top 5 best hand to hand combat action movies Like Kill . : इस साल बॉलीवुड की एक बहुत धाँसू फ़िल्म आई है. जिसका नाम है KILL. जो दो वजहों से सुर्खियों मे है. पहली वजह है इसमें विलन का किरदार इंडिया के मशहूर डांसर ” राघव जुयाल ” ने निभाया है. और दूसरी वजह है इसमें जबरदस्त एक्शन है. हैंड टू हैंड कॉम्बेत एक्शन है इस फ़िल्म में. जैसे हमने पहले भी कई हॉलीवुड फिल्मों मे देखा है.
मगर बॉलीवुड मे इस तरह का एक्शन लाने वाली यह पहली फ़िल्म है. इसमें बहुत ज्यादा मार-धाड़, खून खराबा और तगड़े कराटे एक्शन सीन्स है. जिन्हे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
तो दोस्तों इस तरह की तगडी एक्शन फिल्मों के अगर आप शौक़ीन हो तो आपको आज मैं ” Kill ” जैसी टॉप 5 बेस्ट हैण्ड टू हैण्ड कॉम्बैट एक्शन मूवीज के बारे में बताऊंगा. जिनमे किल फ़िल्म की तरह ही तगड़े एक्शन और वॉइलेंस है. जिनके एक्शन देखकर आप दांतो तले उंगलियां चबाने लग जाओगे.
तो दोस्तों ये वो टॉप 5 बेस्ट हैण्ड टू हैण्ड कॉम्बैट एक्शन फिल्में जो आपको साल 2024 की फ़िल्म किल की तरह है रोमांचित कर देगी.
top 5 best hand to hand combat action movies Like Kill.
1. John Wick ( 2014 – 2023 )
हॉलीवुड सिनेमा के मशहूर एक्शन हीरो केनू रिवस द्वारा अभिनित फ़िल्म ” जॉन विक ” एक परफेक्ट एक्शन फ़िल्म है. जिसमे जबरदस्त कहानी, धाँसू एक्शन और केनू रिवस का चार्म देखने को मिलता है. दोस्तों जॉन विक की कहानी जॉन विक के कुत्ते को मारने से शुरू होती है. जॉन विक उसके कुत्ते को मारने वालों से बदला लेता है.
इसका पहला पार्ट साल 2014 मे आया था. उसके बाद इसके तीन पार्ट और आये है. जॉन विक के एक्शन काल्पनिक होते हुए भी कहीं कहीं रिलेटेबल लगते है. क्योंकि जिस तरह जॉन विक जितनी बार दुश्मनों को मारता नहीं उससे ज्यादा बार वो मार ख़ाता है. तो दोस्तों जॉन विक अगर आपने अभी तक नहीं देखी तो यह फ़िल्म जरूर देखो. माँ कसम मजा आ जाएगा.
2. The Raid 1 & 2 ( 2011 – 2014 )
यह एक Indonesian एक्शन थ्रीलर फ़िल्म है. जिसमे किल फ़िल्म की तरह ही हैंड टू हैंड कॉम्बेत एक्शन सीन्स है. जो देखने मे बहुत जबरदस्त लगते है. इस प्रकार के एक्शन मे स्लो मोशन नहीं होते. द रेड इस तरह के एक्शन की उन शुरूआती फिल्मों मे आती है. जिन्हे विश्वभर मे खूब जान पहचान मिली थी. द रेड फिल्म में डायलॉग कम एक्शन ज्यादा है. इसे आप अमेज़न प्राइम पर रेंट पर खरीदकर देख सकते हो. इसमें खूब सारे वोइलेंट एक्शन सीन्स है इस कारण यह फिल्म बच्चो के देखने लायक नहीं है.
3. Kill Bill Vol. 1 & 2 ( 2013 – 2014 )
हॉलीवुड के मशहूर एक्शन फ़िल्म मेकर क्वेटिन ट्रेनतीनो ( Quentin Tarantino ) की लगभग सभी फिल्मों मे खूब सारा खून खराबा और एक्शन देखने को मिलता है. किल बिल इनकी इसी प्रकार की एक फ़िल्म है. जिसके दो पार्ट आये है. और दूसरे पार्ट मे कहानी पूरी ख़तम है.
Kill Bill की कहानी एक लड़की के बारे मे जिसके पति को मार दिया जाता है. और उसे भी मारने की कोशिश की जाती है. मगर वो मौत के मुँह से वापस आ जाती है. और फिर शुरू होता है बदले का गेम. फिर हमें देखने को मिलते है उमा थर्मन द्वारा निभाये बेहतरीन एक्शन सीन्स. क्वेटिन ट्रेनतीनो की शानदार फ़िल्म मेकिंग. तगड़ा बैकग्राउंड म्यूजिक. किल बिल के दोनों पार्ट को भी आप अमेज़न प्राइम पर रेंट पर खरीदकर देख सकते है.
किल बिल के पहले पार्ट के पहले ही दर्शय से आपको पता चल जाता है की यह एक जबरदस्त फिल्म होने वाली है.
4. Monkey Man ( 2024 )
स्लमडॉग मिलियऱ मे मुख्य भूमिका निभाने वाले देव पटेल द्वारा बनाई और अभिनित की गयी फ़िल्म ” मंकी मेन ” बहुत ही शानदार एक्शन फ़िल्म है. जॉन विक की तरह फ़िल्म मे कलर ग्रेडिंग का इस्तेमाल करते हुए जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए गए है. मंकी मेन की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे मे जिसकी माँ को मार दिया जाता है. अपनी माँ का बदला लेने की यह कहानी मे भगवान् हनुमान जी का रिफरेन्स लिया गया है.
जिस तरह भगवान हनुमान जी अपनी ताकत भूल गए थे. और जिस तरह उन्हें अपनी ताकत का एहसास होता है. उसी तरह इस फ़िल्म मे भी उस लड़के को उसके असली पोटैशियल का एहसास दिलाया जाता है. एक से एक तगड़े एक्शन सीन्स इस फ़िल्म है. जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे.
दोस्तों आपको बता दूं की मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट के बाद किसी फिल्म का ट्रेलर मुझे बहुत जबरदस्त लगा तो वो मंकी मेन फिल्म का ही है.
5. Atomic Blonde ( 2017 )
जो लोग चार्लीज़ थेरोन को नहीं जानते उनको मैं बता दूं की मेड मेक्स फुरी रोड वाली जो एक्ट्रेस है वो ये ही है. तो हमने पहले भी चार्लीज़ थेरोन को एक्शन करते देखा है. मेड मेक्स फुरी रोड में चेस सीक्वेंस वाले एक्शन सीन थे. जबकि चार्लीज़ थेरोन की फिल्म ” एटॉमिक ब्लोंड ” में हैण्ड टू हैण्ड कॉम्बैट वाले एक्शन सीन्स है. और उन एक्शनस को चार्लीज़ थेरोन नें बहुत ही जबरदस्त तरीके से एक्ट किये है.
इस फिल्म में चार्लीज़ थेरोन बहुत ही हॉट सेक्सी एजेंट के किरदार में है. इस फिल्म में क्लाइमेक्स का वन टेक एक्शन सीन बहुत ही शानदार है.
तो दोस्तों ये थी वो फिल्में जो हैण्ड टू हैण्ड कॉम्बैट एक्शन को बहुत ही जबर तरीके से दिखाती है. तो दोस्तों इस लिस्ट की फिल्में देखो जो आपने नहीं देखी. और कमेन्ट बॉक्स में बताइए आपकी पसंदीदा हैण्ड टू हैण्ड कॉम्बैट एक्शन फिल्म कौन सी है.