Top 6 best horror movies on netflix india | भारत में नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध टॉप 6 बेस्ट हॉरर मूवीज .

वैसे तो नेट्फ्लिक्स पर बहुत सारी हॉरर फिल्मे उपलब्ध है. मगर कमबख्त मसला यह है की उनमे से कई अच्छी है और बहुत सारी बुरी भी है. और जब भी हम Netflix पर फिल्म देखने का प्लान बनाते है तो हम कोई फिल्म चुनकर उस फिल्म को देखने के बाद पता लगाते है की इस फिल्म ने आपका समय बर्बाद किया या आबाद. या फिर हम सिर्फ नेट्फ्लिक्स पर स्क्रॉल कर करके दिमाग आधा तो ऐसे ही खपा देते है और अंत में हम फिल्म देखने का प्लान ही कैंसिल कर देते है.

हाँ और जब बात आती है हॉरर फिल्म देखने की तो Netflix पर ऐसी बथेरी फिल्मे पड़ी है जिनका पोस्टर और ट्रेलर तो बहुत धांसू होगा मगर फिल्म एक दम कंडम. तो मैं आपका दोस्त जतिन देवाना नही चाहता की आप कोई भी घटिया हॉरर फिल्म उठाकर देखने लग जाए और अंत में हॉरर के नाम पर सिर्फ आपको फिल्म में बहुत सारा शोर, जबरदस्ती के उबाऊ हॉरर दर्शयो से ही काम चलाना पड़े.

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हूँ ऐसी टॉप 6 बेस्ट हॉरर फिल्मे जो की नेट्फ्लिक्स इंडिया पर उपलब्ध है. क्योकि ये फिल्मे मेरे खुद के द्वारा देखी गयी है और मैं पिछले 20 सालो से फिल्मे देखता आया हूँ, उनका एनालिसिस करता आया हूँ तो आप मेरे द्वारा बनाई गयी इस Top 6 Best Horror Movies On Netflix India लिस्ट पर भरोसा करके इन दस फिल्मो को बाकी अन्य फिल्मे से पहले तो देख ही सकते है अगर आपको चाहिए बेहतरीन हॉरर फिल्मे.

हां, इसमें 6 हॉरर फिल्मो की कोई रैंकिंग नही है. और याद रखियेगा यह लिस्ट नेट्फ्लिक्स इंडिया के अनुसार बनाई गयी है.

Top 6 best horror movies on netflix india

1922

फिक्शनल हॉरर बुक्स के मशहूर लेखक Stepehen King की बुक 1922 पर आधारित इस नाम की फिल्म 1922 साल 2017 में Netflix पर आई थी. और माना जाता है की यह अब तक की नेट्फ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली नेट्फ्लिक्स की हॉरर फिल्म है. इस फिल्म को निर्देशित किया है Zak Hilditch ने. वैसे तो उनका फ़िल्मी करियर अभी तक कुछ ख़ास नही रहा मगर इस फिल्म को जिस तरीके से उन्होंने बनाया है वो काबिल ऐ तारीफ है. 1922 की कहानी है विल्फ नाम के किसान की. जो की अपनी पत्नी अर्लेत्ते और अपने बेटे हेनरी के साथ हेमिंगफोर्ड, नेब्रास्का में रहता है. उसके लिए उसकी जमीन और उसकी खेती शान है मगर उसकी पत्नी के लिए यह बोझ. वो इस जमीन को बेचकर शहर जाना चाहती है. मगर क्या होता है जब वो विल्फ जेम्स को जमीन बेचने के लिए उकसाने लगती है. क्या होता है जब इस परिवार के कुछ सीक्रेट्स खुलने लगते है और क्या होता है जब फिल्म के कुछ ऐसे बेहतरीन हॉरर सीन्स के द्वारा फिल्म की कहानी को आगे बढाया जाता है. यह तो आपको इस फिल्म को देखकर ही जानना होगा. यह बिना किसी संदेह के नेट्फ्लिक्स एक बेहतरीन हॉरर फिल्म है.

Rituals

Rituals फिल्म की कहानी है चार दोस्तों की. जो काफी समय बाद फिर से मिलते है और प्लान बनाते है घुमने का स्वीडन के जंगलो में. मगर उनका सामना होता है वहा के राक्षस या फिर असामान्य प्राणी से जो की उनको मारना चाहता है.

1922 फिल्म की ही तरह यह फिल्म भी साल 2017 में नेट्फ्लिक्स पर आई थी और फिल्म को खूब प्रशंसा मिली थी. फिल्म को डायरेक्ट किया है David Bruckner ने. रिचुअल्स एडम नेविल की समान नाम की किताब पर आधारित है. फिल्म की खासियत है इसके खून खराबे वाले दर्शय. जो आपकी रूहं को कपा देंगे. इसके साथ ही फिल्म में जिस तरह से माहोल को संगीन रखा जाता है. जिस तरह से किरदारों को लिखा गया है वो तारीफ के लायक है. Rituals आपको जरुर देखनी चाहिए. मगर कमजोर दिल वालो को पहले से सावधानी बरतनी होगी.

