Top 8 Romantic movies to watch on valentine’s day : वैलेंटाइन वीक जल्द ही शुरू होने वाला है. वैलेंटाइन खूबसूरत त्यौहार जो प्यार की निशानी है. अगर आप अपने प्रेमी/प्रेमिका से प्यार का इजहार करना चाह रहे हो तो इससे खूबसूरत दिन कोई हो ही नही सकता. या आप अपने प्यार भरे रिश्ते में और ज्यादा मिठास डालना चाहते हो तो इससे खूबसूरत दिन कोई हो ही नही सकता.
तो दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको वो 8 बेस्ट रोमांटिक मूवीज बताऊंगा जो आप इस वैलेंटाइन वीक के हर दिन के अनुसार ये फिल्में देख सकते है. इन 7 दिनों में आप अपने पार्टनर के साथ प्यार के पलो में इन फिल्मों को देखकर अपना वैलेंटाइन ख़ास बना सकते है.
तो आइये जानते है वो कौन सी top 8 Romantic movies है जो आप इस वैलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर के साथ देख सकते हो.
top 8 Romantic movies to watch on valentine’s day
Titanic ( 1997 )
साल 1997 में सिनेमा जगत की एक बहुत बड़ी फिल्म आई थी. जिसका नाम है टाइटैनिक ( Titanic ) . जिसको बनाया था जेम्स कैमरून ने. जो टर्मिनेटर 2, अवतार जैसे अन्य बड़ी और महान फिल्में बना चुके है. टाइटैनिक फिल्म में मुख्य भूमिका में लेओनार्दो डी कैप्रियो और केट विंसलेट थे. दरअसल टाइटैनिक नाम का एक असली जहाज था. जो साल 1911 में डूब गया था. उसी वास्तविक घटना पर जेम्स कैमरून ने टाइटैनिक फिल्म बनाई. जिसके बारे में कहा जाता है की टाइटैनिक फिल्म का बजट असली टाइटैनिक जहाज से ज्यादा था.
खेर जो भी हो मगर टाइटैनिक फिल्म के बहुत ज्यादा सफल होने और दर्शको के प्यार पाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह इस फिल्मो में थी रोस और जैक की अधूरी लव स्टोरी. एक ऐसी लव स्टोरी जो टाइटैनिक जहाज से शुरू होती है और उसी के डूबने के साथ ख़तम हो जाती है. इस पूरी जर्नी के बीच दोनों का खूबसूरत प्यार हमें देखने को मिलता है. जिसमे Celina Dion का गाना ” My Heart will go on ” चाय में इलाइची का काम करता है. मतलब फिल्म को और खूबसूरत बना देती है.
Valentine Week के पहले दिन 7 फरवरी को रोज डे ( Rose Day ) के दिन आप इस फिल्म को देखकर वैलेंटाइन वीक की एक खूबसूरत शुरुआत कर सकते है.

Dilwale Dulhania Le jaayenge ( 1995 )
रोमाटिक फिल्मों की बात हो और बॉलीवुड की मशहूर रोमांस वाली फिल्म ” दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ” का नाम नहीं आये ऐसा हो ही नहीं सकता. शाहरुख़ और काजोल की फिल्म ” DDLJ ” जिसमे एक अमीर बाप का बिगडेल बेटा राज जिसे इश्क हो जाता है एक आदर्शवादी पिता की संस्कारी बेटी सिमरन से. मगर हर लव स्टोरी की तरह इसकी राह भी आसन नही होती. अपने प्यार को पाने के लिए राज को सिमरन के गाँव जाकर सिमरन के परिवार और उसके पिता को मनाना पड़ता है. इस लव स्टोरी में अपने प्यार को पाने की लड़ाई है. बिछड़ने का गम है और बहुत ही मधुर गाने है.
Valentine Week के दूसरे दिन प्रपोज डे (Propose Day) पर आप अपने पार्टनर के साथ इस फिल्म को देख सकते है. आप अपने पार्टनर के साथ राज और सिमरन की लव जर्नी में शामिल हो सकते है.

