Top 5 Police Detective Hindi Movies on Netflix

Top 5 Police Detective Hindi Movies on Netflix : दोस्तों जैसा की आप जानते हो की नेट्फ्लिक्स पर दुनिया भर का कंटेंट पड़ा है. जिसमे कई सारी वेबसीरीज, कई फिल्में शामिल है. अक्सर हम नेट्फ्लिक्स पर जब भी कोई फिल्म देखने की बात करते है तो कंफ्यूज हो जाते है की कौन सी फिल्म देखे. और काफी समय सिर्फ फिल्म चुनने में लगा देते है. और अंत में समय निकल जाता है. और फिल्म देखे बिना ही सो जाते है.

तो दोस्तों मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहा हूँ नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध उन टॉप 5 हिंदी भाषी पुलिस जांच से जुडी फिल्मो के बारे में जो आप बिना किसी संकोच के देख सकते है. इन फिल्मो में आपको मिलेगा रोमांच, थ्रिल, सस्पेंस का डोज़. तो आइये जानते है वो कौन सी 5 बेस्ट हिंदी फिल्में है जो पुलिस इन्वेस्टीगेशन से जुडी हुई है.

Top 5 Hindi Language Police Detective Movies on Netflix | Image Source : IMDB

Top 5 Police Detective Hindi Movies on Netflix

HIT : THE FIRST CASE ( 2022 )

राजकुमार राव और सानिया मल्होत्रा की सस्पेंस थ्रीलर फ़िल्म ” हिट : द फर्स्ट केस ” साल 2020 मे इसी नाम से बनी तेलगु फ़िल्म की हिंदी रीमेक है. इसे बनाया है शैलेश कोलाकु ने. जिन्होंने इसका ओरिजिनल वर्शन भी बनाया है.

तो दोस्तों हिट : द फर्स्ट केस एक बेहतरीन थ्रीलऱ फ़िल्म है. जिसमे एक पुलिस अफसर एक मर्डर के केस पर काम कर रहा है. जो अपनी लाइफ के पास्ट ट्रोमा से जूझ रहा है. इस किरदार को राजकुमार राव ने बेहतरीन ढंग से निभाया है. अगर आप एक ऐसी थ्रीलर मूवी देखना चाहते हो जिसमे मर्डर है, कुछ विचलित करने वाले दर्शय है, पुलिस वालों के जीवन से जुडी परेशानिया अच्छे तरीके से देखना चाहते हो तो राजकुमार की 2022 मे रिलीज़ हुई फ़िल्म हिट : द फर्स्ट केस आप नेटफ्लिक्स पर देखो सकते है.

Image Source : IMDB

Ittefaq ( 2017 )

अक्षय खन्ना, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की फ़िल्म इत्तेफ़ाक़ इसी नाम से बनी फ़िल्म जो साल 1969 मे रिलीज़ हुई थी,  की रीमेक है. इसमें अक्षय खन्ना देव वर्मा नाम के पुलिस अफसर बने है जो एक मर्डर के केस को सुलझा रहे है. विक्रम और माया नाम के दो लोगो पर मर्डर करने की गुंजाइस है. तो देव इन दोनों से पूछताछ करता है. पूरी फ़िल्म इसी पूछताछ के इर्दगिर्द बनी है. जिसमे बेहतरीन थ्रीलर है. फ़िल्म के अंत तक सस्पेंस बना रहता है.

इत्तेफाक एक बहुत अच्छी फिल्म है. मगर बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप रही थी. मगर जब यह ओटीटी पर आई तो बहुत लोगो ने यह फिल्म देखी और इस फिल्म की खूब तारीफ हुई. एक बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मे इत्तेफाक आप जरुर देखो.

Image Source : IMDB

Drishyam

अजय देवगन और तब्बू की फेमस थ्रीलर फ़िल्म दृश्यम आपमें से अधिकतर लोगो ने देखी होंगी. मगर जिन्होंने यह फ़िल्म नहीं देखी तो उन लोगो के लिए यह एक बेहतरीन थ्रीलर फ़िल्म है देखने के लिए. जिसमे एक मध्यमवर्गीय परिवार को एक मर्डर से बचते हुए और उससे जुडी परेशानियों से लड़ते दिखाया है. इसमे दिखाया है की अपने परिवार की रक्षा के लिए परिवार का मर्द कुछ भी कर सकता है. एक गजब की थ्रीलर फ़िल्म जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देखो सकते हो.

Image Source : IMDB

Raat Akeli hai ( 2020 )

रात अकेली है फ़िल्म साल 2020 मे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. जिसमे मुख्य किरदार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया था. वो एक पुलिस इंस्पेक्टर बने थे जो की यू.पी के गाँव के एक परिवार मे बुजुर्ग की हत्या के केस को सुलझा रहा है. इस केस को सुलझाते हुए उसे उस परिवार के कई राज पता चलते है. जिससे यह केस और ज्यादा पेचीदा होता जाता है.

रात अकेली है एक बहुत ही शानदार फ़िल्म है. जिसमे मर्डर मैस्टरी को सुलझाने से लेकर नवाजुद्दीन के किरदार के जीवन को भी बहुत अच्छे तरीके से दिखाया है. साथ ही नवाजुदिन के किरदार और उसकी माँ के बीच के दर्शय बहुत ही शानदार है. मैं आपको यह फ़िल्म सबसे पहले देखने का सुझाव दूंगा.

Image Source : IMDB

Article 15 ( 2019 )

आयुष्मान खुराना की एक ऐसी फ़िल्म जो भारत मे फैले जातिवाद को मर्डर के केस के द्वारा बहुत ही गजब तरीके से दिखाती है. Article 15 को निर्देशित किया है अनुभव सिन्हा ने. यह एक सुपर हिट फिल्म थी. इसमें जातिवाद, पुलिस की जांच की प्रक्रिया को बहुत सही तरीके से दिखाया है. इसमें दिखाया है की कैसे हम जाती, धर्म जैसे मुद्दों के बीच फसे हुए है.

आर्टिकल 15 अगर आपने नहीं देखी. तो आप नेट्फ्लिक्स पर इसे देख सकते है. बहुत शानदार फिल्म है आर्टिकल 15.

Image Source : IMDB

तो ekarwaan. com के प्यारे पाठको मैंने नेट्फ्लिक्स की फिल्म केटेगरी पर और भी कई लिस्ट बनाई हुई है. जिससे की आपको फिल्मे चुनने में आसानी हो. और आगे भी नेट्फ्लिक्स साथ साथ ही अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध फिल्मो और वेबसीरीज की लिस्ट लाता रहूँगा. जिससे की आपका कम से कम समय बर्बाद हो फिल्म या वेबसीरीज चुनने में.

बाकी तो आप कमेंट करके बताये आपकी पसंदीदा पुलिस जांच वाली फिल्म कौन सी है.

यह भी पढ़े – Top 10 Indian Web Series On Netflix

यह भी पढ़े – 5 Best Hollywood Romantic Movies On Netflix Right Now Which You Should Watch With Your Loving

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.