Trial By Fire Review in Hindi – ये 5 खासियते जो इस सीरीज को बनाती है साल 2023 की बेहतरीन सीरीज.

Trial By Fire Review in Hindi : दोस्तों पिछले साल 2023 में नेट्फ्लिक्स पर दो बेहद गजब की भारतीय वेबसीरीज आई थी. जिनमे एक थी ” कोह्र्रा ” और दूसरी थी ” ट्रायल बाय फायर “. मगर मुझे आश्चर्य होता है की दोनों की सीरीज की कुछ ख़ास बात नहीं होती. क्योकि नेट्फ्लिक्स ने इनकी मार्केटिंग ठीक से की नहीं. शायद बहुत से लोगो को तो इन सीरीज के बारे में पता भी नहीं था. जिनमे मैं भी था. मगर जब इन दो नेट्फ्लिक्स सीरीज की तारीफ़ सुनी तब मैंने इन्हें देखा.

तो दोस्तों मैंने जब ” ट्रायल बाय फायर ” देखी. तो सीरीज ख़तम होने के बाद मैं कुछ देर के लिए शांत बैठ गया. क्योकि इस सीरीज के द्वारा दिल्ली में साल 1997 में हुए उपहार सिनेमा अगनी काण्ड के बारे में बताया है. उस आग की घटना में जो लोग मरे, उनसे जुड़े लोगो की कहानी और इन्साफ की कहानी इसमें दिखाई गयी है. इसमें काफी हद तक तक दिखाई गयी बातें सत्य है. इसी कारण यह सीरीज देखते वक़्त दुःख होता है की हमारे देश में किस तरह की लचर व्यवस्था है. लोग पैसे के बल पर जुर्म करके बच जाते है.

दोस्तों अभय देओल अभिनीत यह सीरीज एक मास्टर पीस है. इसी कारण मैं इस सीरीज के उन पांच बिन्दुओ की बात करूँगा जो इसे एक मास्टर पीस नेट्फ्लिक्स सीरीज बनाते है.

Trial By Fire Review in Hindi

ईमानदारी

Trial By Fire एक ईमानदार नेट्फ्लिक्स सीरीज है.इसमें किसी भी तरीके से कोई घटना या किसी तरह की कोई बात को बड़ा छड़ा कर नही दिखाया. यह वेबसीरीज एक बेहद गंभीर विषय पर है . साल 1997 में दिल्ली के “Uphaar” सिनेमाहाल में लगी आग की घटना और उसमे मरे लोगो से जुड़े लोगो की कहानी बतलाती है यह सीरीज.साथ ही भारत में लम्बे धीरे चलने वाले कोर्ट प्रक्रिया को भी इसमें बखूबी बिना किसी लाग लपेट के दिखाया है.

आज जब लोगो को मनोरंजन के नाम पर धुआं धार एक्शन , नाच गाना , logic से परे कहानिया बतलाई जा रही है. वही प्रशांत नीर जैसे बेहद उम्दा फिल्म्मकेर्स हमें उपहार काण्ड जैसे विषयों पर गंभीर सिनेमा परोस रहे है. सीरीज को देखकर लगता है जैसे फिल्म्मकेर्स का गोल यह नही था की इसे कितने लोग देखेंगे, कितनी तारीफ़ मिलेगी. उनका गोल था की यह कहानी कहनी है.

अभिनय

इस तरह का गंभीर सिनेमा ईमानदारी से की गयी मेहनत पर चलता है. और जब कलाकारों का इमानदार अभिनय भी हो तो इस तरह का सिनेमा अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच जाता है. और ऐसा ही हुआ है Trial By Fire सीरीज के साथ. इसमें सभी किरदारों का गजब का अभिनय है.

अभय देओल पिछले कुछ समय से सिनेमा से गायब थे. मगर उनका सिनेमा हमेशा से ही उम्दा रहा है और इस बार जब वो वापसी आये तो उन्होंने निराश नही किया. ” शेखर कृष्णामूर्ति ” के किरदार में अभय देओल ने बहुत ही गजब का अभिनय किया है. वेसे तो इसमें कोई नई बात नही है क्योकि अभय देओल अक्सर इस तरह की एक्टिंग स्किल्स से हमें सरप्राइज देते रहते है. मगर यहाँ जरुर कहना पड़ेगा. Abhay deol Just Nailed it.

Trial By Fire को देखते हुए मेरे दिमाग बार बार इस बात पर जोर डाल रहा था की मैंने राजश्री देशपांडे , जिन्होंने सीरीज में नीलम कृष्णामूर्ति का किरदार निभाया है, को पहले भी कहीं देखा है. और जब विकिपीडिया ( wikipedia ) किया तो पता चला की यह तो ” सेक्रेड गेम्स ” ( sacred games ) सीरीज में थी. तब भी उन्होंने जानदार अभिनय किया था और अब भी. बहुत ही उम्दा. सीरीज काफी हद तक उनके काँधे पर ठीकी है.

