाँ उसे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

दरअसल यह सीरीज जिगना वोरा की किताब ” बिहाइंड बार्स इन बायकुला : माय डेज इन प्रिजन ” पर आधारित है. जिसमे जिगना वोरा ने अपने जीवन की इस घटना को किताब में बताया था. और इस घटना को इस सीरीज के द्वारा हंसल मेहता ने बड़े ही संजीदा तरीके से हमारे सामने पेश किया है.

photo source : IMDB

09. Sacred Games ( 2018 )

ईमानदारी से कहूँ तो मुझे सेक्रेड गेम्स का सीजन 1 बहुत धाँसू लगा था और ज्यादा ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसका दूसरा सीजन बहुत ख़राब भी लगा था. क्योकि जिन चीजों मुद्दों की वजह से इसके पहे सीजन ने मेरा दिमाग हिला दिया था, उन्ही मुद्दों को इसके दूसरे सीजन में थोडा ज्यादा नाटकीय बना दिया. ज्यादा गंभीर और बुद्धिजीवी बनाने के चक्कर में सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन कमजोर रहा.

मगर जैसा की मैंने कहा सीजन 1 धांसू. इसके सीजन 1 के पहले एपिसोड के पहले दर्शय का पहला डायलॉग ही सेक्रेड गेम्स को धांसू बना देता है. भले ही सीरीज में खूब गालियाँ है ( अनुराग कश्यप का सिनेमा ) कई अतरंग दर्शय हो मगर यह सीरीज आपको हर एपिसोड के साथ इंटरेस्टिंग लगने लगती है. नवाज़ुदीन की गजब की एक्टिंग आपको मोहित कर देगी.

photo source : IMDB

08. Guns and Gulaab ( 2023 )

दोस्तों ” गन्स एंड गुलाबस ” को बनाया है राज एंड डीके नें. वही राज एंड डीके जिन्होंने ” फैमिली मेन “, ” फर्जी ” जैसी कमाल की वेब सीरीज बनाई है. इनकी बनाई वेब सीरीज में कॉमेडी शानदार रहती है. और गन्स एंड गुलाब में भी गजब की कॉमेडी है. इसकी कहानी है एक काल्पनिक शहर गुलाबगंज में हो रही गैंगवार के बारे में. जिन गैंग्स में जुगनू, चार कट आत्माराम, पाना टीपू जैसे लोग शामिल है. जिनके नाम जितने फनी है वो किरदार भी उतने ही फनी और इंटरेस्टिंग है.

गन्स एंड गुलाब आप अपने परिवार के साथ देख सकते हो. क्योकि इसमें नाम मात्र की गलियाँ है और खूब सारी कॉमेडी. एक बेहतरीन कॉमेडी सीरीज है गन्स एंड गुलाब.

Guns And Gulaabs Review
photo source : IMDB

07. kaala paani ( 2023 )

TVF  वालों ने इंडियन वेबसीरीज की दुनिया में जो कंट्रीब्यूशन दिया है वो शायद ही किसी और ने दिया हो. TVF pitchers, पेर्मंनेट रूममेट्स, पंचायत जैसी बेहतरीन सीरीज बनाने वाली टीवीएफ की टीम ने साल 2023 में नेट्फ्लिक्स के लिए एक बहुत ही संजीदा इमोशन से भरी हुई सीरीज बनाई थी जिसका नाम है काला पानी.

काला पानी कहानी है अंडमान निकोबार आइलैंड में फैली एक महामारी के बारे में. जिसके कारण वहां कई सारे लोग मारे जा रहे है. इस आपदा में कुछ सीरीज के किरदार भी फसे है जिनके जींदा रहने की कहानी है काला पानी. बेहतरीन कहानी के साथ साथ एक्टर्स की गजब की एक्टिंग भी इस सीरीज में आपको देखने को मिलेगी.

Kaala Paani Series Review
photo source : IMDB

06. Delhi Crime ( 2019 )

नेट्फ्लिक्स की मशहूर सीरीज ” देल्ही क्राइम ” के दो सीजन आये है. पहला सीजन 2012 में दिल्ली में हुए गैंग रेप में शामिल आरोपियों को पकड़ने की कहानी है. देल्ही क्राइम अपने पहले एपिसोड से ही आपको अपने मजबूत स्क्रीनप्ले के सहारे बाँध कर रखती है. इसमें दिखाया है की कैसे दिल्ली पुलिस ने दिन रात एक करके उन आरोपियों को पकड़ा और इस प्रक्रिया के दौरान उनके व्यक्तिगत जीवन पर किस तरह प्रभाव पड़ा.

भले ही देल्ही क्राइम का पहला सीजन सत्य घटना पर आधारित है. मगर उसमे दिखाए पुलिस के किरदार और बाकी किरदार काल्पनिक है. इस शो ने साल 2023 एमी अवार्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवार्ड जीता था. और इसी आधार पर आप अनुमान लगा सकते है की यह शो कितना बेहतरीन है.

photo source : IMDB

05. Mamla Legal Hai ( 2024 )

इस साल आया टीवीएफ का बहुत ही उम्दा शो. जो हमें वकीलों की जिंदगी और भारतीय न्याय व्यवस्था को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाता है. मामला लीगल है नेटफ्लिक्स शो कहानी बताता है इसके कई किरदारों के बारे मे. जिसमे रवि किशन का किरदार विशवेस्वर त्यागी सबसे बड़ा वकील बनना चाहता है. इसके अलावा पड़पड़गंज के न्यायालय में आई नई वकील कैसे अपना वजूद दूंढ रही है.

