top 8 best netflix series of all time : ब्रेकिंग बेड से लेकर डार्क जैसी धांसू नेट्फ्लिक्स सीरीज की लिस्ट

Top 8 Best Netflix Series of All Time : दोस्तों नेट्फ्लिक्स पर कई सारी वेबसीरीज उपलब्ध है. जिनमे कुछ बेहद कमाल की है. कुछ ठीक ठाक है और कुछ बुरी है जो आपका समय बर्बाद करती है. साथ ही आज की इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में इतना समय भी नहीं बचा की किसी भी सीरीज या फिल्म को देख लिया जाए. और जब देखना ही है तो क्यों न सबसे बेस्ट ही देखा जाए. चाहे वो फिल्म हो या सीरीज हो.

खासकर वेबसीरीज के लिहाज से यह सावधानी जरुर बरतनी पड़ती है की करीब आठ घंटे ख़तम करने के बाद आपको पूर्ण सतुष्टि ही मिले. और यह तभी हो सकता है जब आप बेस्ट वेबसीरीज ही देखे. अगर आपके पास नेट्फ्लिक्स सब्सक्रिप्शन है. और हर बार जब भी आप कोई सीरीज देखने का प्लान बनाते है तो आप सिर्फ नेट्फ्लिक्स पर अच्छी वेबसीरीज ढूढने में काफी समय बर्बाद कर देते हो. और अगर आपने कोई सीरीज देखने के लिए चुन ली. और गलती से वो सीरीज वैसी नहीं निकली जैसा आप चाहते थे तो आपके कई घंटे बर्बाद हुए से लगते है.

तो दोस्तों आपकी यही परेशानी का हल लेकर आया हूँ मैं इस आर्टिकल के माध्यम से. मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध 8 बेस्ट नेट्फ्लिक्स सीरीज के बारे में. जो आपको जरुर देखनी चाहिए. आप इन 8 नेट्फ्लिक्स सीरीज को बिना किस झिझक के देख सकते है. क्योकि ये नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध बेस्ट 8 नेट्फ्लिक्स सीरीज है. जिनमे शानदार कहानी, गजब की एक्टिंग, मजबूत पकड़ वाली पठकथा है. जो आपका ध्यान भटकने नहीं देगी.

तो आइये दोस्तों बात करते है वो कौन सी टॉप 8 बेस्ट नेट्फ्लिक्स सीरीज है जो आप नेट्फ्लिक्स पर देख सकते है.

top 8 best netflix series of all time

Breaking Bad ( 2008 – 2013 )

ओह माई गॉड. वाट है ग्रेट सीरीज. दोस्तों मतलब की इस सीरीज के बारे में लिख रहा हूँ तो इसका इंट्रो म्यूजिक मेरे दिमाग में बज रहा है. जो भी थोडा बहुत वेबसीरीज की दुनिया से वाकिफ होगा वो इस सीरीज के बारे में जरुर जानता होगा. इसे सिनेमा की दुनिया का बाप कहा जाता है. इसकी IMDB पर रेटिंग 10 में से 9.5 है. मतलब की सबसे ज्यादा रेटिंग वाला शो है सिनेमा के इतिहास का. तो आखिर ब्रेकिंग बेड में ऐसा क्या है जो इसे बनाता है दुनिया का नंबर 1 वेब सीरीज. आइये बताता हूँ ?

ब्रेकिंग बेड कहानी है एक केमिस्ट्री पढ़ाने वाले वाल्टर व्हाईट ( Bryan Cranston ) नाम के टीचर की. जो पढ़ाने के साथ साथ एक कार वाश की दूकान में भी काम करता है. वो गरीब है. उसका परिवार है. परिवार में उसकी पत्नी है. उसका बेटा है. वाल्टर व्हाईट को कैंसर हो जाता है. उसे पैसो की जरुरत है. उसकी मुलाकात होती है जेसी पिंक मेन नाम के लड़के से. दोनों मिलकर ड्रग्स बनाते है और उसकी सप्लाई करते है. पैसे कमाते है. मगर इस धंधे में उनका सामना कई सारे गैंगस्टर और पुलिस से होता है.