इन दो मुख्य कलाकारों के अलावा Trial By Fire जैसी जानदार सीरीज कई सारे जानदार और अभिनय के महारथियों से सजी है . जैसे आशीष विद्यार्थी ( Ashish Vidyarthi ) जिन्होंने सीरीज में नीरज सूरी का किरदार निभाया है. जो शांत सा और साधारण दिखने वाला आदमी है, मगर उसने भूतकाल में कई ऐसे काण्ड किये है जिसके लिए वो शर्मिंदा रहता है. मगर यह शर्मिंदगी सीरीज में चिला चिला कर नही दिखाई जाती, बल्कि आशीष साहब अपने बेहद कमाल के अभिनय से हमें अभिभूत करवा जाते है.

अनुपम खेर साहब कैप्टेन हरदीप के किरदार में है. रतना पाठक शाह mrs बेदी के किरदार में है.राजेश तैलंग OH MY GOd….मेरे पास शब्द ने ऐसे कलाकारों की तारीफ करने की. लग रहा जैसे ऊंट के मुंह में जीरा.

ओवरआल इस सीरीज का उम्दा होने में काफी हद तक इसके कलाकारों का बेहतरीन अभिनय है. मगर बेहतरीन अभिनय बेहतरीन स्टोरी, स्क्रीनप्ले के बिना संभव नही होता. क्योकि जब story लिखी जाती है तब उस स्टोरी में उसके किरदार लिखे जाते है . उनको किरदारों की जर्नी बतलाई जाती है. और आगे मैं बात करने वाला हूँ इस सीरीज की तीसरी धांसू चीज़ है और वो है “कहानी”.

कहानी/स्क्रीनप्ले

केविन लुपेर्चियो ( Kevin Luperchio ) और प्रशांत नीर ( Prashant nair ) ने Trial By Fire सीरीज को बनाया है और इसकी कहानी भी लिखी है. इस सीरीज की कहानी में किसी तरह का फालतू ड्रामा नही डाला गया.सिर्फ सच्चाई डाली गयी. कहानी उपहार काण्ड में मरे लोगो, उनके परिवार ,परिचितों पर पड़े प्रभाव, उपहार काण्ड और उस पर चले कानूनी कोर्ट केस ट्रायल पर प्रकाश डाला है. कहानी में भले ही किसी तरह का जबरदस्ती का मनोरंजन नही डाला गया मगर फिर भी एक बार इस सीरीज को आप देखने बैठ जाते है तो मुमकिन है की पूरी देखकर ही उठे.

ट्रायल बाय फायर सिर्फ कोर्ट ट्रायल की बात नही करती, यह लोगो की कहानी बतलाती है, यह सिर्फ विक्टिम्स की ज़िन्दगी नही बतलाती, यह उस काण्ड से जुड़े सभी अच्छे-बुरे लोगो की ज़िन्दगी पर पड़े प्रभाव को बतलाती है.

बैकग्राउंड म्यूजिक

म्यूजिक से यह मतलब नही की सीन्स में पीछे गाने बज रहे हो. यहाँ म्यूजिक से मतलब है ऐसा म्यूजिक जो सीरीज के वातावरण से मेल खाता है. जिस तरह Trial By Fire डार्क है उसी तरह उसका म्यूजिक उसे और डार्क बनाने में मदद करता है.

निर्देशन

निर्देशन फिल्म्माकिंग का वो पहलू है जिसमे किसी फिल्म या सीरीज के सारे आस्पेक्ट्स आते है. क्योकि फिल्म/सीरीज निर्देशक किसी एक पहलू पर ध्यान नही देते, बल्कि वो सारे पहलुओं पर ध्यान देते हुए निर्णय करते है की क्या रखना है , क्या नही रखना, कैसे रखना है, कैसे नही रखना. ट्रायल बाय फायर सीरीज के इतने उम्दा होने के पीछे का कारण यह इसका निर्देशन जो किया है प्रशांत नीर और केविन ने. कहानी 1997 से 2018 तक की जर्नी दिखाती है और बखूबी दिखाती है.

Trial By Series नेट्फ्लिक्स पर उपलब्ध है. और अगर अच्छा सिनेमा देखना है. अगर अच्छे सिनेमा की भूख रखते हो तो इस सीरीज को मैं जरुर देखने की गुजारिश करूँगा.

Trail By Fire Netflix सीरीज के निर्देशक की ही 2023 में रिलीज़ हुई सीरीज ” कोहरा ” को भी बहुत ज्यादा प्रशंसा मिल रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
स्लमडॉग मिलियनेयर वाले मशहूर एक्टर देव पटेल की टॉप 5 फिल्मे जो आपको जरुर देखनी चाहिए. नेट्फ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इन 10 धांसू फिल्मो और सीरीज को देख लो मजा आ जाएगा. ब्रह्म्युगम फिल्म की तरह ही जातक कथाओं पर आधारित 4 बेस्ट हॉरर फिल्में जो आपका दिमाग हिला देंगी. यह डायरेक्टर हॉलीवुड में सबसे कूल फ़िल्में बनाते है जानिए इनकी सबसे बेस्ट 5 फिल्में कौन सी है. बॉलीवुड की 7 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही मगर दर्शको के द्वारा खूब पसंद की गयी.