Hum Tum ( 2004 )
इस वैलेंटाइन वीक के चोकलेट डे ( Choclate day ) के दिन अपने पार्टनर को चोकलेट गिफ्ट देने के साथ उसे सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की चोकलेटी फिल्म ” हम तुम ” दिखा सकते हो. मॉडर्न जमाने के कूल लड़का लड़की की चोकलेटी सी लव स्टोरी जिसे आप आपने पार्टनर के साथ देख सकते है. यह फिल्म सैफ अली खान की पहली सोलो हिट फिल्म थी. इसके हिट होने के पीछे इसकी अच्छी स्टोरी और उसमे दिखाया खूबसूरत सा प्यार था.
चाहे आप और आपके पार्टनर के बीच चाहे कितनी भी लड़ाई क्यों ना होती हो. मगर उनके कारण कभी रिश्ते में ऐसी दरार ना आये की वो कभी ठीक ही ना हो. जैसे इस फिल्म में करन और रहेया के बीच हमेशा तू तू मैं मैं चलता रहता है मगर खुदा को कुछ और ही मंजूर होता है और अंत में दोनों की यह आपसी बच्चो वाली लड़ाई उनके प्यार में बदल जाती है.

96 ( 2018 )
विजय सेतुपति और तृषा की फिल्म 96 को आप इस वैलेंटाइन वीक के टेडी डे के दिन देख सकते हो. राम और जानू जिन्हें स्कूल के दिनों में एक दूसरे से इश्क हुआ था और फिर ब्रेकअप. कई सालो बाद एक बार फिर उनका मिलना होता है और यादें ताजा हो जाती है. इन्हीं यादो के लेन देन के बीच बुनी यह फिल्म आपको इस वैलेंटाइन पर जरुर देखनी चाहिए. एक लाइट हार्टेड रोमांटिक फिल्म जिसमे विजय सेतुपति और तृषा की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलती है साथ ही इसका म्यूजिक आपको इनकी लव स्टोरी से जुड़ने को मजबूर कर देता है.

यह भी पढ़े – Indian Police Force Review
Yes Boss ( 1997 )
शाहरुख़ खान और जूही चावला की फिल्म ” यस बॉस ” को आप इस वैलेंटाइन वीक के प्रॉमिस डे ( Promise Day ) के दिन देख सकते हो. क्योकि भले ही राहुल बॉस नहीं है. वो एक एम्प्लोयी है. भले ही राहुल अमीर नहीं है. मगर उसके वादे सच्चे है. उसका प्यार सच्चा है. इसी कारण फिल्म के अंत में सीमा ( जूही चावला ) राहुल ( SRK ) के साथ जाना प्रेफर करती है बजाय के राहुल के बॉस सिद्धार्थ ( आदित्य पंचोली ) के साथ .
” यस बॉस “को निर्देशक अजीज मिर्जा ने बनाया है. उनकी लगभग सभी फिल्मे रोमांटिक फिल्मे ही है. जिसमे ” फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी “, ” चलते चलते “, ” किस्मत कनेक्शन ” मुख्य फिल्में है. उनकी सभी फिल्मे हलकी फुलकी रोमांटिक फिल्मे है. जिसमे हमें दो लोगो की प्यारी सी लव स्टोरी देखने को मिलती है. इसके बेहतरीन गाने साथ शाहरुख़ और जूही चावला की चुलबुली सी जोड़ी बहुत अच्छी लगती है.

Silsila ( 1981 )
जब अमिताभ बच्चन एंग्री यंग हीरो बनकर अपने एक्शन से गुंडों को मार गिरा रहे थे. तब यश चोपड़ा साहब ने अमित जी को एक्शन फिल्म नहीं बल्कि एक ब्यूटीफुल लव स्टोरी के लिए चुना. और अमिताभ बच्चन ने अमित मल्होत्रा का किरदार बखूबी निभाया. रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी इस फिल्म में बहुत खुबसूरत लगी. इतनी की इस फिल्म के बाद अमिताभ और रेखा के बीच प्यार की बातें चलने लगी.
खेर मामला जो भी हो मगर सिलसिला अपने संगीत, जावेद अख्तर की कविता ( Poetry ), यश चोपड़ा के विज़न और खूबसूरत पहाड़ो वाले दर्शयो के साथ एक बहुत ही अच्छी फिल्म है. जिसे आप अपने पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन वीक के छटवे दिन हग डे ( Hug Day ) पर देख सकते है और अपनी शाम को रोमांटिक बना सकते है.