रवि किशन की उम्दा एक्टिंग से सजी हुई यह सीरीज आपको खूब हँसाएगी.

मामला लीगल है नेट्फ्लिक्स सीरीज समीक्षा : मजेदार,कॉमेडी से भरपूर, भारतीय न्याय व्यवस्था पर कटाक्ष करती नेट्फ्लिक्स की शानदार सीरीज
photo source : IMDB

04. Killer Soup

किलर सूप शो बनाया है अभिषेक चौबे ने. जिन्होंने उड़ता पंजाब जैसी बेहतरीन फ़िल्म बनाई है. इसमें मनोज वाजपेयी और कोंकणा सेन ने मुख्य भूमिका निभाई है. किलर सूप एक डार्क कॉमेडी सीरीज है. जो की बाकी इंडियन वेब सीरीज से थोड़ी अलग है. यह सीरीज शुरुआत धीमा लेती है. मगर जैसे जैसे एपिसोड आगे कहानी को बढाते है सीरीज इंटरेस्टिंग हो जाती है. खासकर इस सीरीज के अंतिम कुछ एपिसोड्स बहुत तगड़ी पकड़ बना लेते है. शायद यह आपको पसंद आये या ना इसमें शंशय है. मगर मुझे बहुत पसंद आई.

और अगर आप भी इंडियन वेब सीरीज की दूनिया में कुछ अलग मगर मजेदार देखना चाहते हो तो आप किलर सूप जरुर देख सकते हो.

photo source : IMDB

03. Yeh Kali Kali Ankhein ( 2021 )

शाहरुख़ खान और माधुरी दीक्षित अभिनित फ़िल्म ” अंजाम ” से इंस्पायर्ड यह सीरीज आपको बताती है की कभी कभी एक तरफा प्यार किस कदर से हानिकारक हो सकता है. जिस तरह ” अंजाम ” फ़िल्म में शाहरुख़ का किरदार माधुरी दीक्षित के किरदार से एक तरफा प्यार करता है. और उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उसी तरह इस सीरीज मे पुरवा अवस्थी नाम की लड़की विक्रांत नाम के लड़के के पीछे पड़ जाती है.

अच्छी स्टोरी, बड़ा म्यूजिक , एक्टर्स की शानदार एक्टिंग और बहुत ही गजब नए प्रकार के स्क्रीनप्ले के सहारे यह सीरीज नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध इंडियन वेब सीरीज में से मेरी पसंदीदा वेब सीरीज है.

photo source : IMDB

02. Trial By Fire

ट्रायल बाय फायर साल 1997 मे दिल्ली मे हुए उपहार सिनेमा अगनी कांड पर आधारित है. यह शो हमें उपहार ट्रेजडी मे मारे गए लोगो और उनसे जुड़े लोगो की कहानियों को बहुत ही बारीकी से दिखाती है. ट्रायल बाय फायर एक गंभीर ड्रामा है. जिसमे मुख्य भूमिका निभाया है अभय देओल और राजश्री देशपाण्डेय ने.

ट्रायल बाय फायर इंडियन वेब सीरीज की दुनिया के उन ओटीटी शोस में से एक है जिनकी राइटिंग इतनी मजबूत होती है की एक साधारण सी कहानी को भी किरदारों के इमोशनस दिखाकर मजबूत बनाया जा सकता है.

photo source : IMDB

01. Kohraa

हम पंजाब के कल्चर को कई सारी वेब सीरीज और फिल्मों में देख चुके है. नेट्फ्लिक्स पर आये साल 2023 में आये शो ” कोहरा ” में भी पंजाब के कल्चर को दिखाया है. उस कल्चर में रह रहे कुछ लोगो के जीवन को दिखाया है. एक मर्डर को सुलझाते पुलिस ऑफिसर के द्वन्द को दिखाया है. इस सीरीज को देखते हुए कहीं नहीं लगता की इसमें पंजाबी कल्चर को किसी उबाऊ तरीके से दिखाया गया हो जैसा की हम अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में देखते आये है.

सुविंदर विक्की और वरुण सोबती का गजब का अभिनय इसमें आपको देखने को मिलेगा. शानदार स्टोरी आपको लेखन का महत्व बताएगी. की अगर कहानी मजबूत है तो आपका क्राफ्ट भी मजबूत रहेगा. साल 2023 की बेस्ट वेब सीरीज में से एक कोहरा को आप जरुर देखे.

photo source : IMDB

तो दोस्तों मेरे अनुसार ये वो टॉप 10 इंडियन वेब सीरीज है नेट्फ्लिक्स पर जो सबसे बेस्ट है. जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए. मैंने पहले भी कई और लिस्ट बना रखी है नेट्फ्लिक्स के कंटेंट के बारे में उन्हें भी आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है.

ये भी पढ़े – 5 Best Hollywood Romantic Movies On Netflix Right Now Which You Should Watch With Your Loving

ये भी पढ़े – Top 6 Best Horror Movies On Netflix India 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.