ज़िन्दगी वैसी नही होती जैसा हम सोचते है. अक्सर हम ज़िन्दगी को लेकर जो योजनाए ( plan ) बनाते है वो सफल या पूर्णतया सफल नही हो पाते. चाहे हम जितनी प्लानिंग कर ले मगर डेस्टिनी में जो होना है वो होकर रहेगा.और यही फिल्म Vaalvi का मुख्य बिंदु है.
वाल्वी इस साल रिलीज़ हुई मराठी भाषी फिल्म है. और सिर्फ फिल्म की भाषा मराठी होने के कारण इस फिल्म को नही देखना चाहते तो आप बहुत कुछ मिस कर जायेंगे.
मिस कर जायेंगे एक बेहतरीन कहानी. एक ऐसी कहानी जिसमे मर्डर है, थ्रिल है, डार्क कॉमेडी है और इंसान कितना डार्क हो सकता है वाला कांसेप्ट है.
मिस कर जायेंगे आप एक ऐसा स्क्रीनप्ले जिसमे लगातार कुछ ना कुछ घट रहा है. और आप की सोच के परे घट रहा है.
मिस कर जायेंगे स्वपनिल जोशी , शिवानी सुरवे और सुबोध भावे की बेहतरीन एक्टिंग .
वाल्वी फिल्म 01 घंटे 46 मिनट की फिल्म है. जो बजट में भी छोटी है और टाइम में भी. मगर यह छोटे पैकेट में बड़ा धमाका है. इस फिल्म के बारे में मुझे बिलकुल भी पता नही था. इस फिल्म का पता चला मुझे एक youtube चैनल ” Raunaq Mangotti ” पर आये विडियो के द्वारा . और जैसा की रौनक ने कहा की बिना कोई ट्रेलर देखे, बिना कोई wikipedia पर फिल्म के बारे में जाने आप सीधा इस फिल्म को देखने बैठ जाइए तो बेशक मैं भी यही कहूँगा. बस फिल्म देखना शुरू कर दीजिये और सोंप दीजिये खुद को इस फिल्म पर. आपको मजा आ जाएगा.
Vaalvi फिल्म के निर्देशक और लेखक है ” परेश मोक्षी ” . साथ ही ” मधुगंधा कुलकर्णी ” ने भी इस फिल्म को लिखने में साथ दिया है.
फिल्म की कहानी अच्छी है. थ्रिल्लिंग है. फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है.सिनेमेटोग्राफी अच्छी है. एक्टर्स की एक्टिंग जानदार है.
वाल्वी फिल्म को आप Zee5 ott प्लेटफार्म पर देख सकते है.