The Conjuring

द कोन्जुरिंग शायद आप देख चुके होंगे अभी तक. और नही देखे तो पहली फुर्सत में देख लो. क्योकि मेरे जीवन की सबसे धांसू हॉरर फिल्मो में अगर किसी फिल्म को जरुर ही शामिल करना चाहूँगा तो वो है The Conjuring. मुझे आज भी याद है वो बारिश की रात. जब मैं यह फिल्म सिनेमा हाल में देखने गया था. और जब फिल्म देखकर बाहर निकला तो माँ कसम शरीर काँप रहा था. क्योकि फिल्म को जिस तरीके से बनाया है. फिल्म में जिस कदर के हॉरर दर्शय है. फिल्म में जिस लेवल का साउंड है. तो यह फिल्म इतनी धांसू बन पड़ी है की आजतक मैं इस फिल्म के लेवल की हॉरर फिल्म ढूंढ रहा हूँ मगर आज तक किसी भी फिल्म ने मुझे इतना डराया नही जितना इस फिल्म ने डराया था. वेसे भी इस फिल्म को दूनिया की सबसे डरावनी फिल्म माना जाता है.

क्लासिकल हॉरर फिल्म ईविल डेड की मूवीज की लिस्ट आप यहाँ पढ़ सकते है – Complete List Of Evil Dead Movies In Hindi 

The VVITCH

या The VVITCH कह लो. एक ही बात है. मगर जिस तरह बहुत सारी फिल्मो को देखने के बाद आप को फील होता है की इसमें क्या नया था. चाहे यह देख लो या चाहे वो देख लो एक ही बात है, वो फीलिंग द विच ( चुडेल ) को देखने के बाद नही आती. यह फिल्म अपने आप में एक नए तरीके की हॉरर फिल्म है. जो सिर्फ आपको Jump Scares के बलबूते डराने या तेज कान फाड़ देने वाले शोर के सहारे डराने का काम नही करती. दरअसल यह फिल्म आपको डराना नही चाहती. यह आपको अमेरिका के उस माहोल, उस दौर में ले जाना चाहती है, सम्मिल्लित कर देना चाहती है जब अमेरिका में क चुडेलो की कहानिया कही जाती थी. उनके वास्तविक होने के प्रमाण दिए जाते थे. माना जाता था की चुडेल सच में होती है.

द विच के निर्देशक है Robert Eggers जिन्होंने लाइटहाउस जैसी एक और शानदार थ्रिलर/साइकोलॉजिकल फिल्म बनाई है. इस फिल्म में जिस तरह से उन्होंने ईमानदारी से बिना लग लपेट के चुडेल की कहानी को बताया है उसी कारण से फिल्म को बहुत ही ज्यादा सराहा गया और आज भी सराहा जाता रहा है.

Stree

क्या यह एक पूर्णतया हॉरर फिल्म है ?….शायद नही.

क्या यह एक बेहतरीन हॉरर फिल्म है ?…मैं कहना चाहूँगा बेशक हां.

स्त्री फिल्म का जब भी जिक्र होता है तो इसे हॉरर कॉमेडी फिल्म बताया जाता है. बेशक इसमें कॉमेडी है. मगर जब मैंने यह फिल्म देखी और शायद मुख्य रूप से भारत के दर्शको ने यह फिल्म देखी तो उन्हें भी उम्मीद नही थी की फिल्म के जब जब हॉरर वाले दर्शय आयेंगे वो इतने जबरदस्त बन पड़ेंगे की एक बार तो आपको लगने लगेगा की यह हॉरर कॉमेडी नही यह बेहतरीन हॉरर कॉमेडी फिल्म है.

Stree फिल्म को इस लिस्ट में शामिल करने का यही कारण था की भले ही इस फिल्म में कॉमेडी है मगर यह एक बेहतरीन हॉरर सरप्राइज भी आपको देती है. और अगर आपने यह फिल्म अभी तक नही देखी तो अभी भागिए तो इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देख डालिए. थोड़ी कॉमेडी, थोडा हॉरर का यह एक बेहतरीन मेल है.

A Quiet Place

मैं कह रिया हूँ की इस लिस्ट में जो फिल्मे मैं बता रहा हूँ उनको एक बार आप जरुर देखे. क्योकि बेस्ट फिल्म ऑन नेट्फ्लिक्स इंडिया सर्च मारने पर आपको कई सारी वेबसाइट की कई सारी लिस्ट मिल जायेगी . जिनमे कई सारी फिल्मो का नाम दिया गया है मगर उनमे से कई सारी फिल्मे क्रेप है. जैसे की कई सारी लिस्ट में Incantation और वेरोनिका फिल्म का नाम दिया गया है मगर जब मैंने ये फिल्मे देखी तो ढेले भर भी हॉरर नही हा. सिवाय की अजीबोगरीब साउंड के.

मगर A Quiet Place एक ऐसी फिल्म है जिसमे कोई साउंड नही है. ना फिल्म में. और ना ही फिल्म की कहानी साउंड करने को कहती है.

कहानी है अमेरिका में आये एक एलियन की. जो देख नही सकता मगर सुन सकता है. और जब तक लोगो ने शोर किया तब तक उस प्रकार के एलियंस ने तबाही मचा दी और Evelyn Abbott ( Emily Blunt ), Lee Abbott ( John Krasinski ) जैसे कुछ लोग जो शोर ना करना ही बचना है, वाली तकनीक को समझ गए वो बच गए. मगर हर रोज शोर नही करने और तबाह हो चुकी दुनिया में खुद को जिन्दा रखने का चैलेंज ही इस फिल्म को बनाता है एक मास्टर पीस.

इस फिल्म के मुख्य कलाकार जॉन क्रसिंसकी इस फिल्म के डायरेक्टर भी है. इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके है . और दोनों पार्ट ही बहुत धांसू है.

तो दोस्तों ये थी नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध 6 ऐसी बेस्ट हॉरर फिल्मे जो की आपको एक बार तो जरुर देखनी चाहिए. बाकी ऐसी ही फिल्मो की लिस्ट के लिए पढ़ते रहिये ekarwaan ब्लॉग. धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.