तो दोस्तों ये थी मोटा मोटी कहानी इस शो की. मगर बॉस 5 सीजन और कुल एपिसोड है 62. तो दोस्तों सोचो इतने सारे एपिसोड के बावजूद यह शो आज भी लोगो के द्वारा देखा जा रहा है. क्योकि इसकी कहानी दिखाती है की कैसे एक साधारण आदमी गैंगस्टर की दूनिया में उतारकर बिलकुल बदल जाता है और खुद गैंगस्टर बन जाता है.

एक दम धांसू टीवी शो है. नेट्फ्लिक्स के टॉप शोस में इसका नाम जरुर लिया जाता है. तो आप अगर एक कमाल का शो देखना चाहते हो तो आप इसे देख सकते है.

Dark ( 2017 – 2020 )

भाई कसम से कह रहा हूँ यह सीरीज देखकर दिमाग ना घूम जाए तो नाम बदल दियो. क्या गजब की साइंस फिक्शन नेट्फ्लिक्स सीरीज है. जिसकी कहानी भूत, वर्तमान और भविष्य के बीच घूमती है. कैसे सीरीज के किरदार भूतकाल में जाकर अपने अस्तित्व को बदलते है. कैसे इसके किरदार खुद के ही भूत, वर्तमान और भविष्य से मिलते है. यह देखकर आपका दिमाग उल्टा पुल्टा हो जाएगा. इसी कारण इस सीरीज को देखने के लिए कॉपी पेन लेकर जरुर बैठना. जिससे की आपको ध्यान में रहे की कौन किसका बेटा है, कौन किसका बाप है.

डार्क एक जर्मन सीरीज है. मगर इसे देश दुनिया में खूब देखा गया है. जिसका मुख्य कारण है इसकी विज्ञान से जुडी कहानी. इसकी टाइम ट्रेवलिंग की कहानी. बॉस खतरनाक सीरीज. आप बेफिक्र होकर इसे देख सकते है.

The Haunting of Hill House ( 2018 )

द हौन्टिंग ऑफ़ हिल हाउस एक हॉरर नेट्फ्लिक्स सीरीज है. जिसका सिर्फ एक ही सीजन है. अगर आप हॉरर फिल्मो या सीरीज के शौक़ीन हो तो आपके लिए यह सीरीज एक परफेक्ट सीरीज है. इसे बनाया है माइक फ्लानागन नें. और तारीफ की बात है की माइक ने ही नेट्फ्लिक्स पर ही ” द हौन्टिंग ऑफ़ बील्ली मनोर ” ” मिडनाइट मॉस ” जैसी गजब की अन्य हॉरर सीरीज बनाई है. जो भी अपने आप में बेहद शानदार हॉरर सीरीज है.

द हौन्टिंग ऑफ़ हिल हाउस में बेशक हॉरर है. मगर एक बेहतरीन स्टोरी भी है. एक परिवार और उसके सदस्यों की कहानी. कैसे एक परिवार एक घर में रहने आता है. जिसके साथ कुछ अजीब घटता है. और उसके बाद वो परिवार उस घर से निकल जाता है. मगर काई सालो बाद भी इस परिवार के सदस्यों के साथ उस घर से जुडी नकारात्मकता साथ रहती है. उस परिवार के सदस्यों के पुरे जीवन को प्रभावित करती है.

भले ही यह हॉरर सीरीज है. मगर इसमें कुछ एपिसोड आपको इमोशनल तक कर देंगे. और रही हॉरर की तो वो एक दम जानदार है. इस सीरीज की एक खासियत यह भी है की इसमें दर्शयो के पीछे भी अगर हम गौर करे तो हमें कहीं किसी दिवार के पीछे, कहीं किसी परदे के पीछे भूत दिखाई देता रहता है.