Jab We Met ( 2007 )
जब वी मेट फिल्म के अंत में जब करीना और शाहिद एक दुसरे को किस ( Kiss ) करते है तो पूरी फिल्म में दिखाई दोनों की लव स्टोरी जर्नी का खूबसूरत निष्कर्ष निकलकर आता है. तो आप इस किस डे (Kiss Day) पर जब वी मेट जैसी बेहतरीन रोमांटिक फिल्म को देखकर आपके पार्टनर के प्रति प्यार को दोगना बढ़ा सकते है.
दरअसल जब वी मेट फिल्म में भी आदित्य और गीत के प्यार की जर्नी काफी हद तक इस लिस्ट में बताई गयी फिल्म ” हम तुम ” के करण और रहेया की प्यार की जर्नी की तरह ही है. दोनों में खूब लड़ाई होती है. दोनों सपने में भी एक दूसरे से प्यार के रिश्ते के बारे में नहीं सोच सकते थे. मगर फिर वही होता है जो खुदा को मंजूर होता है. और जब वी मेट फिल्म के अंत में करीना और शाहिद कपूर का kiss उनके प्यार को एक निष्कर्ष पर पहुंचा देता है.

Other Recommendation ( अन्य रेकोमेनडेशन )
तो दोस्तों इससे पहले की मैं इस वैलेंटाइन डे के दिन देखने के लिए मूवी बताऊ उससे पहले आपको इन फिल्मों के अलावा कुछ अन्य फिल्मे भी suggest कर देता हूँ जो आप इस वैलेंटाइन डे के समय देख सकते हो.
- Jab Harry Met Sejal ( 2017 )
- Veer Zaara ( 2004 )
- Kuch Kuch Hota Hai ( 1998 )
- Chandni ( 1989 )
- Ved ( 2022 )
Valentine Day Movie
बिफोर ट्रेलोग्य ( Before Trilogy ) तीन फिल्मो का संगम है. Before Sunrise ( 1995 ), Before Sunset ( 2004 ) और Before Midnight ( 2013 ).
इस वैलेंटाइन पर इस तीन फिल्मो की ट्राइलॉजी को देखने से बढ़िया और कुछ नही हो सकता . बिफोर ट्राइलॉजी की शुरुआत बिफोर सनराइज फिल्म से हुई. जो साल 1995 में आई. जब एक ट्रेन जर्नी के दौरान जेस्सी ( एथन हॉक ) की मुलाकात सेलिना ( जूली देल्प्य ) से होती है. दोनों के बीच बात शुरू होती है और शायद फिर कभी ख़तम होने का नाम नही लेती. क्योकि दोनों को एक दूसरे की बातें रुझाने लगती है. बात पसंद आने से लेकर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगते है.
इन फिल्मो में दो किरदार और उनका प्यार. उनकी बातें. उनकी जर्नी दिखाई गयी है. इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के साथ इन तीनो फिल्मों को देखकर अपना वैलेंटाइन डे और ख़ास बना सकते है.

तो दोस्तों ये थी वो फिल्मे जो मेरे अनुसार आप इस वैलेंटाइन डे के फेस्टिवल पर देख सकते है. बाकी अगर आप भी कोई फिल्म रेकोमेंड करना चाहे तो कमेंट करके हमें बता सकते है.
अंत में जाते जाते यही कहना चाहूँगा की जिसे आप पसंद करते हो उसे इस वैलेंटाइन अपने दिल की बात कह डालो. क्योकि अगर इस वैलेंटाइन भी पिछले साल वाले वैलेंटाइन की तरह खुद को रोककर अगले साल के वैलेंटाइन का इंतेजार करोगे तो बाबू बहुत देर हो जायेगी. और इसी बात पर मुझे मुनीर नियाजी की गजल के कुछ शब्द याद आ रहे है वो मैं नीचे लिख देता हूँ.
हमेशा देर कर देता हूं मैं ज़रूरी बात कहनी हो कोई वादा निभाना हो उसे आवाज़ देनी हो उसे वापस बुलाना हो हमेशा देर कर देता हूं मैं मदद करनी हो उसकी यार का ढांढस बंधाना हो बहुत देरीना रास्तों पर किसी से मिलने जाना हो हमेशा देर कर देता हूं मैं बदलते मौसमों की सैर में दिल को लगाना हो किसी को याद रखना हो किसी को भूल जाना हो हमेशा देर कर देता हूं मैं किसी को मौत से पहले किसी ग़म से बचाना हो हक़ीक़त और थी कुछ उस को जा के ये बताना हो हमेशा देर कर देता हूं मैं
मेरी दुआं है आपका यह वैलेंटाइन वाकई ख़ास हो. टाडा !!