Top 5 guy Ritchie’s Movies ranked | The Gentlemen : A New series from one of cool filmmaker guy ritchie |

Top 5 Guy Ritchie’s Movies Ranked – हॉलीवुड सिनेमा के जानेमाने कूल फिल्म डायरेक्टर गाय रिची की नई सीरीज ” द जेंटलमेन ” ( The Gentlemen ) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. और ट्रेलर देखने के बाद पता चल रहा है की यह उसी गाय रिची फिल्म डायरेक्टर की सीरीज है जो अपने कूल सिनेमेटिक अनुभव देने के लिए जाने जाते है. ट्रेलर में जिस तरह से जानदार म्यूजिक और धडा धड कट टू कट शॉट्स का इस्तेमाल दिखाई दे रहा है वो गाय रिची की फिल्मो की स्टाइल की याद दिलाता है.

तो दोस्तों 7 मार्च को गाय रिची ( Guy Ritchie ) की नेट्फ्लिक्स सीरीज ” द जेंटलमेन ” रिलीज़ होने जा रही है. इसके ट्रेलर से इसे देखने की उत्सुकता बढ़ चुकी है. बाकी सीरीज कैसी रहेगी वो इसे देखने के बाद ही पता चलेगा.

जब तक यह सीरीज आये. उससे पहले हम एक नजर डाल लेते है इस धांसू कूल डायरेक्टर की फिल्मो की लिस्ट पर. आखिर गाय रिची कौन है ? किस तरह की इनकी फिल्में है ? क्यों इन्ह्ने सिनेमा का स्टाइलिश डायरेक्टर कहा जाता है ? तो दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा मैं प्रकाश डालना चाहूँगा गाय रिची की सबसे बेस्ट टॉप 5 फिल्मो पर.

Top 5 guy Ritchie’s Movies ranked

05. The Covenant ( 2023 )

द कोवेनेंट साल 2023 में रिलीज़ हुई एक वॉर फिल्म है. अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अमेरिकन फौजी जॉन किनले का वहाँ जंग में शामिल होना और इंजर्ड होने के कारण वहां के किसी लोकल व्यक्ति द्वारा उसे बचाना इस फिल्म में बड़े ही शानदार तरीके से बताया गया है.

वैसे तो गाय रिची एक्शन कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते है. मगर द कोवेनेंट एक सीरियस फिल्म है. मगर इस फिल्म में भी गाय रिची ने अपने स्टाइलिश सिनेमा के जादू को जगाये रखा. इस फिल्म की बेहतरीन एडिटिंग, शानदार एक्शन, जेक ग्लेन्हाल ( Jake Gyllenhaal ) की जबरदस्त एक्टिंग और हमेशा की तरह गाय रिची का उम्दा फिल्म निर्देशन इसे एक बेहतरीन फिल्म बनती है,

04.Sherlock Holmes ( 2009 )

क्या मस्त अनुभव था जब मैंने यह फिल्म पहली बार देखी थी. रोबर्ट दोवनी जूनियर का वही टोनी स्टार्क जैसा व्यक्तित्व शर्लाक होल्म्स किरदार को फनी, मजेदार और इंट्रेस्टिंग बनाते है.साथ ही फिल्म में शानदार स्टोरी, जिसमे सस्पेंस है, इसे एक गाय रिची की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर देती है.

शर्लाक होल्म्स फिल्म की कई खासियते है. जैसे इसमें दिखाया गया पुराना लन्दन, शानदार स्लो मोशन वाले एक्शन सीन्स, मस्त कॉमेडी और रोबर्ट दोवनी जूनियर-जुड लॉ की मजेदार जोड़ी इसे बनाते है एक परफेक्ट शर्लाक होल्म्स फिल्म.

वैसे गाय रिची के द्वारा ही Sherlock Holmes का दूसरा पार्ट शर्लाक होल्म्स : अ गेम ऑफ़ शैडो भी बनाई गयी थी. वो फिल्म भी एक अच्छी फिल्म थी. मगर इसके पहले पार्ट जितनी ओव्सम नहीं थी.

03. The Man From U.n.c.l.e ( 2015 )

गाय रिची द्वारा बनाई गयी फिल्म ” द मेन फ्रॉम अंकल ” साल 2015 में रिलीज़ हुई थी. इसमें मुख्य भूमिका में हेनरी सिविल और आर्मी हैमर थे. भारत में अधिकतर लोग हेनरी सिविल को DC सिनेमा के सुपर हीरो ” सुपरमैन ” की वजह से जानते है. द मेन फ्रॉम अंकल एक बेहतरीन एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. जिस तरह गाय रिची ने शर्लाक होल्म्स को एक मजेदार फिल्म बनाया था. उसी तरह यह फिल्म भी एक्शन, कॉमेडी के मेल-जोल से बनी एक मजेदार फिल्म थी.

02. Lock, Stock and Two Smoking Barrels ( 1998 )

लॉक, स्टॉक एंड टू स्मोकिंग बेरल्स गाय रिची की पहली फिल्म थी. इस फिल्म से ही उन्होंने अपने स्टाइलिश सिनेमा अनुभव से लोगो को रूबरू करवा दिया था. इस फिल्म में बहुत सारे किरदारों का होना, उनके बीच तेज डायलॉग की फायरिंग, चेस सीकवेन्सस गाय रिची की आगे आने वाली फिल्मो में अक्सर दिखाई देती थी. अपनी शुरूआती फिल्म से ही गाय रिची ने बता दिया था की हॉलीवुड सिनेमा को एक बेहतरीन स्टाइलिश डायरेक्टर मिलने वाला है.

01. Snatch ( 2000 )

इस फिल्म के बारे में बात करने से पहले मैं बताना चाहता हूँ की Snatch का हिंदी रीमेक बॉलीवुड में बन चुका है. और उस महान फिल्म का नाम है ” फूल एंड फाइनल “. अगर आपको याद नही इस फिल्म के बारे में तो आप सही है. क्योकि शाहिद कपूर और सनी देओल की इस फिल्म में याद रखने जैसा कुछ नहीं था. बस था तो एक हादसा की इसकी ओरिजिनल फिल्म ” Snatch ” को बनाया था हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक गाय रिची ने. और फूल एंड फाइनल फिल्म को बनाया था अहमद खान ने.

मगर साल 2000 में रिलीज़ हुई snatch फिल्म को आज भी अपने स्टाइलिश डायरेक्शन के लिए याद किया जाता है. याद किया जाता है इसमें ब्रेड पिट के शानदार अभिनय को. याद किया जाता है इस फिल्म के डार्क ह्यूमर को. याद किया जाता है इस फिल्म की शानदार एडिटिंग को. याद किया जाता है इस फिल्म के कूल एक्शन सीन्स को. और जब भी गाय रिची का नाम लिया जाता है तो उनके नाम के साथ याद किया जाता है इस फिल्म को.

अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं तो मैं आपको सलाह देना चाहूँगा की आप जरुर यह फिल्म देखे. मजा आ जाएगा.

तो दोस्तों ये थी हॉलीवुड के मशहूर धांसू फिल्ममेकर गाय रिची की टॉप 5 फिल्मो की लिस्ट. जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए. बाकी आप नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध टॉप 5 रोमांटिक फिल्मो की लिस्ट भी आगे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है. – 5 Best Hollywood Romantic Movies On Netflix Right Now 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.