top 5 movies of imran khan

Top 5 Movies of Imran Khan : क्या आप इमरान खान को जानते हो ? “ वही इमरान खान जिनकी पहली फिल्म ” जाने तू या जाने न ” बॉलीवुड की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. वही इमरान खान जो आमिर खान के भांजे है. वही इमरान खान जिनकी आखिरी फिल्म ” कट्टी बट्टी ” साल 2015 में रिलीज़ हुई थी. जिसके बाद उन्होंने फिल्मो से संन्यास ले लिया था.

अगर आप इस आर्टिकल को पढने वाले 90 के दशक में पैदा हुए व्यक्ति हो तो बेशक आप इमरान खान को जानते होंगे. उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मो से वाकिफ होंगे. आप इमरान खान का जिक्र होते ही अपनी कॉलेज लाइफ याद करने लगते हो. आप उनसे रिलेट करने लगते हो.

और अगर आप नहीं जानते की इमरान खान कौन है. तो दोस्तों मैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से इमरान खान की टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताते हुए उनके बारे में विस्तार से बताऊंगा. इस आर्टिकल को लिखने के पीछे कारण यह है की साल 2015 के बाद इमरान खान बॉलीवुड से गायब हो गए थे. कुछ दिनों पहले ट्विटर ( Twitter ) पर ट्रेंड चला था की इमरान खान को बॉलीवुड में फिर से वापसी करनी चाहिए.

इसी कारण हाल ही में इमरान खान ने अनुपमा चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए संकेत दिया की वो जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे है. साथ ही उन्होंने अपने डिप्रेशन वाले समय के बारे में भी खुलकर बात की. इसी कारण मुझे लगा की इमरान खान की टॉप 5 फिल्मो के बारे में बात करना चाहिए. उनकी रोमांटिक फिल्मो और उन फिल्मो में बने स्वीट हीरो के किरदार के बारे में आपको बताना चाहिए.

तो दोस्तों आइये बात करते है इमरान खान की टॉप 5 मेरी फेवरेट फिल्मों के बारे में.

top 5 movies of imran khan

05. Break ke Baad ( 2010 )

ब्रेक के बाद इमरान खान की उन फिल्मों में से एक है जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई. मगर फिर भी जिन लोगो ने यह फिल्म देखी. उन्हें यह फिल्म पसंद आई. उन्होंने उनके दोस्तों, उनके जानने वालो को इस फिल्म के बारे में बताया. धीरे धीरे इस फिल्म की तारीफ होने लगी. इमरान खान की क्यूटनेस और दीपिका की चंचलता से भरी लविंग केमिस्ट्री लोगो को बहुत पसंद आई. खासकर इस फिल्म के गाने आज भी अक्सर सुने जाते है. एक हल्की फुलकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जिसे आप जरुर देखो.

04. I hate Luv Story ( 2010 )

खुबसूरत सिनेमेटोग्राफी, मधुर गाने, उनकी बेहतरीन कोरियोग्राफी, अमेजिंग लोकेशन, इमरान की क्यूटनेस और एक अच्छी डिसेंट रोमांटिक लव स्टोरी. मुझे आज भी याद है जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी तब मशहूर फिल्म विश्लेषक कोमल नाहटा ने इस फिल्म की खूब तारीफ की थी.

इस फिल्म की कहानी का मुख्य किरदार जय धींगरा लव स्टोरी वाली फिल्मों से नफरत करता है. क्योकि वो प्यार व्यार में भरोसा नहीं करता. मगर जब उसे सिमरन नाम की लड़की से प्यार होता है तब उसी पसंद बदलने लगती है. कहानी भले ही इस फिल्म की साधारण हो मगर फिल्म का स्क्रीनप्ले बांधे रखता है.

03. ek main aur ek tu ( 2012 )

साल 2008 से 2013 के बीच का समय इमरान खान की रोमांटिक फिल्मो का समय था. इस समय उनकी फिल्म एक मैं और एक तू रिलीज़ हुई थी. जिसे निर्देशित किया था शकुन बत्रा. मैं आपको बता दूं शकुन बत्रा कमाल के फिल्म निर्देशक है जिन्होंने ने इसके अलावा गहराइयां और कपूर एंड संस जैसी गजब की फिल्में बनाई है. उनकी फिल्मों की कहानी उपरी तौर पर साधारण होती है. मगर भीतरी रूप से कई सारी लेयर्स में बूनी होती है.

