top 5 real crime netflix Shows Like Black Warrent List in Hindi |

top 5 real crime netflix Shows Like Black Warrent List in Hindi : दोस्तों हाल ही में नेट्फ्लिक्स पर एक बहुत धांसू सीरीज आई है. जिसका नाम है ब्लैक वारंट. जिसे दर्शको का खूब सारा प्यार मिल रहा है. ब्लैक वारंट तिहाड़ जेल की दुनिया को कुछ काल्पनिक और बहुत सारे वास्तविक घटनाओं को मिलाकर दिखाती है. यही कारण है की इस सीरीज को इसलिए भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्योकि इसमें सत्य घटनाओं का जिक्र करते हुए कहानी को दिखाया गया है.

तो दोस्तों आज मैं जिक्र करना चाहूँगा देश दुनिया की उन टॉप 5 बेस्ट फिल्मों और शो के बारे में जो वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. जिसमे नेट्फ्लिक्स की ही देल्ही क्राइम से लेकर देहमर शो शामिल है.

तो आइये जानते है ब्लैक वारंट जैसे ही उन 5 फिल्मों और टीवी शो के बारे में जो आपको जरुर देखने चाहिए, अगर आपको ब्लैक वारंट पसंद आई हो तो.

top 5 real crime netflix Shows Like Black Warrent List in Hindi |

mindhunter

माइंडहंटर नेट्फ्लिक्स सीरीज अमेरिकन FBI पुलिस पूछताछ के माध्यम से अलग अलग क्रिमिनल्स के अलग अलग माइंड को हमें दिखाने की कोशिश करती है. यह सीरीज साल 2017 में नेट्फ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. जिसके अब तक 2 सीजन आ चुके है. और ये दोनों सीजन दर्शको को खूब पसंद आये है. मशहूर फिल्म निर्देशक डेविड फिन्चर इस सीरीज के प्रोडूसर है. अगर आप क्रिमिनलस के दिमाग के अन्दर झाकना चाहते है तो यह सीरीज साइकोलॉजिकल तरीके से क्रिमिनल माइंड को दिखाती है.

delhi crime

देल्ही क्राइम एक नेट्फ्लिक्स की पुलिस इन्वेस्टीगेसन वाली क्राइम ड्रामा सीरीज है. जिसके अब तक दो सीजन आ चुके है. पहला सीजन जहाँ साल 2012 में हुए निर्भया हत्याकांड को विषय रखकर कहानी बताती है. वहीँ इसका दूसरा सीजन एक जमाने में हुई मशहूर चोरियां जिनके पीछे कच्छा बनियान गिरोह का नाम लिया जाता था, इसी विषय पर देल्ही क्राइम का दूसरा सीजन बनाया गया था. ये दोनों सीजन दिल्ली पुलिस के केस को सुलझाने के तरीके, दिल्ली पुलिस के जांच के तरीके को बेहतरीन तरीके से दिखाती है.

Dahmer

करीब 1960 के जमाने में अमेरिका में एक इंसानी राक्षस हुआ करता था. जिसे लोग मोंस्टर या इंसानों को खाने वाला केनिबल मोंस्टर कहते थे. उसका नाम था जेफरी देहमर. जिसने साल 1978 से लेकर साल 1991 के समय में कई लोगो और बच्चो की जान ली. कई लोगो को मारकर वो उनके अवशेष को फ्रिज में रखता था. साथ ही कई सारे मृत लोगो के शरीर के साथ अपनी वासना को शांत करता था. नेट्फ्लिक्स पर आई सीरीज देहमर इस घटना और इस मानसिक रूप से पीड़ित खुनी की कहानी को बड़े ही जबरदस्त तरीके से दिखाती है.

पहले ही बता दूं की अगर आप कमजोर दिल के है तो कृपया यह सीरीज नहीं देखे. और अगर नही हो तो जरुर देखो. दिल दहल जाएगा.

Jeffery Dahmer जिसने कई लोगो की जान ली.

House of Secrets : The Burari deaths

जब साल 2018 में दिल्ली के बुरारी शहर के एक घर में 10 लोगो के एक साथ आत्महत्या की खबर चली तो देश में इस घटना को सुनकर लोगो की रूँह काँप गयी. क्योंकि ये 10 लोग एक घर में एक साथ फ़ासी लटके हुए पाए गए थे.

तब पुलिस की जाँच चली. मीडिया में इस खबर को खूबसूरत संसानीखेज तरीके से सुनाया और बताया गया. कुछ लोगो ने इसे सामूहिक हत्या का नाम दिया. तो कुछ लोगो ने इसके पीछे कोई काला जादू या रहस्यमई ताकत को कारण बताया गया.

तो इन्ही सवालों पर प्रकाश ड़ालते हुए और काफी हद तक जवाब बतालाती इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज को आपको नेटफ्लिक्स पर जरूर देखना चाहिए. यह सीरीज वास्तविक वीडियो फूटेज और वहां इसके साक्षी रहे लोगो के इटरव्यू के माध्यम से यह घटना को बताती है.

दिल्ली में दिल देहला देने वाला बुरारी हत्याकांड

narcos

नारकोस नेट्फ्लिक्स शो के उन शुरूआती शोज में से एक है जिसे खूब सराहा गया था. यह शो पाब्लो एस्कोबार की कहानी को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करता है. इस शो में दिखाय गया है की कैसे पाब्लो एस्प्कोबर बहुत बड़ा ड्रग माफिया बन गया था. साथ ही पाब्लो एस्कोबार कोलोबिया के लोगो के लिए मसीहा तक बन गया था. जिसने एक समय वहां की पुलिस के नाक में दम कर दिया था. जिस कारण अमेरिकन पुलिस को बीच आना पड़ा. नारकोस एक जबरदस्त नेट्फ्लिक्स सीरीज है जिसे आपको जरुर देखना चाहिए.

तो दोस्तों ये थी नेट्फ्लिक्स सीरीज की वो 5 बेहतरीन क्राइम ड्रामा सीरीज जो वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. आपको इस लिस्ट में से सबसे बेहतरीन क्राइम ड्रामा नेट्फ्लिक्स सीरीज कौन सी लगी कमेंट करके जरुर बताओ .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.