Stranger Things ( 2016 – 2022 So on )

स्ट्रेंजर थिंग्स नेट्फ्लिक्स की वो सीरीज है जिसे सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कहा जाए तो दो राय नहीं है. स्ट्रेंजर थिंग्स की कहानी शुरू होती है साल 1980 के समयकाल में हव्किंग्स नाम के एक छोटे से शहर में. जहाँ कुछ बच्चे है. जो इस सीरीज के मुख्य पात्र है. उनमे से एक बच्चे को एक जानवर अपने चंगुल में फसा लेता है. यह जानवर दूसरे यूनिवर्स से आया है. या यूंह कहे की परेल्लेल यूनिवर्स से आया है. फिर शुरू होता है उस बच्चे को ढूढने का सिलसिला. जिसमे खूब एक्शन है, एडवेंचर है, कॉमेडी है , हॉरर है और बहुत की गजब का सिनेमा है.

स्ट्रेंजर थिंग्स के जितने भी सीजन आये है सबकी यही खासियत है की किस भी एपिसोड में किसी भी दर्शय में आप बोर नहीं होते हो. आपको लगातार मजा आ रहा होता है. अभी तक इस नेट्फ्लिक्स शो के 4 सीजन आये है. और बताया जा रहा है की इसका अगला सीजन जो की 2025 में आने की संभावना है. इसका अंतिम सीजन होगा.

और दोस्तों आपको बता दूं की इसके चारो सीजन एक दम कमाल के है. मगर इसका चौथा सीजन तो एक दम फाड़ है. एक दम हॉरर है. तो आप इसे अपने परिवार के साथ आराम से देख सकते है.

Better call soul ( 2015 – 2022 )

दोस्तों अगर आपने ब्रेकिंग बेड सीरीज देखी है तो आप इस सीरीज के बारे में जानते होंगे. या सोल गुडमेन नाम के इंसान के बारे में जानते होंगे. और अगर आपने ब्रेकिंग बेड नहीं देखी है. तो आपको ब्रेकिंग बेड में सोल गुडमेन नाम का एक किरदार दिखाई देगा. एक वकील जो सारे मामले सुलझाता है. बेटर कॉल सोल ब्रेकिंग बेड के उसी किरदार के ऊपर बनाई गयी पूरी सीरीज है. जिसके 5 सीजन आये है. इसे भी ब्रेकिंग बेड के मेकर्स ने ही बनाया है.

माना जाता है की जब ब्रेकिंग बेड 2013 मों ख़तम हुई तो इसके मेकर्स बिना कोई देरी किये बेटर काल सोल बनाने लग गए. वो इस घमंड में नहीं रहे की भाई दुनिया का सबसे अच्छा शो बना दिया अब आराम करते है. नहीं, मेकर्स ने झट से बेटर काल सोल पर काम करना शुरू कर दिया. और देखो दोस्तों नेट्फ्लिक्स की एक और महान सीरीज बनकर तैयार हो गयी. इतनी महान की कुछ लोगो को यह सीरीज ब्रेकिंग बेड से भी ज्यादा शानदार लगती है.

दोस्तों इस सीरीज को देखने से पहले आपको ब्रेकिंग बेड देखना जरुरी है. बाकी बेटर काल सोल बहुत ही शानदार, मजेदार और गजब की नेट्फ्लिक्स सीरीज है.

Kohrra ( 2023 )

दोस्तों मैं नेट्फ्लिक्स के टॉप शोस की बात करू और पिछले साल आई इस बेहतरीन इंडियन सीरीज की बात ना करू तो इस लिस्ट के साथ ना इंसाफी होगी. मैंने पहले भी कई बार इस ब्लॉग पर कोहरा नेट्फ्लिक्स सीरीज के बारे में बात की है. बात की इसके बेहतरीन क्राफ्ट की. बात की है इसके लेखन की. बात की है इसके सीरीज के इतने बेहतरीन होने के पीछे कारणों की.

कोह्र्रा होने के एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज है. जिसमे दिखाय है की पंजाब में एक मर्डर हुआ है. उसे पुलिस सुलझा रही है. मगर इस अलावा इस सीरीज में बहुत कुछ दिखाया है. जैसे असली पंजाब दिखाया है. जैसे रिश्ते जो बाहरी रूप से अच्छे साफ़ दिखाई पड़ते है मगर उनकी गहराई में झांको तो काई फेली नजर आती है. दिखाया है किरदारों के बीच के रिश्ते. उन किरदारों के द्वन्द को.