एक मैं और एक तू भी कुछ इसी प्रकार की कहानी लिए हुए फिल्म है. जिसमे इमरान ने राहुल नाम के ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जो आर्कीटेक है. बिलकुल शरीफ इन्सान जो अपने माँ बाप की सारी बातें मानता है. जो हमेशा से ही पढ़ाई में होशियार था. एक नन्हा मुन्हा सा लड़का लड़की की तरह.

वहीँ फिल्म में दूसरी ओर करीना कपूर ने रिआना का किरदार निभाया था जो बेरोजगार है. झल्ली है. शायद स्कूल के समय से ही पढ़ाई में अच्छी नही होगी. इसी कारण बेरोजगार है. झगडालू है. नियमो को ताक पर रखने वाली ऐसी लड़की है जो लड़के की तरह है.

बस क्या फिर ये दोनों मिलते है. राहुल को जीवन के नए अनुभव प्राप्त होते है जब वो रिआना से मिलता है. वो कुछ ज्यादा कॉंफिडेंट बनता है. एक मैं और एक तू एक अच्छी फिल्म है. मजेदार फिल्म है. यह रोमांटिक फिल्म जरुर है मगर इसमें रोमांटिक पार्ट से ज्यादा राहूल के किरदार के विकास के बारे में ज्यादा बताया है.

02. delhi Belly ( 2011 )

जैसा की मैंने ऊपर बताया था की 2008 से 2013 के बीच का समय इमरान की रोमांटिक फिल्मों का समय था. मगर माफ़ कीजियेगा 2011 में आई उनकी फिल्म ” देल्ही बेली ” इस केटेगरी से थोड़ी अलग है. क्योकि यह कहानी प्यार के बारे में नहीं है. यह कहानी है तीन दोस्तों के बारे में. जो कुछ प्रकार इस प्रकार की गलतियां करते है की देल्ही का नामी गैंगस्टर उनके पीछे पड़ जाता है.

कहानी सिर्फ इतनी पता होनी चाहिए आपको. क्योकि आप इस फिल्म को यहाँ पढने से ज्यादा देखोगे तो ज्यादा मजा आयेगा. इस फिल्म में इमरान खान ने अपनी रोमांटिक फिल्मो से अलग जोनर में फिल्म करने का निर्णय लिया था. जो सफल साबित हुआ. फिल्म में एक्शन है, कॉमेडी है, गालियाँ है, एडल्ट सीन है. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी तो जरुर देखो मजा आ जाएगा.

01. Jaane tu ya jaane na ( 2008 )

इमरान खान ने साल 2008 में आई फिल्म ” जाने तू या जाने ना ” से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. और उनकी पहली फिल्म ही जबरदस्त हिट रही. यह हिट इसलिए रही क्योकि इस फिल्म में बेहतरीन म्यूजिक था, शानदार एक्टिंग थी और बहुत बढ़िया कहानी थी. इसीलिए आज भी जब बॉलीवुड की बेस्ट रोमांटिक फिल्मो का नाम आता है तो इस फिल्म का जिक्र जरुर होता है.

तो Ekकारवाँ को पढने वाले दोस्तों ये थी मेरी फेवरेट और मेरे अनुसार इमरान खान की टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट. जो आपको जरुर देखनी चाहिए. देखना चाहिए की इमरान खान की फ़िल्में रोमांटिक फिल्मे बॉलीवुड में अपना एक अलग स्थान रखती है.

बाकी दोस्तों ऐसी ही फिल्मों से सम्बंधित खबरों के लिए पढ़ते रहिए www.ekarwaan.com.

साथ ही दोस्तों नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध टॉप 5 हॉलीवुड रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट भी आप यहाँ पढ़ सकते है. – 5 Best Hollywood Romantic Movies On Netflix

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.