कोह्र्रा दोस्तों बहुत ही बेहतरीन सीरीज है. जिसे आप नेट्फ्लिक्स पर देख सकते हो.

Narcos ( 2015-2017 )

एक बहुत बड़ा कोलोमिबियन ड्रग लार्ड. जिसका ड्रग का बहुत बड़ा व्यापार था. जिसके पास ताकत थी. पैसा था. जिसे कुछ लोग भगवान का दर्जा भी देते थे. उसका नाम था पाब्लो एस्कोबार. जिसे पकड़ने के लिए कोलम्बियाई पुलिस और अमेरिकन पुलिस को साथ काम करना पड़ा. तो दोस्तों इसी सच्ची घटना पर आधारित है नेट्फ्लिक्स की जाम फाड़ सीरीज ” नरकास ” . जिसके दो सीजन आये है. और कहानी अपने निष्कर्ष पर पहुँच कर समाप्त हो गयी है.

नर्कोस सीरीज है पाब्लो एस्कोबार के बारे में. उसकी ताकत, उसके पैसे के बारे में. उसका खात्मा करने में कितनी परेशानियाँ आई उसके बारे में नर्कोस नेट्फ्लिक्स सीरीज. एक जबरदस्त सीरीज जिसकी स्टोरी, एक्टर्स की एक्टिंग, क्राफ्ट सब कुछ बेहतरीन है. मुझे यह भी लगता है की इस सीरीज को उतनी ज्यादा हाइप नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए. मगर आप देखो मजा आ जाएगा. यह सीरीज ज्यादा बड़ी भी नहीं है. और आपका ध्यान भी नहीं भटकने नहीं देती.

MindHunter ( 2017-2019 )

माइंडहंटर नेट्फ्लिक्स की वो शानदार वेबसीरीज है. जिसके नेट्फ्लिक्स ने दो सीजन बनाकर इसे बंद कर दिया. क्यों किया ऐसा वो ही जाने ? मगर हॉलीवुड के सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्देशक डेविड फिन्चेर द्वारा बनाई इस सीरीज के द्वारा उन लोगो के दिमाग में झाकने की कोशिश की जाती है जिन्होंने कोई क्राइम किया है. इस सीरीज में दिखाया है की दो FBI एजेंट है. जो अलग अलग क्रिमिनल्स से पूछताछ कर रहे है. और जानने की कोशिश कर रहे है की आखिर क्या कारण था की ये क्रिमिनल बने. इनके दिमाग में क्या चलता है जब ये कोई क्राइम करते है.

माइंड हंटर में वास्तविक जीवन से जुड़े क्रिमिनल्स को सीरीज में रीक्रिएट करके दिखाया है. बहुत ही बारीकी से इस पर काम किया गया है. यह सीरीज थोड़ी स्लो जरुर है. मगर यह क्रिमिनल्स माइंड को बहुत ही संजीदा तरीके से दिखाते है. अगर आप कोई डार्क थ्रिलर सीरीज देखना चाहते हो तो बेशक आप इसे देख सकते है.

तो दोस्तों ये थी वो टॉप 8 बेस्ट नेट्फ्लिक्स सीरीज जो मेरे अनुसार सबसे बेस्ट सीरीज है. जिन्हें आप नेट्फ्लिक्स पर देख सकते है. ऐसा नहीं है की इनके अलावा अच्छी सीरीज नहीं है नेट्फ्लिक्स पर. कहना चाहूँगा की नेट्फ्लिक्स पर ऐसी सीरीज भी है जो काफी बड़ी संख्या में दर्शको द्वारा देखी गयी है. जैसे Money Heist, Ozark, Peaky Blinders, Squid Game और भी अन्य ऐसी धांसू सीरीज है जिन्हें भी आप नेट्फ्लिक्स पर देख सकते है. मगर ये 8 नेट्फ्लिक्स सीरीज वो सीरीज है जो नेट्फ्लिक्स को उसके टॉप पर रखती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.